ITC Hotels: आईटीसी होटल्स ने बुधवार को बिहार के बोधगया में अपना नया होटल ‘वेलकम होटल बोधगया’ खोल दिया है. इस होटल में कुल 98 कमरे और सुइट्स के साथ अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं. इसके साथ ही, आईटीसी के इस होटल में मॉडर्न कॉन्फ्रेंस हॉल भी मौजूद हैं, जिसका बिजनेस मीटिंग्स, सम्मेलनों और प्रदर्शनी आयोजनों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.
18 एकड़ में फैला है वेलकम होटल बोधगया
आईटीसी का वेलकम होटल बोधगया करीब 18 एकड़ में फैला हुआ है और इसे बोधगया की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत के अनुसार डिजाइन किया गया है. होटल में अतिथियों को आरामदायक कमरे, सुइट्स, आधुनिक सम्मेलन कक्ष, रेस्तरां और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं. होटल का उद्देश्य यात्रियों और व्यापारिक मेहमानों को बोधगया की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक पृष्ठभूमि से जुड़े अनुभव प्रदान करना है.
क्या कहते हैं कंपनी के प्रबंध निदेशक
आईटीसी होटल्स के प्रबंध निदेशक अनिल चड्ढा ने कहा, “बोधगया में खुला यह होटल हमारे इस संकल्प को दर्शाता है कि हम अपने मेहमानों को स्थानीय संस्कृति और अनुभव से जुड़ा यादगार अनुभव दें. यह होटल न केवल ठहरने का स्थान है, बल्कि यहां के स्थानीय कलात्मक और सांस्कृतिक तत्वों को भी मेहमानों के अनुभव में शामिल किया गया है.”
कहां से कैसे पहुंचेंगे वेलकम होटल बोधगया
वेलकम होटल बोधगया, गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से लगभग 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. बोधगया अपने आध्यात्मिक महत्व और सांस्कृतिक धरोहर के कारण देश और विदेश के पर्यटकों का पसंदीदा गंतव्य है. होटल का यह स्थान न केवल यात्रियों के लिए सुविधाजनक है, बल्कि व्यापारिक यात्राओं और स्थानीय पर्यटन को भी बढ़ावा देता है.
इसे भी पढ़ें: GST Reforms: पश्मीना से लेकर खुबानी तक सब सस्ता, जीएसटी दरों में कटौती के बाद बदल रहा लद्दाख
पर्यटन और व्यापार दोनों में लाभ
इस नए होटल से बोधगया में आधुनिक आवास और सम्मेलन सुविधाओं का विकल्प बढ़ा है. देसी और विदेशी पर्यटक अब यहां आरामदायक ठहराव के साथ शहर की सांस्कृतिक और धार्मिक यात्रा का अनुभव भी ले सकेंगे. इसके अलावा, होटल स्थानीय रोजगार और पर्यटन क्षेत्र के विकास में भी योगदान देगा.
इसे भी पढ़ें: दुनिया के 10 देशों से अधिक अकेले भारत की महिलाओं के पास है सोना, बिहार के पास अकूत भंडार
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

