16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Lenskart IPO हुआ सुपरहिट, मगर क्या घटता GMP देगा झटका?

Lenskart IPO: भारत की जानी-मानी आईवियर कंपनी Lenskart का IPO इस समय शेयर बाजार की सबसे बड़ी चर्चाओं में है. पहले ही दिन फुल सब्सक्राइब होने के बाद दूसरे दिन भी निवेशकों की भीड़ टूट पड़ी है. 7,278 करोड़ रुपये के इस इश्यू को मिल रहा जोश देखकर मार्केट एक्सपर्ट भी हैरान हैं. ग्रे मार्केट में भी इसके शेयर प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं. लेकिन सवाल यही है की क्या यह IPO वाकई उतना दमदार है जितना इसका शोर है? क्या ऊंचे वैल्यूएशन के बावजूद इसमें निवेश करना सही फैसला होगा या यह सिर्फ एक और चर्चा बनकर रह जाएगा?

Lenskart IPO: देश की जानी-मानी आईवियर रिटेल कंपनी Lenskart का IPO निवेशकों के बीच खूब लोकप्रिय हो रहा है. सार्वजनिक बोली के दूसरे दिन यानी 3 नवंबर को भी इस इश्यू में जोरदार रुचि देखने को मिली है. 7,278 करोड़ रुपये के इस पब्लिक इश्यू को अब तक लगभग 1.5 गुना (146%) सब्सक्राइब किया जा चुका है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के अनुसार, कंपनी को अब तक 14.6 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिली हैं, जबकि ऑफर साइज सिर्फ 9.98 करोड़ शेयरों का था. रिटेल निवेशकों ने सबसे ज्यादा दिलचस्पी दिखाई है, उनका हिस्सा 2.2 गुना (224%) पूरा भर चुका है. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) ने अपने हिस्से को 1.4 गुना (142%) तक सब्सक्राइब किया है, जबकि नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs) ने भी अपना हिस्सा पूरी तरह भर दिया है.

कितना निवेश करना होगा?


लेंसकार्ट का IPO 382 रुपये से 402 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड पर खुला है. निवेशक 37 शेयरों के एक लॉट से बोली लगा सकते हैं, जिसके लिए लगभग 14,874 रुपये की जरूरत होगी. कंपनी का वैल्यूएशन करीब 70,000 करोड़ रुपये आंका गया है. शेयरों की लिस्टिंग 10 नवंबर को होगी, जबकि अलॉटमेंट 5 नवंबर को तय की गई है.

ALSO READ: Gold Silver Rates Today: कीमतों में आई गिरावट, सोने-चांदी की चमक हुई फीकी

क्या ग्रे मार्केट में भी चल रहा है धमाल?


ग्रे मार्केट में लेंसकार्ट के शेयर 14 से 21 प्रतिशत प्रीमियम पर ट्रेड हो रहे हैं. हालांकि, यह पहले दिन के मुकाबले थोड़ा कम है, लेकिन फिर भी निवेशकों का भरोसा बरकरार है.

क्या आपको निवेश करना चाहिए?


विशेषज्ञों का मानना है कि लेंसकार्ट के पास मजबूत ब्रांड वैल्यू, ओमनी-चैनल नेटवर्क और अंतरराष्ट्रीय विस्तार जैसी बड़ी खूबियां हैं. हालांकि, कंपनी का P/E रेशियो 230 होने के कारण वैल्यूएशन थोड़ा महंगा माना जा रहा है. कुछ मार्केट एनालिस्ट इसे “लॉन्ग टर्म प्ले” बता रहे हैं, यानी जो निवेशक लंबे समय तक टिके रहना चाहते हैं, उनके लिए यह मौका दिलचस्प हो सकता है.

ALSO READ: Vande Bharat Sleeper: पटरी पर आने से पहले ही थम गई रफ्तार, वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की लॉन्चिंग पर लगा ब्रेक!

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Soumya Shahdeo
Soumya Shahdeo
सौम्या शाहदेव ने बैचलर ऑफ़ आर्ट्स इन इंग्लिश लिटरेचर में ग्रेजुएट किया है और वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिज़नेस सेक्शन में कॉन्टेंट राइटर के रूप में कार्यरत हैं. इसके अलावा, वह एक बुक रिव्यूअर भी हैं और नई बुक्स व ऑथर्स को एक्सप्लोर करना पसंद करती हैं. खाली समय में उन्हें नोवेल्स पढ़ना और ऐसी कहानियों से जुड़ना अच्छा लगता है जो लोगों को प्रेरित करती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel