Gold Silver Price Today: सोना और चांदी की कीमतों में लगातार उतार–चढ़ाव जारी है. कभी तेज़ गिरावट तो कभी मामूली बढ़त.कीमती धातुओं का बाजार इन दिनों बेहद अस्थिर दिखाई दे रहा है. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA), ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन और MCX के ताजा रेट के आधार पर आज के सोना–चांदी के भाव इस प्रकार हैं.
IBJA के मुताबिक सुबह के सोने–चांदी के रेट
सोमवार सुबह IBJA द्वारा जारी रेट के अनुसार
| शुद्धता | कीमत |
|---|---|
| सोना 24 कैरेट | ₹1,23,146 प्रति 10 ग्राम |
| सोना 23 कैरेट | ₹1,22,653 प्रति 10 ग्राम |
| सोना 22 कैरेट | ₹1,12,802 प्रति 10 ग्राम |
| सोना 18 कैरेट | ₹92,360 प्रति 10 ग्राम |
| सोना 14 कैरेट | ₹72,040 प्रति 10 ग्राम |
| चांदी 999 शुद्धता | ₹1,51,129 प्रति किलोग्राम |
IBJA के अनुसार सुबह के व्यापार में सोने और चांदी दोनों में गिरावट का रुझान रहा.
MCX (मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज) पर आज का रुख
फ्यूचर्स मार्केट में सोमवार को सोने और चांदी दोनों में दबाव दिखा. दिसंबर डिलीवरी वाले सोना वायदा में ₹355 की गिरावट दर्ज की गई, जिससे इसका भाव कम होकर ₹1,22,372 प्रति 10 ग्राम पर आ गया. इस दौरान कुल 10,453 लॉट का कारोबार हुआ. वहीं दिसंबर चांदी वायदा भी कमजोर रहा और इसमें ₹2,111 की तेज गिरावट देखने को मिली. गिरावट के बाद इसकी नई कीमत ₹1,52,040 प्रति किलोग्राम रही, जबकि कुल 12,907 लॉट का ट्रेड हुआ.
कीमती धातुओं में गिरावट क्यों?—एक्सपर्ट्स की राय
पीटीआई के हवाले से ऑगमोंट की रिसर्च हेड रेनिशा चैनानी ने बताया कि अपेक्षा से बेहतर आए अमेरिकी रोजगार आंकड़ों ने इस संभावना को और मजबूत कर दिया है कि फेडरल रिज़र्व दिसंबर में ब्याज दरों में कटौती नहीं करेगा. इसी वजह से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना–चांदी पर दबाव बढ़ा है. सितंबर महीने में US नॉन-फार्म पेरोल 119,000 के स्तर पर पहुँचा, जो अनुमानित 50,000 से कहीं ज्यादा है. उन्होंने यह भी कहा कि रुपये में तेज गिरावट के कारण घरेलू बाजार में सोने की गिरावट बाद के घंटों में कुछ हद तक सीमित रही.
उधर, LKP सिक्योरिटीज के VP रिसर्च एनालिस्ट जतीन त्रिवेदी के अनुसार, वैश्विक बाजार में COMEX गोल्ड करीब 1% टूटकर $4,035 पर आ गया है. हालांकि रुपये की कमजोरी ने MCX पर सोने की गिरावट को कुछ नियंत्रित रखा. उनका कहना है कि अमेरिकी जॉब्स डेटा ने फेड की दिसंबर में संभावित रेट कट की उम्मीद को कमजोर कर दिया, जिससे वैश्विक सेंटीमेंट दबाव में है. त्रिवेदी के मुताबिक, निकट भविष्य में सोना ₹1,20,000 प्रति 10 ग्राम के आसपास उतार–चढ़ाव दिखा सकता है.
Also Read : गरीबों को भी अमीर बनाता है म्यूचुअल फंड, कम पैसों में भी बन जाता है बड़ा फंड
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

