दीपावली से पहले कई कंपनियों के आइपीओ आनेवाले हैं. ब्यूटी प्रोडक्ट बेचने वाली स्टार्ट-अप कंपनी नायका का आइपीओ आज खुल रहा है. कंपनी इस आइपीओ के जरिये 5325 करोड़ रुपये की पूंजी जुटायेगी. कपनी ने आइपीओ का प्राइस बैंड 1085 से लेकर 1125 रुपये का रखा है.
आइपीओ के जरिये 630 करोड़ रुपये के नये शेयर जारी किये जायेंगे. वहीं, पेटीएम 8 नवंबर को आ रहे अपने आइपीओ का आकार बढ़ा कर 18,300 करोड़ रुपये करने जा रही है. कंपनी के सबसे बड़े शेयरधारक अलीबाबा समूह की फर्म एंट फाइनेंशियल और सॉफ्टबैंक सहित अन्य मौजूदा निवेशकों ने पेटीएम में अपनी अधिक हिस्सेदारी बेचने का फैसला किया है.
इससे पहले कंपनी की योजना आइपीओ के जरिये कुल 16,600 करोड़ रुपये जुटाने की थी. जिसमें 8,300 करोड़ रुपये का ताजा निर्गम और 8,300 करोड़ रुपये का ओएफएस शामिल था.
पीबी फिनटेक का आइपीओ 1 नवंबर से
इंश्योरेंश एग्रीगेटर पॉलिसीबाजार की पैरेंट कंपनी पीबी फिनटेक का आइपीओ एक नवंबर को खुलेगा और ती नवंबर को बंद होगा. कंपनी ने आइपीओ का प्राइस बैंड 940-980 रुपये तय किया है. इसके तहत दो रुपये फेस वैल्यू के 6,07,30,265 शेयर जारी किये जायेंगे.
एसजेएस एंटरप्राइजेज
एसजेएस एंटरप्राइजेज का 800 करोड़ रुपये आइपीओ एक नवंबर को खुलेगा. आइपीओ के लिए कीमत दायरा 531-542 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. यह आइपीओ तीन नवंबर को बंद होगा.