Aaj Ka Sona Chandi Bhav 26 December 2025: क्रिसमस के बाद भी सोने और चांदी की कीमतों में लगातार हलचल देखने को मिल रही है. 25 दिसंबर 2025 को जहां गोल्ड और सिल्वर ने तेज उछाल दिखाया था, वहीं 26 दिसंबर को यह तेजी बरकरार रही लेकिन रफ्तार थोड़ी धीमी हो गई है. बीते चार दिनों से सोने में लगातार मजबूती बनी हुई है और दिसंबर के आखिरी हफ्ते में निवेशकों की नजर पूरी तरह बुलियन मार्केट पर टिकी हुई है.
26 दिसंबर को गोल्ड महंगा हुआ या सस्ता?
26 दिसंबर 2025 को भारत में 24 कैरेट सोना 13,926 रुपये प्रति ग्राम पर पहुंच गया है, जो 25 दिसंबर के 13,925 रुपये के मुकाबले 1 रुपये महंगा है. 22 कैरेट गोल्ड भी 12,766 रुपये प्रति ग्राम हो गया है, जबकि एक दिन पहले इसका भाव 12,765 रुपये था. 18 कैरेट सोने की कीमत 10,445 रुपये प्रति ग्राम रही है, जो कल के मुकाबले 1 रुपये ज्यादा है. अगर बड़े वजन की बात करें तो 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड 1,39,260 रुपये और 100 ग्राम 13,92,600 रुपये पर पहुंच गया है. दिसंबर की शुरुआत से अब तक 24 कैरेट सोने में करीब 6.73% की बढ़त दर्ज की गई है, और 26 दिसंबर को ही इस महीने का सबसे ऊंचा स्तर देखने को मिला है.
चांदी की चाल कैसी रही आज?
चांदी की बात करें तो 26 दिसंबर को इसमें भी हल्की तेजी बनी रही है. आज चांदी 234.10 रुपये प्रति ग्राम और 2,34,100 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है. 25 दिसंबर को जहां चांदी 2,34,000 रुपये प्रति किलो थी, वहीं आज इसमें 100 रुपये की बढ़त देखने को मिली है. इस महीने चांदी ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है. 1 दिसंबर को चांदी 1,88,000 रुपये प्रति किलो थी और अब 26 दिसंबर तक इसमें करीब 24.52% की तेजी आ चुकी है.
25 और 26 दिसंबर में क्या बदला?
25 दिसंबर को गोल्ड में तेज उछाल देखा गया था, जबकि 26 दिसंबर को बढ़त मामूली रही है. यानी बाजार अभी मजबूत है, लेकिन कीमतें अब धीरे-धीरे स्थिर होने की ओर बढ़ रही हैं. एक्सपर्ट्स का मानना है कि ग्लोबल अनिश्चितताओं और सुरक्षित निवेश की मांग के चलते आने वाले समय में भी गोल्ड और सिल्वर पर नजर बनाए रखना जरूरी होगा.
ये भी पढ़ें: आज पेट्रोल पंप जाने से पहले पढ़ लें यह खबर, दिल्ली से पटना तक क्या हैं ईंधन के ताजा भाव
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

