IPO: आईपीओ (आरंभिक सार्वजनिक निर्गम) के जरिए कंपनियों के शेयरों में पैसा लगाने वाले निवेशकों के लिए खुशखबरी है. शेयर बाजार में करीब 1700 करोड़ रुपये का एक नया आईपीओ आने जा रहा है. खबर है कि चेन्नई की दिग्गज आभूषण कंपनी ललिता ज्वेलरी मार्ट लिमिटेड ने आईपीओ लाने के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास अपना प्रारंभिक दस्तावेज ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचडी) दाखिल कर दिया है. कंपनी आईपीओ के जरिए कुल 1,700 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है.
आईपीओ में फ्रेश इश्यू और ओएफएस शामिल
- डीआरएचपी के अनुसार, इस सार्वजनिक निर्गम में दो भाग होंगे.
- 1,200 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्यू होंगे.
- 500 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की बिक्री की पेशकश (ओएफएस) होंगे, जो प्रमोटर एम किरण कुमार जैन द्वारा की जाएगी.
- इश्यू में कर्मचारियों के लिए एक हिस्सा आरक्षित किया है और उन्हें मूल्य पर विशेष छूट भी दी जाएगी.
फंड का इस्तेमाल कहां होगा?
- नए शेयरों की बिक्री से प्राप्त होने वाली 1,014.50 करोड़ रुपये की राशि का इस्तेमाल कंपनी अपने व्यवसाय के विस्तार में करेगी.
- बाकी बचे पैसों को कंपनी के सामान्य कॉर्पोरेट कार्यों में खर्च करेगी.
कंपनी का परिचय और विस्तार
ललिता ज्वेलरी मार्ट लिमिटेड की शुरुआत वर्ष 1985 में चेन्नई के प्रसिद्ध टी नगर क्षेत्र से हुई थी. आज यह कंपनी दक्षिण भारत के प्रमुख राज्यों में अपने मजबूत नेटवर्क के लिए जानी जाती है. 31 दिसंबर, 2024 तक कंपनी के पास 56 स्टोर थे.
कंपनी के स्टोर
- 22 आंध्र प्रदेश
- 20 तमिलनाडु
- 7 कर्नाटक
- 6 तेलंगाना
- 1 पुडुचेरी
कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन
कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 के पहले नौ महीनों (अप्रैल-दिसंबर) में शानदार प्रदर्शन किया है.
- कंपनी कुल परिचालन राजस्व: 12,594.67 करोड़ रुपये
- शुद्ध लाभ: 262.33 करोड़ रुपये
यह आंकड़े ललिता ज्वेलरी को भारतीय आभूषण बाजार में एक मजबूत और लाभदायक खिलाड़ी के रूप में स्थापित करते हैं.
इसे भी पढ़ें: ड्रैगन की दादागिरी पड़ गई कमजोर, ट्रंप के टैरिफ से घट गया निर्यात
प्रमुख सलाहकार और सूचीकरण
इस आईपीओ के लिए आनंद राठी एडवाइजर्स लिमिटेड और इक्विरस कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड को बुक रनिंग लीड मैनेजर्स (बीआरएलएम) के रूप में नियुक्त किया गया है. कंपनी के शेयरों को बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध किए जाने का प्रस्ताव है.
इसे भी पढ़ें: भारत पहुंचा दुनिया का सबसे बड़ा कंटेनर जहाज, जल सलामी से हुआ भव्य स्वागत
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.