Gold Silver Price Today: सोना–चांदी की कीमतों में गिरावट, जानें आज के ताजा रेट

Gold Silver Price Today
Gold Silver Price Today: US जॉब्स डेटा उम्मीद से बेहतर आने के बाद फेड के दिसंबर में रेट कट न करने की आशंका बढ़ गई, जिससे सोना–चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज हुई. वैश्विक दबाव और रुपये की कमजोरी के बीच COMEX और MCX दोनों पर गोल्ड–सिल्वर नीचे फिसले.
Gold Silver Price Today: सोना और चांदी की कीमतों में लगातार उतार–चढ़ाव जारी है. कभी तेज़ गिरावट तो कभी मामूली बढ़त.कीमती धातुओं का बाजार इन दिनों बेहद अस्थिर दिखाई दे रहा है. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA), ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन और MCX के ताजा रेट के आधार पर आज के सोना–चांदी के भाव इस प्रकार हैं.
IBJA के मुताबिक सुबह के सोने–चांदी के रेट
सोमवार सुबह IBJA द्वारा जारी रेट के अनुसार
| शुद्धता | कीमत |
|---|---|
| सोना 24 कैरेट | ₹1,23,146 प्रति 10 ग्राम |
| सोना 23 कैरेट | ₹1,22,653 प्रति 10 ग्राम |
| सोना 22 कैरेट | ₹1,12,802 प्रति 10 ग्राम |
| सोना 18 कैरेट | ₹92,360 प्रति 10 ग्राम |
| सोना 14 कैरेट | ₹72,040 प्रति 10 ग्राम |
| चांदी 999 शुद्धता | ₹1,51,129 प्रति किलोग्राम |
IBJA के अनुसार सुबह के व्यापार में सोने और चांदी दोनों में गिरावट का रुझान रहा.
MCX (मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज) पर आज का रुख
फ्यूचर्स मार्केट में सोमवार को सोने और चांदी दोनों में दबाव दिखा. दिसंबर डिलीवरी वाले सोना वायदा में ₹355 की गिरावट दर्ज की गई, जिससे इसका भाव कम होकर ₹1,22,372 प्रति 10 ग्राम पर आ गया. इस दौरान कुल 10,453 लॉट का कारोबार हुआ. वहीं दिसंबर चांदी वायदा भी कमजोर रहा और इसमें ₹2,111 की तेज गिरावट देखने को मिली. गिरावट के बाद इसकी नई कीमत ₹1,52,040 प्रति किलोग्राम रही, जबकि कुल 12,907 लॉट का ट्रेड हुआ.
कीमती धातुओं में गिरावट क्यों?—एक्सपर्ट्स की राय
पीटीआई के हवाले से ऑगमोंट की रिसर्च हेड रेनिशा चैनानी ने बताया कि अपेक्षा से बेहतर आए अमेरिकी रोजगार आंकड़ों ने इस संभावना को और मजबूत कर दिया है कि फेडरल रिज़र्व दिसंबर में ब्याज दरों में कटौती नहीं करेगा. इसी वजह से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना–चांदी पर दबाव बढ़ा है. सितंबर महीने में US नॉन-फार्म पेरोल 119,000 के स्तर पर पहुँचा, जो अनुमानित 50,000 से कहीं ज्यादा है. उन्होंने यह भी कहा कि रुपये में तेज गिरावट के कारण घरेलू बाजार में सोने की गिरावट बाद के घंटों में कुछ हद तक सीमित रही.
उधर, LKP सिक्योरिटीज के VP रिसर्च एनालिस्ट जतीन त्रिवेदी के अनुसार, वैश्विक बाजार में COMEX गोल्ड करीब 1% टूटकर $4,035 पर आ गया है. हालांकि रुपये की कमजोरी ने MCX पर सोने की गिरावट को कुछ नियंत्रित रखा. उनका कहना है कि अमेरिकी जॉब्स डेटा ने फेड की दिसंबर में संभावित रेट कट की उम्मीद को कमजोर कर दिया, जिससे वैश्विक सेंटीमेंट दबाव में है. त्रिवेदी के मुताबिक, निकट भविष्य में सोना ₹1,20,000 प्रति 10 ग्राम के आसपास उतार–चढ़ाव दिखा सकता है.
Also Read : गरीबों को भी अमीर बनाता है म्यूचुअल फंड, कम पैसों में भी बन जाता है बड़ा फंड
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Abhishek Pandey
अभिषेक पाण्डेय पिछले 2 वर्षों से प्रभात खबर (Prabhat Khabar) में डिजिटल जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता के प्रतिष्ठित संस्थान 'दादा माखनलाल की बगिया' यानी माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल (MCU) से मीडिया की बारीकियां सीखीं और अपनी शैक्षणिक योग्यता पूरी की है। अभिषेक को वित्तीय जगत (Financial Sector) और बाजार की गहरी समझ है। वे नियमित रूप से स्टॉक मार्केट (Stock Market), पर्सनल फाइनेंस, बजट और बैंकिंग जैसे जटिल विषयों पर गहन शोध के साथ विश्लेषणात्मक लेख लिखते हैं। इसके अतिरिक्त, इंडस्ट्री न्यूज, MSME सेक्टर, एग्रीकल्चर (कृषि) और केंद्र व राज्य सरकार की सरकारी योजनाओं (Sarkari Yojana) का प्रभावी विश्लेषण उनके लेखन के मुख्य क्षेत्र हैं। आम जनमानस से जुड़ी यूटिलिटी (Utility) खबरों और प्रेरणादायक सक्सेस स्टोरीज को पाठकों तक पहुँचाने में उनकी विशेष रुचि है। तथ्यों की सटीकता और सरल भाषा अभिषेक के लेखन की पहचान है, जिसका उद्देश्य पाठकों को हर महत्वपूर्ण बदलाव के प्रति जागरूक और सशक्त बनाना है।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




