Is Bank Open or Closed Today?: आज, यानी 29 नवंबर 2025 को भारत के सभी बैंक खुले रहने वाले हैं. अगर आप सोच रहे हैं कि क्यों? तो इसका कारण है कि आज महीने का पांचवां शनिवार है. आमतौर पर, बैंक हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं, साथ ही रविवार को भी. लेकिन पांचवे शनिवार को किसी भी बैंक की छुट्टी नहीं होती है. इसलिए चाहे आप को सरकारी बैंक या प्राइवेट बैंक जाना हो आज सभी शाखाएं सामान्य समय पर खुले रहने वाले हैं.
क्या डिजिटल बैंकिंग की सुविधाएं रहेंगी उपलब्ध?
आज बैंक खुलने के बावजूद, डिजिटल बैंकिंग के जरिए आप कई काम आसानी से कर सकते हैं. नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और यूपीआई जैसे ऐप पूरी तरह काम कर रहे हैं. एटीएम से कैश निकालना, फंड ट्रांसफर करना या मोबाइल ऐप से डिमांड ड्राफ्ट का आवेदन करना भी संभव है. हालांकि, चेक क्लियरिंग या ओवर-द-काउंटर सेवाएं जैसे खाता अपडेट, चेकबुक लेना या अन्य पारंपरिक बैंकिंग काम सिर्फ बैंक खुलने पर ही हो पायेगें.
बैंक का समय क्या रहेगा?
भारत के अलग-अलग राज्यों और बैंकों का समय थोड़ा भिन्न होता है. उदाहरण के लिए, SBI, PNB और Bank of India सामान्यतः 10 बजे से 4 बजे तक खुले रहते हैं. वहीं HDFC, ICICI, Axis जैसे प्राइवेट बैंक अक्सर 9:30 बजे से 4:30 बजे तक सेवाएं देते हैं. Bank of Baroda और Canara Bank के समय थोड़े अलग हैं, लेकिन ये भी दिन के बीच तक ग्राहकों को सेवा उपलब्ध कराते हैं.
दिसंबर में कौन-कौन से दिन बैंक बंद रहने वाले हैं?
दिसंबर में कुछ राज्यों के विशेष और राष्ट्रीय स्तर पर बैंक बंद रहने वाले हैं. 25 दिसंबर को क्रिसमस के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे. वहीं, कुछ राज्यों में जैसे गोवा, मिजोरम, नगालैंड और सिक्किम में विशेष तारीकों पर बैंक बंद रहने वाले हैं. ऐसे में, अगर आपको किसी जरूरी काम के लिए बैंक जाना है, तो पहले अपने राज्य और बैंक की छुट्टियों को चेक कर लें.
Also Read: HDFC Bank पड़ी मुसीबत में, RBI की कार्रवाई से बढ़ी चिंता
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

