MNREGA Fraud: फीसदी के तौर पर करोड़ों रुपये कमाने वाले टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेट मोहम्मद शमी की बहन शबीना अंजुम और जीजा गजनवी मनरेगा मजदूरी करते हैं. मीडिया की रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि मनरेगा जॉब कार्ड के जरिए इन दोनों के खातों में तीन साल से दनादन पैसे आ रहे हैं. रिपोर्ट्स में यह भी बताया जा रहा है कि मोहम्मद शमी की बहन शबीना की सास गुले आइसा ग्राम प्रधान हैं. मीडिया में यह खबर आने के बाद उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में प्रशासनिक तौर पर खलबली मची हुई है.
सरकार धन के दुरुपयोग की रिपोर्ट
हिंदी की वेबसाइट नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, मनरेगा में घोटाले का यह मामला उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के जोया प्रखंड के पलोला गांव है. यहां पर बड़े पैमाने पर सरकार पैसे के दुरुपयोग का मामला सामने आया है.
मजदूरी के नाम पर शबीना को मिले 70 हजार रुपये
रिपोर्ट में लिखा गया है कि अमरोहा के पलोला गांव में मनरेगा स्कीम के तहत 657 जॉब कार्ड बने हुए हैं. इस सूची में मोहम्मद शमी की बहन शबीना का नाम 473वें नंबर पर शामिल किया गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि शबीना का मनरेगा स्कीम में 4 जनवरी, 2021 को पंजीकरण कराया गया था. तब शबीना के खाते में करीब 70,000 रुपये आए हैं. वहीं, गजनवी के खाते में करीब 66,000 रुपये आए हैं.
शबीना की ननद और ठेकेदार भी मनरेगा मजदूर
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि सरकारी पैसों के दुरुपयोग में शबीना की ननद और गजनवी की बहन नेहा का नाम भी आ रहा है. हालांकि, नेहा फिलहाल अपनी ससुराल में रहती हैं. उनके नाम पर भी मनरेगा जॉब कार्ड बना हुआ है. सबसे बड़ी बात यह है कि मनरेगा इस सूची में पलोला गांव के एक ठेकेदार जुल्फिकार का नाम भी शामिल है.
शमी के मामा के नाम पर जॉब कार्ड
जी न्यूज उत्तर प्रदेश की एक रिपोर्ट के अनुसार, मोहम्मद शमी की बहन शबीना का एक बेटा मेडिकल की पढ़ाई कर रहा है और उसका भी जॉब कार्ड बना हुआ है. मोहम्मद शमी के मामा मुगिर का भी जॉब कार्ड बना हुआ है और उनके खाते में भी मजदूरी का पैसा आ रहा है.
इसे भी पढ़ें: मुगलकाल में ‘जजिया’ के अलावा देने पड़ते थे और भी कई प्रकार के टैक्स, क्या जानते हैं आप?
दोषियों से होगी पैसों की वसूली, होगी कार्रवाई: जिलाधिकारी
जी न्यूज उत्तर प्रदेश की रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले अमरोहा के जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने पूरे मामले की जांच कराने की बात कही है. उन्होंने कहा कि सरकारी रकम के दुरुपयोग के मामले में जो भी दोषी हैं, उनसे पैसों की वसूली भी की जाएगी और उनके खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें: मिलिए दुनिया में सबसे अधिक कमाई करने वाले भिखारी से, संपत्ति जानकर उड़ जाएगी रातों की नींद
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.