16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IndiGo Flights: इंडिगो का बड़ा विस्तार, नवी मुंबई हवाई अड्डे से कई रूटों पर सीधी उड़ानें होंगी शुरू

IndiGo Flights: इंडिगो ने नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से नई सीधी उड़ानें शुरू करने और कई रूटों पर फ्रीक्वेंसी बढ़ाने की घोषणा की है. 26 से 30 दिसंबर 2025 के बीच कोयंबटूर, चेन्नई, वडोदरा और उत्तर गोवा के लिए नई सेवाएं शुरू होंगी. इससे दक्षिण और पश्चिम भारत की कनेक्टिविटी मजबूत होगी और यात्रियों को अधिक यात्रा विकल्प मिलेंगे. यह विस्तार एनएमआईए को रणनीतिक एविएशन हब बनाने तथा क्षेत्रीय विकास, पर्यटन और निवेश को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.

IndiGo Flights: भारत की सबसे बड़ी घरेलू एयरलाइन इंडिगो ने नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (एनएमआईए) से अपनी उड़ान सेवाओं का बड़ा विस्तार किया है. नई सीधी उड़ानों और बढ़ी हुई फ्रीक्वेंसी के साथ इंडिगो का उद्देश्य यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी, सुगत यात्रा और अधिक विकल्प प्रदान करना है. 26 से 30 दिसंबर 2025 के बीच नई सेवाएं चरणबद्ध तरीके से शुरू होंगी.

नवी मुंबई एयरपोर्ट से नई उड़ानों की शुरुआत

इंडिगो की ओर से जारी आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया है कि एनएमआईए से नई सीधी उड़ानें शुरू की जा रही हैं, जिससे यह नया हवाई अड्डा देश के प्रमुख शहरों से मजबूत रूप से जुड़ सकेगा. यह कदम न केवल यात्रियों को सुविधा देगा बल्कि एनएमआईए को भारत के बड़े एयर हब के रूप में विकसित करने में भी मदद करेगा.

इंडिगो की नई उड़ान सेवाएं

  • एनएमआईए–कोयंबटूर: दैनिक उड़ान
  • एनएमआईए–चेन्नई: दैनिक उड़ान
  • एनएमआईए–वडोदरा: सप्ताह में 5 दिन
  • एनएमआईए–उत्तरी गोवा: फ्रीक्वेंसी में वृद्धि (5x साप्ताहिक)

इन उड़ानों के शुरू होने से दक्षिण भारत, पश्चिम भारत और प्रमुख पर्यटक स्थलों तक पहुंच और आसान हो जाएगी.

इंडिगो की दैनिक उड़ानें

एनएमआईए–कोयंबटूर रूट: 29 दिसंबर 2025 से एनएमआईए और कोयंबटूर के बीच दैनिक उड़ानें शुरू होंगी. यह रूट दक्षिण भारत के उद्योगिक और टेक हब से जुड़ाव को मजबूती देगा.

  • एनएमआई → कोयंबटूर: 09:00–10:45
  • कोयंबटूर → एनएमआई: 11:15 – 13:05

इन समय-सारिणियों के अनुसार यात्री सुबह मुंबई से उड़कर दोपहर तक कोयंबटूर पहुंच सकते हैं और वापस भी उसी दिन लौट सकते हैं.

एनएमआई–चेन्नई रूट: चेन्नई से भी एनएमआई की कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए इंडिगो 29 दिसंबर से रोजाना सेवाएं शुरू करेगा.

  • एनएमआई → चेन्नई: 19:40 – 21:35
  • चेन्नई → एनएमआई: 06:10 – 08:15

यह रूट व्यापार यात्रियों, छात्रों और पर्यटकों के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

वडोदरा और गोवा रूट पर भी बढ़ी कनेक्टिविटी

एनएमआई–वडोदरा: 30 दिसंबर 2025 से एनएमआई और वडोदरा के बीच सप्ताह में 5 दिन (मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार, शनिवार, रविवार) उड़ानें शुरू होंगी.

  • एनएमआई → वडोदरा: 15:00 – 16:05
  • वडोदरा → एनएमआई: 16:40 – 17:45

इस कनेक्टिविटी से गुजरात और महाराष्ट्र के बिजनेस कॉरिडोर को मजबूत समर्थन मिलेगा.

गोवा रूट पर फ्रीक्वेंसी में बढ़ोतरी: 26 दिसंबर 2025 से एनएमआई–नॉर्थ गोवा रूट पर उड़ान आवृत्तियों में इजाफा किया जाएगा.

  • एनएमआई → गोवा: 12:45 – 13:45
  • गोवा → एनएमआई: 14:15 – 15:20

यह बढ़ी हुई सेवाएं पर्यटन सीजन के दौरान यात्रा को और आसान बनाएंगी.

एनएमआई को एविएशन हब बनाने की दिशा में बड़ा कदम

इंडिगो ने बताया कि नए रूटों का विस्तार हाल ही में घोषित 10 उद्घाटन मार्गों के बाद किया गया है. इसका लक्ष्य एनएमआई को भारत का अगला प्रमुख एविएशन गेटवे बनाना है. एनएमआईए की रणनीतिक लोकेशन, आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर और इंडिगो जैसे बड़े नेटवर्क कैरियर के विस्तार से महाराष्ट्र में क्षेत्रीय विकास तेज होगा. पर्यटन और व्यापारिक गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी. निवेश बढ़ेगा और मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन (एमएमआर) की हवाई यात्रा क्षमता दोगुनी होगी. विज्ञप्ति में यह भी कहा गया कि एनएमआई एक कनेक्टेड और भविष्य के लिए तैयार विमानन नेटवर्क की दृष्टि को साकार करने में अहम भूमिका निभाएगा.

यात्रियों के लिए क्या बदलेगा?

इंडिगो के नए रूटों से यात्रियों को कई फायदे मिलेंगे. इनमें सीधे और तेज कनेक्शन, दक्षिण और पश्चिम भारत की ओर अधिक विकल्प, व्यवसायिक यात्रियों के लिए बेहतर टाइमिंग, पर्यटन स्थलों जैसे गोवा की ओर अधिक फ्लाइट उपलब्धता और मुंबई एयरस्पेस पर भीड़ कम होने से सुचारू संचालन शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें: SBI Mutual Funds: एसबीआई के टॉप 5 एसआईपी प्लान्स, जो 10,000 रुपये को बना देते हैं 35 लाख

अंतरराष्ट्रीय और घरेलू नेटवर्क के लिए अहम कदम

इंडिगो की यह विस्तारित उड़ान योजना नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को भारत के प्रमुख अंतरराष्ट्रीय और घरेलू हवाई नेटवर्क से जोड़ने की दिशा में एक बड़ा कदम है. नए मार्ग न केवल यात्रियों के लिए सुविधाजनक होंगे, बल्कि क्षेत्रीय विकास और निवेश को भी नई गति प्रदान करेंगे. आने वाले वर्षों में एनएमआई भारत के सबसे व्यस्त और महत्वपूर्ण एविएशन हब में बदल सकता है और इंडिगो की भूमिका इसमें निर्णायक मानी जा रही है.

इसे भी पढ़ें: रेल यात्री कृपया ध्यान दें, अब स्लीपर क्लास के पैसेंजर्स को मिलेगा तकिया और बेडशीट

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel