20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुनिया भर में तहलका मचा रही चांदी, सोने का बज रहा डंका! जानें कितने डॉलर बढ़ा भाव

MCX Gold-Silver Price: सोना 4,500 डॉलर और चांदी 75 डॉलर प्रति औंस के करीब पहुंच गई है. जहां डॉलर की कमजोरी और अमेरिकी नीतियों ने कीमती धातुओं में जबरदस्त तेजी ला दी है.

MCX Gold-Silver Price: सोना और चांदी ने इस साल दुनिया भर में अपना जलवा दिखाया है. शुक्रवार को सोने की कीमत 4,500 डॉलर प्रति औंस के करीब पहुंच गई है, जबकि चांदी ने रिकॉर्ड 75 डॉलर प्रति औंस का स्तर छू लिया है. निवेशक और ट्रेडर दोनों इनकी तेजी से बढ़ती कीमतों से हैरान हैं. साल के अंत में बाजार में लेन-देन कम होता है, ऐसे समय में थोड़ी भी हलचल इन धातुओं की कीमतों को तेजी से ऊपर ले जा देती है.

डॉलर की कमजोरी और अमेरिका की नीतियां

अमेरिका में अगले साल ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें सोने और चांदी की कीमतों को बढ़ावा दे रही हैं. जब ब्याज दरें कम होती हैं, तो सोना जैसे नॉन-इंटरेस्ट एसेट ज्यादा आकर्षक हो जाते हैं. साथ ही डॉलर की कमजोरी भी निवेशकों को इन धातुओं की ओर खींच रही है. इसी कारण सोना और चांदी ने रिकॉर्ड ऊंचाई छू ली है.

चांदी की चमक क्यों अलग है?

चांदी की कीमतों में इस साल खास तेजी देखने को मिली है. इंडस्ट्रियल मांग, खासकर इलेक्ट्रॉनिक्स और ग्रीन एनर्जी सेक्टर में लगातार बढ़ रही है. इसके अलावा, अमेरिका ने चांदी को एक अहम खनिज की लिस्ट में शामिल किया है. सप्लाई कम और मांग ज्यादा होने के कारण चांदी ने सोने से भी ज्यादा तेजी दिखाई है.

प्लैटिनम और पैलेडियम भी चर्चा में

प्लैटिनम और पैलेडियम, जो ऑटोमोबाइल में इस्तेमाल होते हैं. ये दोनों भी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं. सप्लाई की कमी, ट्रेड टैरिफ की अनिश्चितता और निवेशकों का सोने से इन धातुओं की ओर रुख करना इसकी बड़ी वजह है.

आगे क्या देखने को मिलेगा?

विशेषज्ञ मानते हैं कि आने वाले महीनों में सोना 5,000 डॉलर और चांदी 90 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच सकती है. कम ब्याज दरें, ग्लोबल तनाव और सुरक्षित निवेश की चाह इन धातुओं को मजबूत बनाए रखेगी.

ये भी पढ़ें: क्रिसमस गया लेकिन गोल्ड-सिल्वर की चमक नहीं घटी, कीमतें अब भी आसमान के पास

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Soumya Shahdeo
Soumya Shahdeo
सौम्या शाहदेव ने बैचलर ऑफ़ आर्ट्स इन इंग्लिश लिटरेचर में ग्रेजुएशन किया है और वह इस समय प्रभात खबर डिजिटल के बिजनेस सेक्शन में कॉन्टेंट राइटर के रूप में काम कर रही हैं. वह ज़्यादातर पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें लिखती हैं, जैसे बचत, निवेश, बैंकिंग, लोन और आम लोगों से जुड़े पैसे के फैसलों के बारे में. इसके अलावा, वह बुक रिव्यू भी करती हैं और नई किताबों व लेखकों को पढ़ना-समझना पसंद करती हैं. खाली समय में उन्हें नोवेल्स पढ़ना और ऐसी कहानियाँ पसंद हैं जो लोगों को आगे बढ़ने की प्रेरणा देती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel