Lenskart IPO: देश की जानी-मानी आईवियर रिटेल कंपनी Lenskart का IPO निवेशकों के बीच खूब लोकप्रिय हो रहा है. सार्वजनिक बोली के दूसरे दिन यानी 3 नवंबर को भी इस इश्यू में जोरदार रुचि देखने को मिली है. 7,278 करोड़ रुपये के इस पब्लिक इश्यू को अब तक लगभग 1.5 गुना (146%) सब्सक्राइब किया जा चुका है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के अनुसार, कंपनी को अब तक 14.6 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिली हैं, जबकि ऑफर साइज सिर्फ 9.98 करोड़ शेयरों का था. रिटेल निवेशकों ने सबसे ज्यादा दिलचस्पी दिखाई है, उनका हिस्सा 2.2 गुना (224%) पूरा भर चुका है. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) ने अपने हिस्से को 1.4 गुना (142%) तक सब्सक्राइब किया है, जबकि नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs) ने भी अपना हिस्सा पूरी तरह भर दिया है.
कितना निवेश करना होगा?
लेंसकार्ट का IPO 382 रुपये से 402 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड पर खुला है. निवेशक 37 शेयरों के एक लॉट से बोली लगा सकते हैं, जिसके लिए लगभग 14,874 रुपये की जरूरत होगी. कंपनी का वैल्यूएशन करीब 70,000 करोड़ रुपये आंका गया है. शेयरों की लिस्टिंग 10 नवंबर को होगी, जबकि अलॉटमेंट 5 नवंबर को तय की गई है.
ALSO READ: Gold Silver Rates Today: कीमतों में आई गिरावट, सोने-चांदी की चमक हुई फीकी
क्या ग्रे मार्केट में भी चल रहा है धमाल?
ग्रे मार्केट में लेंसकार्ट के शेयर 14 से 21 प्रतिशत प्रीमियम पर ट्रेड हो रहे हैं. हालांकि, यह पहले दिन के मुकाबले थोड़ा कम है, लेकिन फिर भी निवेशकों का भरोसा बरकरार है.
क्या आपको निवेश करना चाहिए?
विशेषज्ञों का मानना है कि लेंसकार्ट के पास मजबूत ब्रांड वैल्यू, ओमनी-चैनल नेटवर्क और अंतरराष्ट्रीय विस्तार जैसी बड़ी खूबियां हैं. हालांकि, कंपनी का P/E रेशियो 230 होने के कारण वैल्यूएशन थोड़ा महंगा माना जा रहा है. कुछ मार्केट एनालिस्ट इसे “लॉन्ग टर्म प्ले” बता रहे हैं, यानी जो निवेशक लंबे समय तक टिके रहना चाहते हैं, उनके लिए यह मौका दिलचस्प हो सकता है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

