ePaper

Justice Surya Kant Net Worth: कितनी संपत्ति के मालिक हैं देश के 53वें CJI सूर्यकांत और कितनी मिलेगी सैलरी ?

24 Nov, 2025 12:21 pm
विज्ञापन
Justice Surya Kant Net Worth

जस्टिस सूर्यकांत ने भारत के 53वें मुख्य न्यायाधीश (CJI) के रूप में शपथ ग्रहण की

Justice Surya Kant Net Worth: जस्टिस सूर्यकांत ने 53वें CJI के रूप में शपथ लेकर 15 माह का कार्यकाल शुरू किया. उनका वेतन 2.80 लाख रुपये मासिक और कई भत्ते हैं. उनके परिवार के पास 8 करोड़ से अधिक FDRs, सोना-चांदी, दिल्ली-चंडीगढ़-गुरुग्राम में कई संपत्तियां और 13.5 एकड़ कृषि भूमि है.

विज्ञापन

Justice Surya Kant Net Worth: सोमवार (24 नवंबर) को जस्टिस सूर्यकांत ने भारत के 53वें मुख्य न्यायाधीश (CJI) के रूप में शपथ ग्रहण की. उनका कार्यकाल लगभग 15 महीनों का होगा. उन्होंने जस्टिस भूषण आर. गवई की जगह ली. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. जस्टिस सूर्यकांत कई अहम और ऐतिहासिक फैसलों का हिस्सा रहे हैं, चाहे अनुच्छेद 370 हटाने का मामला हो, बिहार मतदाता सूची की विस्तृत समीक्षा या फिर पेगासस स्पाइवेयर विवाद पर निर्णय. अब आम लोगों के मन में यह जानने की उत्सुकता रहती है कि भारत के मुख्य न्यायाधीश को कितनी सैलरी, पेंशन और सुविधाएं मिलती हैं और जस्टिस सूर्यकांत की कुल संपत्ति कितनी है. आइए विस्तार से समझते हैं.

CJI की सैलरी और सुविधाएं

सोर्स- डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस
डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस के अनुसार वर्तमान में मुख्य न्यायाधीश का मासिक वेतन 2,80,000 रुपये है.

मुख्य न्यायाधीश (CJI) का वेतन (Salary)

डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस के अनुसार

  • मासिक वेतन: ₹2,80,000

पेंशन और ग्रेच्युटी

पदपेंशनग्रेच्युटी
भारत के मुख्य न्यायाधीश₹16,80,000 प्रति वर्ष + डीआर₹20,00,000

भत्ते और अन्य सुविधाएं

भत्ताराशि
फर्निशिंग भत्ता₹10,00,000
मकान किराया भत्ता (HRA)मूल वेतन का 24%
सत्कार (सम्पचुरी) भत्ता₹45,000 प्रति माह

DA (महंगाई भत्ता) 25% से अधिक होने पर HRA 27% और 50% से ऊपर जाने पर 30% तक बढ़ जाता है.

Justice Surya Kant Net Worth: कितनी है कुल संपत्ति?

जस्टिस सूर्यकांत और उनके परिवार के पास कुल 8 करोड़ रुपये से अधिक की फिक्स्ड डिपॉजिट (FDRs) हैं. उनके नाम पर 16 FDRs में ब्याज सहित ₹4,11,22,395 जमा है, जबकि उनके हिंदू अविभाजित परिवार (HUF) की 15 FDRs में ₹1,92,24,317 दर्ज हैं. उनकी पत्नी के छह FDRs में कुल ₹1,96,98,377 की राशि है. चल संपत्तियों की बात करें तो जस्टिस सूर्यकांत के पास लगभग 100 ग्राम सोने के आभूषण और तीन महंगी घड़ियां मौजूद हैं. उनकी पत्नी के पास लगभग 1,000 ग्राम (1 किलोग्राम) सोना और करीब 6 किलोग्राम चांदी के कीमती सामान हैं.

अचल संपत्ति (Immovable Property)

जस्टिस सूर्यकांत और उनके परिवार की घोषित अचल संपत्तियां

  • चंडीगढ़ सेक्टर 10 में एक कनाल का घर (पत्नी और HUF के संयुक्त स्वामित्व)
  • पंचकुला (हरियाणा) के गोलपुरा गाँव में 13.5 एकड़ कृषि भूमि
  • गुरुग्राम के सुशांत लोक–1 में 300 वर्ग गज का प्लॉट
  • चंडीगढ़ सेक्टर 18-C में 192 वर्ग गज का घर
  • नई दिल्ली, ग्रेटर कैलाश–I में 285 वर्ग गज के घर का भूतल और बेसमेंट (पत्नी के साथ संयुक्त स्वामित्व)
  • गुरुग्राम DLF–II में 250 वर्ग गज का घर (जस्टिस सूर्यकांत की व्यक्तिगत संपत्ति)

Also Read: शादी में कितनी कैश राशि ले सकते हैं? यह नियम नहीं जानते तो भारी नुकसान हो सकता है

विज्ञापन
Abhishek Pandey

लेखक के बारे में

By Abhishek Pandey

अभिषेक पाण्डेय पिछले 2 वर्षों से प्रभात खबर (Prabhat Khabar) में डिजिटल जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता के प्रतिष्ठित संस्थान 'दादा माखनलाल की बगिया' यानी माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल (MCU) से मीडिया की बारीकियां सीखीं और अपनी शैक्षणिक योग्यता पूरी की है। अभिषेक को वित्तीय जगत (Financial Sector) और बाजार की गहरी समझ है। वे नियमित रूप से स्टॉक मार्केट (Stock Market), पर्सनल फाइनेंस, बजट और बैंकिंग जैसे जटिल विषयों पर गहन शोध के साथ विश्लेषणात्मक लेख लिखते हैं। इसके अतिरिक्त, इंडस्ट्री न्यूज, MSME सेक्टर, एग्रीकल्चर (कृषि) और केंद्र व राज्य सरकार की सरकारी योजनाओं (Sarkari Yojana) का प्रभावी विश्लेषण उनके लेखन के मुख्य क्षेत्र हैं। आम जनमानस से जुड़ी यूटिलिटी (Utility) खबरों और प्रेरणादायक सक्सेस स्टोरीज को पाठकों तक पहुँचाने में उनकी विशेष रुचि है। तथ्यों की सटीकता और सरल भाषा अभिषेक के लेखन की पहचान है, जिसका उद्देश्य पाठकों को हर महत्वपूर्ण बदलाव के प्रति जागरूक और सशक्त बनाना है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें