Karma Puja Bank Holiday: झारखंड में करमा पूजा 3 सितंबर, 2025 को पूरे धूमधाम से मनाई जाएगी. इसकी तैयारियां जोरों पर है. लेकिन, ध्यान रखने वाली और सबसे जरूरी बात यह है कि करमा पूजा के मौके पर झारखंड के सरकारी और प्राइवेट बैंक खुले रहेंगे या नहीं? कहीं ऐसा न हो कि आप करमा पूजा के दिन पैसों की निकासी या बैंक से संबंधित कोई और काम करने के लिए अपनी बैंक शाखा जाएं और आपको खाली हाथ लौटना पड़े. इसलिए, खाली हाथ लौटने से बेहतर बैंक अवकाश की लिस्ट को देख लेना जरूरी है. आइए, जानते हैं कि झारखंड में करमा पूजा के दिन बैंक में अवकाश रहेगा या नहीं?
झारखंड में करमा पूजा और बैंकिंग सेवाएं
झारखंड में करमा पूजा 3 सितंबर 2025 (बुधवार) को पूरे धूमधाम से मनाई जाएगी. यह आदिवासी संस्कृति का प्रमुख त्योहार है, जिसे खासतौर पर झारखंड और आसपास के राज्यों में परंपरागत तरीके से मनाया जाता है. ऐसे में लोगों के मन में सवाल यह उठता है कि इस दिन बैंक खुले रहेंगे या नहीं. क्योंकि, कई बार त्योहार के मौके पर बैंक बंद रहते हैं और अचानक लेन-देन या नकदी निकासी जैसे कामों में दिक्कत हो जाती है.
सितंबर 2025 में बैंक छुट्टियां
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) हर साल बैंक हॉलिडे कैलेंडर जारी करता है, जिसमें त्योहार और विशेष अवसरों के आधार पर छुट्टियों की सूची होती है. सितंबर 2025 में कई बड़े त्योहार मनाएं जाते हैं, जिनके चलते अलग-अलग राज्यों में बैंकिंग सेवाओं पर असर पड़ेगा. इनमें करमा पूजा, ओणम, ईद-ए-मिलाद, इंद्रजात्रा, नवरात्रि स्थापना और दुर्गा पूजा शामिल हैं.
- 3 सितंबर करमा पूजा: झारखंड में 3 सितंबर को करमा पूजा का अवकाश रहेगा. इसका मतलब है कि राज्य के अधिकांश बैंक इस दिन बंद रहेंगे. इसलिए यदि आपको नकदी निकालनी है या किसी अन्य काम के लिए बैंक जाना है, तो पहले ही इसकी योजना बना लें.
- 4 और 5 सितंबर ओणम और ईद-ए-मिलाद: 4 सितंबर को पहला ओणम कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में मनाया जाएगा. वहीं, 5 सितंबर को ईद-ए-मिलाद या मिलाद-उन-नबी और थिरुवोनम कई राज्यों जैसे महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और जम्मू-कश्मीर में बैंक संचालन को प्रभावित करेंगे.
- 6 और 12 सितंबर क्षेत्रीय अवकाश: 6 सितंबर को ईद-ए-मिलाद और इंद्रजात्रा के कारण गंगटोक, रायपुर और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे. इसके अलावा, 12 सितंबर को ईद-ए-मिलाद के बाद का शुक्रवार जम्मू, श्रीनगर और जयपुर में अवकाश के रूप में मनाया जाएगा.
- 22 और 23 सितंबर नवरात्रि और महाराजा हरि सिंह जयंती: 22 सितंबर को जयपुर में नवरात्र स्थापना के चलते अवकाश रहेगा. वहीं, 23 सितंबर को जम्मू में महाराजा हरि सिंह जी का जन्मदिन मनाया जाएगा और वहां के बैंक बंद रहेंगे.
- 29 और 30 सितंबर दुर्गा पूजा: सितंबर के अंत में दुर्गा पूजा की धूम रहेगी. 29 सितंबर को महा सप्तमी और 30 सितंबर को महाअष्टमी के अवसर पर अगरतला, गुवाहाटी, इम्फाल, कोलकाता, पटना, रांची, भुवनेश्वर और जयपुर सहित कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.
नियमित साप्ताहिक अवकाश
भारत में सभी बैंक (अनुसूचित और गैर-अनुसूचित) दूसरे और चौथे शनिवार तथा सभी रविवार को बंद रहते हैं. इसलिए, सितंबर 2025 में इन नियमित अवकाशों को भी ध्यान में रखना जरूरी है.
डिजिटल बैंकिंग का विकल्प
भले ही त्योहारों और सप्ताहांत पर बैंक शाखाएं बंद रहेंगी, लेकिन ग्राहक आसानी से यूपीआई, आईएमपीएस, एनईएफटी, आरटीजीएस और एटीएम सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं. यानी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बैंकिंग सुविधाएं बिना किसी रुकावट के मिलती रहेंगी.
इसे भी पढ़ें: मजबूत वृद्धि से तीन दिन की गिरावट से उबरा शेयर बाजार, सेंसेक्स ने लगाई 555 अंकों की छलांग
त्योहारों के दौरान बैंक रहेंगे बंद
करमा पूजा सहित सितंबर 2025 के कई त्योहार बैंकिंग सेवाओं को प्रभावित करेंगे. हालांकि, छुट्टियां राज्यों के अनुसार अलग-अलग होंगी और हर जगह बैंक एक ही दिन बंद नहीं रहेंगे. इसलिए, यदि आपको किसी जरूरी काम के लिए बैंक शाखा जाना है, तो पहले से ही अपनी योजना बना लें. साथ ही, डिजिटल बैंकिंग का उपयोग करके लेन-देन को आसान बनाया जा सकता है.
इसे भी पढ़ें: भारत का आर्थिक विकास दर 7.8% पर कैसे पहुंची? जापानी ब्रोकरेज कंपनी नोमुरा ने बताए कारण
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

