13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, 75% इक्विटी वाले नए ऑप्शन से मिलेगा अब रिटायरमेंट फंड में बम्पर रिटर्न

Investment Tips: केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए अपने रिटायरमेंट फंड को मैनेज करना अब आसान हो गया है. सरकार ने NPS और UPS के तहत निवेश विकल्पों में दो नए, फ्लेक्सिबल प्लान LC75 और BLC जोड़े हैं. इससे कर्मचारियों के पास अब छह विकल्प उपलब्ध हैं जिससे उन्हें अपनी जोखिम क्षमता के अनुसार ज्यादा रिटर्न कमाने की आजादी मिलेगी.

Investment Tips: केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को रिटायरमेंट की प्लानिंग में ज्यादा पावर और फ्लेक्सिबिलिटी दे दी है. सरकार ने राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) और एकीकृत पेंशन योजना (UPS) के इन्वेस्ट करने के लिए दो नए और बड़े बदलाव किए हैं. अब कर्मचारियों को लाइफ साइकिल 75 (LC75) और बैलेंस्ड लाइफ साइकिल (BLC) जैसे ऑप्शन मिलेंगे जिससे वे अपनी मर्ज़ी से फंड को मैनेज कर सकेंगे.

वित्त मंत्रालय का यह फैसला सरकारी कर्मचारियों की एक पुरानी मांग को पूरा करता है. अब वे भी प्राइवेट सेक्टर के ग्राहकों की तरह अधिक इक्विटी एक्सपोजर वाले ऑप्शन चुनकर ज्यादा रिटर्न कमा सकते हैं.

क्या हैं ये दो नए ऑप्शन और क्यों हैं खास?

ये दोनों विकल्प सीधे तौर पर शेयर बाजार में इन्वेस्ट की सीमा को बढ़ाते हैं जो खासकर युवा कर्मचारियों को ध्यान में रखते हुए. अब कर्मचारियों को लाइफ साइकिल 75 (LC75) और बैलेंस्ड लाइफ साइकिल (BLC) जैसे ऑप्शन मिलेंगे जिससे वे अपनी मर्ज़ी से फंड को मैनेज कर सकेंगे.

  • LC75 यह उन युवा कर्मचारियों के लिए बेस्ट है जो करियर की शुरुआत में ज्यादा जोखिम लेकर बड़ा मुनाफा कमाना चाहते हैं. यह आपको अपने फंड का अधिकतम 75% हिस्सा इक्विटी में लगाने की अनुमति देता है. 35 साल की उम्र पूरी होने के बाद इसमें इक्विटी का हिस्सा धीरे-धीरे कम होना शुरू हो जाएगा. 55 साल की उम्र तक आते-आते यह घटकर काफी कम हो जाएगा ताकि रिटायरमेंट के करीब आपका पैसा सुरक्षित रहे.
  • BLC (बैलेंस्ड लाइफ साइकिल) यह उन लोगों के लिए है जो लंबी अवधि तक इक्विटी का फायदा उठाना चाहते हैं लेकिन LC75 जितना जोखिम नहीं लेना चाहते. इसमें भी अधिकतम 50% तक इक्विटी में निवेश की अनुमति है. मौजूदा LC50 विकल्प में इक्विटी कम होना 35 साल की उम्र से शुरू होता था लेकिन BLC में यह बदलाव 45 साल की उम्र से शुरू होगा. यानी, आपको 10 साल ज्यादा समय तक इक्विटी ग्रोथ का फायदा मिलेगा.

पेंशन फंड को कहां करे इन्वेस्ट?

इन दो नए विकल्पों के जुड़ने के बाद, अब केंद्र सरकार के कर्मचारियों के पास NPS और UPS के तहत कुल छह अलग-अलग निवेश पैटर्न उपलब्ध हैं. कर्मचारी अपनी जरूरत के हिसाब से इनमें से कोई भी सलेक्ट कर सकते हैं.

  • LC75-अधिकतम 75% इक्विटी (35 साल से कम वालों के लिए हाई ग्रोथ)
  • LC-50- अधिकतम 50% इक्विटी
  • BLC- अधिकतम 50% इक्विटी (45 साल की उम्र से जोखिम कम होगा)
  • LC-25- अधिकतम 25% इक्विटी
  • स्कीम G- 100% सरकारी बॉन्ड्स (सबसे कम जोखिम वाला)
  • डिफॉल्ट ऑप्शन- PFRDA द्वारा तय किया गया स्टैंडर्ड पैटर्न

यह फैसला युवा कर्मचारियों को रिटायरमेंट के लिए पैसे को तेज़ी से बढ़ाने का मौका देता है साथ ही यह भी सुनिश्चित करता है कि जैसे-जैसे वे रिटायरमेंट के करीब आएं उनका पैसा रिस्क से दूर होता जाए.

Also Read: बाजार के किंग क्लब में अब इंडिगो होगा शामिल, सेंसेक्स ने टाटा मोटर्स को किया आउट

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले दो वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के मुद्दों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल टीम से जुड़ा हूं. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में ग्राउंड रिपोर्टिंग और विस्तृत राजनीतिक कवरेज किया है. अब बिजनेस बीट पर काम करते हुए निवेश, सरकारी योजनाओं और आर्थिक मामलों से जुड़ी खबरों को सरल और स्पष्ट रूप में पाठकों तक पहुंचा रहा हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और पारदर्शी प्रस्तुति को हमेशा प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel