18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Lower Berth In Train: लोअर बर्थ की टेंशन खत्म! रेलवे ने बनाया खास कोटा, जानें किसे मिलेगा फायदा

Lower Berth In Train: भारतीय रेलवे ने वरिष्ठ नागरिकों, 45+ महिलाओं, गर्भवती यात्रियों और दिव्यांग जनों के लिए लोअर बर्थ आवंटन को और आसान बना दिया है. अब स्लीपर, 3AC और 2AC में विशेष कोटा तय किया गया है. खाली लोअर बर्थ होने पर इन्हें प्राथमिकता भी दी जाएगी.

Lower Berth In Train: भारतीय रेलवे लगातार यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए नए कदम उठा रहा है. इसी कड़ी में रेलवे ने वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं और दिव्यांग जनों को यात्रा के दौरान अधिक आराम और सुरक्षा प्रदान करने के लिए लोअर बर्थ आवंटन से जुड़ी महत्वपूर्ण व्यवस्थाओं को और मजबूत किया है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे इन श्रेणियों के यात्रियों को प्राथमिकता देने के लिए कई विशेष प्रावधान लागू कर चुका है.

वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं और गर्भवती यात्रियों को स्वतः मिलता है लोअर बर्थ

भारतीय रेलवे की नई व्यवस्था के तहत वरिष्ठ नागरिकों, 45 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं और गर्भवती महिलाओं को टिकट बुक करते समय बिना विशेष विकल्प चुने भी लोअर बर्थ अपने-आप अलॉट हो जाती है, बशर्ते बर्थ उपलब्ध हों. इसके लिए विभिन्न कोचों में अलग-अलग लोअर बर्थ कोटा तय किया गया है.

  • स्लीपर कोच: 6 से 7 लोअर बर्थ
  • 3AC कोच: 4 से 5 लोअर बर्थ
  • 2AC कोच: 3 से 4 लोअर बर्थ

यह कोटा ट्रेन में मौजूद कोचों की संख्या के अनुसार लागू किया जाता है, जिससे अधिक से अधिक जरूरतमंद यात्रियों को लाभ मिल सके.

दिव्यांग यात्रियों के लिए विशेष आरक्षण कोटा

दिव्यांग जनों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने सभी मेल/एक्सप्रेस, राजधानी और शताब्दी जैसी प्रीमियम ट्रेनों में भी विशेष आरक्षण कोटा उपलब्ध कराया है. यह सुविधा यात्रियों द्वारा दिव्यांगता पर मिलने वाली रियायतें ली जाएं या नहीं—दोनों ही स्थितियों में लागू रहती है. इस कोटा में शामिल है.

  • स्लीपर क्लास: 4 बर्थ (जिसमें 2 लोअर बर्थ)
  • 3AC/3E: 4 बर्थ (2 लोअर बर्थ सहित)
  • 2S/CC: 4 सीटें

खाली लोअर बर्थ होने पर मिलता है प्राथमिकता

यात्रा के दौरान यदि किसी कोच में लोअर बर्थ खाली रह जाए, तो रेलवे इन बर्थ को प्राथमिकता के आधार पर वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांग व्यक्तियों और गर्भवती महिलाओं को उपलब्ध कराता है. इससे उन्हें यात्रा में अतिरिक्त सुविधा और आराम मिलता है.

Also Read : Palak Price in America: अमेरिका में कितना है पालक का भाव? कीमत जानकर रह जाएंगे दंग

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Abhishek Pandey
Abhishek Pandey
अभिषेक पाण्डेय ने दादा माखनलाल के बगिया माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से अपनी पढ़ाई पूरी की है. वर्तमान में वे ‘प्रभात खबर’ में बिजनेस कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हैं. अभिषेक इंडस्ट्री न्यूज के साथ-साथ पर्सनल फाइनेंस, सक्सेस स्टोरी, MSME, एग्रीकल्चर और सरकारी योजनाओं पर नियमित रूप से लिखते हैं. डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में वे पिछले दो वर्षों से सक्रिय हैं. मूल रूप से छपरा के रहने वाले अभिषेक की स्कूली और उच्च शिक्षा छपरा में हुई है. लेखन के अलावा उन्हें कुकिंग, संगीत, साहित्य, फिल्में देखना और घूमना बेहद पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel