32.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

LIC Pension scheme : LIC की इस स्कीम में आप 80 साल की उम्र में भी इन्वेस्टमेंट के साथ ही पा सकते हैं पेंशन, मिलता है बेहतर रिटर्न

LIC jeewan shanti yojana/LIC Pension scheme : अगर आप नौकरी-पेशा, छोटे कारोबारी, किसान या फिर असंगठित क्षेत्र के कामगार हैं, लेकिन रिटायरमेंट की उम्र के बाद जीवन को बेहतर ढंग से गुजारने का प्लान है, तो जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी में ऐसे लोगों के लिए एक बेहतर प्लान है एलआईसी जीवन शांति योजना. यह प्लान इनकम टैक्स से छूट दिलाने के साथ ही बेहतर रिटर्न भी देता है. आइए, जानते हैं कि इस प्लान का क्या लाभ है और इसे कैसे हासिल किया जा सकता है.

LIC jeewan shanti yojana : अगर आप नौकरी-पेशा, छोटे कारोबारी, किसान या फिर असंगठित क्षेत्र के कामगार हैं, लेकिन रिटायरमेंट की उम्र के बाद जीवन को बेहतर ढंग से गुजारने का प्लान है, तो जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी में ऐसे लोगों के लिए एक बेहतर प्लान है एलआईसी जीवन शांति योजना. यह प्लान इनकम टैक्स से छूट दिलाने के साथ ही बेहतर रिटर्न भी देता है. आइए, जानते हैं कि इस प्लान का क्या लाभ है और इसे कैसे हासिल किया जा सकता है.

क्या है प्लान?

एलआईसी जीवन शांति योजना एक सिंगल प्रीमियम योजना है, जिसमें रिटर्न के दोहरे विकल्प होते हैं. ये दोनों विकल्प तत्काल या भविष्य के पेंशन हो सकते हैं. यह एक तरह की पेंशन योजना हैं, जिससे कई प्रकार के लाभ उठाए जा सके हैं. यह पूरी तरह से नॉन लिंक्ड और नॉन पार्टिसिपेटिंग प्लान है. इस योजना की मदद से लोगों को कई तरह से फायदा मिल सकता है.

क्या हैं योजना के दो विकल्प?

इस योजना में निवेशकों को पेंशन या लाभ पाने के दो विकल्प दिए जाते हैं. इसमें तत्काल और स्थगित योजनाएं हैं. इन दोनों योजनाओं में चुनने के लिए कई सारे विकल्प हैं. नौ तत्काल सालाना विकल्पों में से दो प्लान ऐसे हैं, जिनमें जीवन बीमा का भी विकल्प है. भविष्य पेंशन प्लान खरीदने के लिए दो विकल्प हैं. दोनों जीवन जोखिम को कवर करते हैं. तत्काल वार्षिकी प्लान में रिटर्न का तुरंत लाभ उठाया जा सकता है, जबकि स्थगित वार्षिकी प्लान में उस समय का चयन किया जा सकता है, जब रिटर्न पाने की चाहत हो.

तत्काल पेंशन योजना के ये हैं विकल्प

विकल्प ए : यह एक तत्काल पेंशन प्लान है. इसमें पॉलिसीधारक को तुरंत रिटर्न मिलता है और वह जीवनभर रिटर्न पा सकता है. इसमें मंथली, क्वार्टरली, सालाना या दो साल पर रिटर्न पाया जा सकता है. पॉलिसीधारक के निधन के बाद पेंशन बंद हो जाती है.

विकल्प बी : योजना के इस विकल्प के अनुसार, पांच साल के टर्म के लिए गारंटीड भुगतान है. चूंकि यह तत्काल पेंशन योजना है, इसलिए इसमें तुरंत भुगतान शुरू हो जाता है. अगर निर्धारित पांच साल के दौरान पॉलिसीधारक का निधन हो जाता है, उसके परिजनों को गारंटी वाली राशि मिल जाती है.

