10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 अगस्त से पहले प्रवासी मजदूरों को बड़ा तोहफा देगी मोदी सरकार, LPG सिलेंडर के साथ चूल्हा फ्री, जानें कैसे?

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 की खासियत यह है कि इसके तहत लाभार्थियों को बिना किसी डिपॉजिट फीस के एलपीजी कनेक्शन मिलेगा.

Ujjwala Yojana 2.0 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 अगस्त से पहले मंगलवार यानी 10 अगस्त को देश के लाखों प्रवासी मजदूरों को बड़ा तोहफा प्रदान करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को उज्ज्वला योजना 2.0 की शुरुआत करेंगे. इसके लिए उत्तर प्रदेश के महोबा में आयोजित कार्यक्रम में लाभार्थियों को एलपीजी कनेक्शन सौंपकर योजना की शुरुआत की जाएगी.

क्या है योजना की खासियत?

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 की खासियत यह है कि इसके तहत लाभार्थियों को बिना किसी डिपॉजिट फीस के एलपीजी कनेक्शन मिलेगा. खबर यह भी है कि इस योजना के तहत एलपीजी कनेक्शन लेने वालों को पहला सिलेंडर मुफ्त भरा हुआ और हॉटप्लेट भी मुफ्त में मिलेगा. उज्जवला योजना 2.0 में नामांकन प्रोसेस के लिए न्यूनतम कागजी कार्रवाई की आवश्यकता होगी.

1 करोड़ नए लाभार्थियों को मिलेगा फायदा

बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार ने वित्त वर्ष 2021-22 के आम बजट में उज्ज्वला योजना 2.0 के तहत 1 करोड़ नए लाभार्थियों के लिए योजना का विस्तार करने की घोषणा की गई थी. बजट में कहा गया था कि 1 करोड़ से अधिक और लाभार्थियों को कवर करने के लिए उज्ज्वला योजना का विस्तार किया जाएगा. उज्ज्वला योजना 1.0 योजना के तहत बीपीएल परिवारों की 5 करोड़ महिला सदस्यों को एलपीजी कनेक्शन मुहैया कराने का लक्ष्य रखा गया था.

इसके बाद, योजना का विस्तार अप्रैल 2018 में सात और श्रेणियों (एससी/एसटी, पीएमएवाई, एएवाई, सबसे पिछड़ा वर्ग, चाय बागान, वनवासी, द्वीप समूह) से महिला लाभार्थियों को शामिल करने के लिए किया गया था. साथ ही, लक्ष्य को संशोधित कर 8 करोड़ एलपीजी कनेक्शन कर दिया गया था. यह लक्ष्य सात महीने पहले ही अगस्त 2019 में ही हासिल कर लिया गया. बाद में इस लक्ष्य को बढ़ाकर 8 करोड़ कर दिया गया.

प्रवासी मजदूरों को बिना किसी दस्तावेज को मिलेगा कनेक्शन

उज्ज्वला योजना 2.0 में प्रवासी मजदूरों को एलपीजी कनेक्शन के लिए राशन कार्ड या एड्रेस प्रूफ जमा करने की भी आवश्यकता नही होगी. लाभार्थियों को केवल पारिवारिक घोषणा और एड्रेस प्रूफ के लिए एक स्व-घोषणा ही काफी होगा. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने कहा है कि उज्ज्वला योजना 2.0 से प्रधानमंत्री के सभी को एलपीजी कनेक्शन देने के विजन को पूरा किया जाएगा.

Also Read: LPG Connection : रसोई गैस के कनेक्शन के साथ मुफ्त में मिलती है ये सुविधाएं

कैसे करें ऑनलाइन आवेदन

  • आपको सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.

  • pmujjwalayojana.com पर क्लिक करें.

  • होमपेज पर डाउनलोड फॉर्म पर जाकर क्लिक कर लें.

  • डाउनलोड फॉर्म पर क्लिक करने के बाद पीएम उज्जवला योजना का फॉर्म आ जाएगा.

  • अब फॉर्म में अपना नाम, ई-मेल आईडी, फोन नंबर और कैप्चा फिल करें.

  • अब ओटीपी जनरेट करने के लिए बटन पर क्लिक करें.

  • इसके बाद फॉर्म को डाउनलोड करें.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें