Jyoti Malhotra: भारत के खिलाफ पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार ज्योति मल्होत्रा के बारे में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. मीडिया की रिपोर्ट्स में ताजा खुलासा यह हुआ है कि हिसार के एक कॉलेज से बीए करने के बाद ज्योति मल्होत्रा उसी शहर में सिर्फ 20,000 रुपये महीने की नौकरी करती थी. किस्मत ने पासा पलटा और उसने यूट्यूब चैनल की शुरुआत की. खबर यह है कि यूट्यूब चैनल से उसे इतनी अधिक कमाई हो गई कि उसने एक-दो नहीं, बल्कि 4 बैंकों में अपने खाते खुलवाए. इसकी जांच हिसार पुलिस कर रही है. हालांकि, पुलिस ने अभी इस बात का खुलासा नहीं किया है कि ज्योति मल्होत्रा के इन चारों बैंक खातों में कितने रुपये हैं.
4 बैंक खातों से करोड़ों का लेनदेन
सोशल मीडिया पर चल रही असली-नकली खबरों के आधार पर नवभारत टाइम्स ने खबर दी है कि सोशल मीडिया पर ज्योति मल्होत्रा को लेकर तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं. दावा यह किया जा रहा है कि ज्योति मल्होत्रा ने अपने 4 बैंक खातों से करोड़ों रुपयों का लेनदेन किया है. इस दावे पर हिसार पुलिस ने अपने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बुधवार को कहा, ”ज्योति मल्होत्रा के 4 बैंक खाते हैं, लेकिन उनकी गहनता से जांच की जा रही है.” पुलिस ने कहा कि अभी पैसों के लेनदेन पर जानकारी नहीं दी जा सकती.
सोशल मीडिया पर ज्योति मल्होत्रा की भ्रामक खबरें
हिसार पुलिस ने कहा है कि सोशल मीडिया पर ज्योति मल्होत्रा को लेकर कई भ्रामक खबरें चल रही हैं. हिसार पुलिस की ओर से बयान जारी कर मीडिया और सोशल मीडिया में चल रही इस तरह की खबरों का खंडन किया गया है. पुलिस ने कहा है कि अभी मामले की जांच चल रही है. ऐसे में बैंक खातों से लेनदेन अपुष्ट खबरें प्रकाशित करने से मीडिया को बचना चाहिए.
20 हजार रुपये की करती थी नौकरी
ज्योति मल्होत्रा ने हिसार के एक कॉलेज से बीए किया है और यूट्यूबर बनने से पहले वह एक प्राइवेट नौकरी करती थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ज्योति मल्होत्रा की शुरुआती सैलरी मात्रा 20 हजार रुपये थी. कुछ महीने जॉब करने के बाद ज्योति ने नौकरी छोड़कर यूट्यूबर बनने का फैसला किया और ट्रैवल ब्लॉग बनाना शुरू कर दिया.
ज्योति मल्होत्रा की यूट्यूब से लाखों की कमाई
ज्योति मल्होत्रा की मोटी कमाई उनके यूट्यूब चैनल ‘ट्रैवल विद जो’ यूट्यूब चैनल और इंस्टाग्राम से होती थी. ज्योति के यूट्यूब पर 3.77 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं. वहीं, इंस्टाग्राम पर 1.31 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वह अपने ट्रैवल ब्लॉग, प्रमोशनल वीडियो, विज्ञापन के जरिए अच्छी कमाई करती थीं. यूट्यूब की कमाई को देखें, तो हर 1000 व्यूज पर 1 से 3 डॉलर (80-240 रुपये) तक की कमाई होती है. अगर ज्योति के यूट्यूब चैनल की बात करें, तो उसके हर वीडियो पर औसतन 50 हजार व्यूज आते थे और हर महीने वह करीब 10 वीडियो अपलोड करती थीं. इस तरह हर महीने मात्र यूट्यूब से ज्योति मल्होत्रा की कमाई 40 हजार से 1,20,000 रुपये तक होती थी. इसके अलावा स्पॉन्सर्ड डील, प्रमोशनल वीडियो, विज्ञापन के जरिए ज्योति की कमाई अलग से भी होती थी.
इसे भी पढ़ें: भारत को मिल गया पाकिस्तान के खिलाफ पुख्ता सबूत! एफएटीएफ में उठेगा चेहरे से नकाब
ज्योति मल्होत्रा की कितनी है संपत्ति
जानकारी के मुताबिक, ज्योति के पास हिसार में 55 गज का एक मकान है. इसके अलावा सोशल मीडिया के जरिए उनकी हर महीने से 1.5 से 2 लाख रुपये कमाई होने का अनुमान है. इसके अलावा पुलिस को ज्योति मल्होत्रा के चार खाते भी मिले हैं, जिसकी जांच की जा रही है. इन चार खातों में कितनी रकम है, इसकी जानकारी अभी पब्लिक डोमेन में नहीं आई है.
इसे भी पढ़ें: IMF Pakistan Aid: आईएमएफ ने पाकिस्तान को क्यों दिया पैसा? फाइनेंशियल एजेंसी ने दी ये दलील
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.