विकल्प सी : योजना के इस विकल्प में पॉलिसीधारक को 10 साल की अवधि तक गारंटीड रिटर्न मिलता है. अगर इस दौरान पॉलिसीधारक के साथ कोई हादसा हो जाता है, तो उसके परिजनों को पेंशन की राशि मिलती है.

विकल्प डी : यह विकल्प 15 साल की गारंटीड अवधि के साथ तत्काल पेंशन विकल्प है. इस अवधि के बाद अगर पॉलिसीधारक जिंदा रहा है, तब भी वह पूरे जीवन भर पेंशन पाने का हकदार बना रहता है.

विकल्प ई : इस विकल्प में पॉलिसीधारक को 20 साल की अवधि तक पेंशन मिलती है. इस दौरान अगर पॉलिसीधारक की मौत हो जाती है, तो उसके नॉमिनी को निर्धारित अवधि तक पेंशन की राशि मिलती रहेगी.

विकल्प एफ : यह विकल्प तत्काल पेंशन योजनाओं में से एक है और इसमें पॉलिसीधारक को मृत्यु के बाद मिलने वाला लाभ उसके परिजनों को मिल सकता है. ऐसी स्थिति में नॉमिनी को बीमा राशि के साथ लागू होने वाला रिटर्न भी मिलेगा.

विकल्प जी : योजना के इस विकल्प में पेंशन में हर साल 3 फीसदी की वृद्धि होती रहती है.

विकल्प एच : यह संयुक्त पेंशन योजना है और पॉलिसीधारक की मौत के समय अन्य व्यक्ति को जीवित रहने तक पेंशन राशि का 50 फीसदी मिलता है.

विकल्प आई : यह भी एक संयुक्त पेंशन योजना है. इस विकल्प के तहत किसी एक पॉलिसीधारक को कुछ होता है, तो दूसरे व्यक्ति को इस योजना का 100 फीसदी लाभ मिलता है.

विकल्प जे : यह विकल्प भी संयुक्त पेंशन योजना है और इसमें एक पॉलिसीधारक को कुछ होने की स्थिति में दूसरे को सालाना आधार पर इस योजना का 100 फीसदी लाभ मिल सकता है. पॉलिसीधारक की मौत होने के समय भी उसे कवर मिलता है. वह राशि जो वह प्राप्त कने का हकदार है, बीमा राशि के साथ रिटर्न के तौर पर मिल जाती है.

स्थगित पेंशन के विकल्प

स्थगित पेंशन योजना के दो विकल्प है, जिसमें एक निश्चित अवधि के बाद लाभ प्राप्त किया जा सकता है. इसके पहले विकल्प में केवल एक ही व्यक्ति का जीवन शामिल है. इसमें निर्धारित अवधि से पहले पॉलिसीधारक की मौत के समय लाभार्थी को मृत्यु लाभ मिल जाता है. वहीं दूसरे विकल्प में पेंशन की गणना सालाना रिटर्न के आधार पर की जाती है. पॉलिसीधारक की मौत के मामले में लाभार्थी को मृत्यु का लाभ तो मिलता है, लेकिन पेंशन तुरंत बंद हो जाती है.

कौन-कौन खरीद सकता है प्लान

इस योजना के तहत भारत का कोई भी नागरिक एलआईसी जीवन शांति योजना के प्लान को खरीद सकता है. इस योजना के तहत 30 साल से लेकर 79 साल का आदमी भी प्लान खरीद सकता है. हालांकि, इस योजना के विकल्प एफ के लिए 100 साल का आदमी भी इसके प्लान को खरीद सकता है.

क्या है निवेश की रकम?

एलआईसी जीवन शांति योजना के तहत निवेश की न्यूनतम राशि 1.5 लाख रुपये निर्धारित की गयी है और इसके लिए कोई ऊपरी सीमा निर्धारित नहीं है. इसमें प्रीमियम की राशि एकमुश्त भी जमा की जा सकती है.

Also Read: महिलाओं के लिए है LIC का यह विशेष प्लॉन, Aadhaar card के बिना नहीं उठा सकते इसका लाभ

Posted By : Vishwat Sen

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें