शादी में कितनी कैश राशि ले सकते हैं? यह नियम नहीं जानते तो भारी नुकसान हो सकता है

Wedding Gift
Wedding Gift: शादी में मिलने वाले गिफ्ट भले ही टैक्स-फ्री हों, लेकिन कैश गिफ्ट पर इनकम टैक्स कानून की सख्त सीमा लागू होती है. एक व्यक्ति से एक दिन में 2 लाख रुपये से ज्यादा कैश लेना नियम का उल्लंघन है और ऐसा करने पर पूरी राशि जितनी पेनाल्टी लग सकती है.
Wedding Gift: भारत में इन दिनों शादियों की रौनक हर जगह दिखाई दे रही है। तैयारियां, मेहमान, रस्में और गिफ्ट. हर चीज का अपना अलग ही उत्साह होता है. लेकिन इसी खुशी के माहौल में एक महत्वपूर्ण बात अक्सर नजरअंदाज हो जाती है, शादी में कैश गिफ्ट की लिमिट क्या है? अगर आप यह नियम नहीं जानते, तो शादी की खुशियों के बीच कहीं इनकम टैक्स की पेनाल्टी न लग जाए!
शादी के गिफ्ट पर टैक्स लगता है या नहीं?
इनकम टैक्स एक्ट के तहत शादी के मौके पर दूल्हा या दुल्हन को मिलने वाले गिफ्ट चाहे वह कैश हो, चेक हो, ज्वैलरी हो या कोई प्रॉपर्टी. पूरी तरह टैक्स-फ्री माने जाते हैं. इसकी वजह यह है कि शादी के अवसर पर दिए गए गिफ्ट को आय की श्रेणी में शामिल नहीं किया जाता. हालांकि यह नियम गिफ्ट को टैक्स से छूट जरूर देता है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आप किसी भी व्यक्ति से अनलिमिटेड कैश ले सकते हैं. कैश गिफ्ट को लेकर इनकम टैक्स कानून में कुछ खास सीमाएं तय की गई हैं, जिन्हें जानना और पालन करना जरूरी है.
कैश गिफ्ट पर क्या है कानून?
इनकम टैक्स कानून की धारा 269ST के तहत शादी में मिलने वाले कैश गिफ्ट पर एक स्पष्ट सीमा तय है. नियम के अनुसार, आप किसी भी व्यक्ति से एक ही दिन में अधिकतम 2 लाख रुपये तक का कैश ही स्वीकार कर सकते हैं. यह लिमिट सभी पर समान रूप से लागू होती है. चाहे रकम देने वाला आपका करीबी रिश्तेदार हो, दोस्त हो या परिवार का कोई सदस्य. इसलिए बड़े कैश गिफ्ट लेते समय इस सीमा का ध्यान रखना जरूरी है.
2 लाख से ज्यादा लेने का सही तरीका क्या है?
अगर कोई आपको बड़ी राशि गिफ्ट करना चाहता है तो कैश लेने से बचें। इसके बजाय यह विकल्प अपनाएं
- चेक
- RTGS
- NEFT
- IMPS
- UPI ट्रांसफर
इन तरीकों से मिले गिफ्ट पर कोई पेनाल्टी नहीं लगती, और यह पूरी तरह वैध है.
Also Read: सोना–चांदी की कीमतों में गिरावट, जानें आज के ताजा रेट
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Abhishek Pandey
अभिषेक पाण्डेय पिछले 2 वर्षों से प्रभात खबर (Prabhat Khabar) में डिजिटल जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता के प्रतिष्ठित संस्थान 'दादा माखनलाल की बगिया' यानी माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल (MCU) से मीडिया की बारीकियां सीखीं और अपनी शैक्षणिक योग्यता पूरी की है। अभिषेक को वित्तीय जगत (Financial Sector) और बाजार की गहरी समझ है। वे नियमित रूप से स्टॉक मार्केट (Stock Market), पर्सनल फाइनेंस, बजट और बैंकिंग जैसे जटिल विषयों पर गहन शोध के साथ विश्लेषणात्मक लेख लिखते हैं। इसके अतिरिक्त, इंडस्ट्री न्यूज, MSME सेक्टर, एग्रीकल्चर (कृषि) और केंद्र व राज्य सरकार की सरकारी योजनाओं (Sarkari Yojana) का प्रभावी विश्लेषण उनके लेखन के मुख्य क्षेत्र हैं। आम जनमानस से जुड़ी यूटिलिटी (Utility) खबरों और प्रेरणादायक सक्सेस स्टोरीज को पाठकों तक पहुँचाने में उनकी विशेष रुचि है। तथ्यों की सटीकता और सरल भाषा अभिषेक के लेखन की पहचान है, जिसका उद्देश्य पाठकों को हर महत्वपूर्ण बदलाव के प्रति जागरूक और सशक्त बनाना है।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




