10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बोधगया में खुल गया आईटीसी का वेलकम होटल, 98 कमरों के साथ अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस

ITC Hotels: आईटीसी होटल्स ने बोधगया में नया वेलकम होटल खोला है, जिसमें 98 कमरे, सुइट्स और मॉडर्न कॉन्फ्रेंस हॉल हैं. 18 एकड़ में फैले इस होटल का उद्देश्य पर्यटकों और व्यापारिक मेहमानों को स्थानीय संस्कृति और आध्यात्मिक अनुभव से जोड़ना है. गयाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से केवल 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह होटल देसी-विदेशी यात्रियों के लिए आदर्श ठहराव और सम्मेलन सुविधाएं प्रदान करता है. यह बोधगया के पर्यटन और स्थानीय रोजगार को भी बढ़ावा देगा.

ITC Hotels: आईटीसी होटल्स ने बुधवार को बिहार के बोधगया में अपना नया होटल ‘वेलकम होटल बोधगया’ खोल दिया है. इस होटल में कुल 98 कमरे और सुइट्स के साथ अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं. इसके साथ ही, आईटीसी के इस होटल में मॉडर्न कॉन्फ्रेंस हॉल भी मौजूद हैं, जिसका बिजनेस मीटिंग्स, सम्मेलनों और प्रदर्शनी आयोजनों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.

18 एकड़ में फैला है वेलकम होटल बोधगया

आईटीसी का वेलकम होटल बोधगया करीब 18 एकड़ में फैला हुआ है और इसे बोधगया की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत के अनुसार डिजाइन किया गया है. होटल में अतिथियों को आरामदायक कमरे, सुइट्स, आधुनिक सम्मेलन कक्ष, रेस्तरां और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं. होटल का उद्देश्य यात्रियों और व्यापारिक मेहमानों को बोधगया की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक पृष्ठभूमि से जुड़े अनुभव प्रदान करना है.

क्या कहते हैं कंपनी के प्रबंध निदेशक

आईटीसी होटल्स के प्रबंध निदेशक अनिल चड्ढा ने कहा, “बोधगया में खुला यह होटल हमारे इस संकल्प को दर्शाता है कि हम अपने मेहमानों को स्थानीय संस्कृति और अनुभव से जुड़ा यादगार अनुभव दें. यह होटल न केवल ठहरने का स्थान है, बल्कि यहां के स्थानीय कलात्मक और सांस्कृतिक तत्वों को भी मेहमानों के अनुभव में शामिल किया गया है.”

कहां से कैसे पहुंचेंगे वेलकम होटल बोधगया

वेलकम होटल बोधगया, गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से लगभग 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. बोधगया अपने आध्यात्मिक महत्व और सांस्कृतिक धरोहर के कारण देश और विदेश के पर्यटकों का पसंदीदा गंतव्य है. होटल का यह स्थान न केवल यात्रियों के लिए सुविधाजनक है, बल्कि व्यापारिक यात्राओं और स्थानीय पर्यटन को भी बढ़ावा देता है.

इसे भी पढ़ें: GST Reforms: पश्मीना से लेकर खुबानी तक सब सस्ता, जीएसटी दरों में कटौती के बाद बदल रहा लद्दाख

पर्यटन और व्यापार दोनों में लाभ

इस नए होटल से बोधगया में आधुनिक आवास और सम्मेलन सुविधाओं का विकल्प बढ़ा है. देसी और विदेशी पर्यटक अब यहां आरामदायक ठहराव के साथ शहर की सांस्कृतिक और धार्मिक यात्रा का अनुभव भी ले सकेंगे. इसके अलावा, होटल स्थानीय रोजगार और पर्यटन क्षेत्र के विकास में भी योगदान देगा.

इसे भी पढ़ें: दुनिया के 10 देशों से अधिक अकेले भारत की महिलाओं के पास है सोना, बिहार के पास अकूत भंडार

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel