21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रेल यात्री कृपया ध्यान दें, अब स्लीपर क्लास के पैसेंजर्स को मिलेगा तकिया और बेडशीट

Indian Railways: भारतीय रेलवे ने स्लीपर क्लास यात्रियों के लिए बड़ी सुविधा शुरू की है. 1 जनवरी 2026 से चेन्नई डिविजन नॉन-एसी स्लीपर पैसेंजर्स को सैनिटाइज्ड, रेडी-टू-यूज बेडरोल ऑन-डिमांड उपलब्ध कराएगा. पायलट प्रोजेक्ट की सफलता के बाद शुरू की गई इस सेवा में तकिया, तकिया कवर और बेडशीट किफायती कीमत पर मिलेंगे. शुरुआत में यह सुविधा 10 ट्रेनों में लागू होगी. यह कदम यात्रियों के आराम, स्वच्छता और सफर के अनुभव को बेहतर बनाता है.

Indian Railways: रेल में सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक खुशखबरी है और वह यह कि अब उन्हें स्लीपर क्लास में तकिया और बेडशीट मिलेगा. दक्षिण रेलवे के चेन्नई डिविजन ने स्लीपर क्लास यात्रियों के सफर को अधिक आरामदायक और स्वच्छ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए 1 जनवरी 2026 से सैनिटाइज्ड, रेडी-टू-यूज बेडरोल ऑन-डिमांड–ऑन-पेमेंट सेवा शुरू करने की घोषणा की है. यह सेवा भारतीय रेलवे में अपनी तरह की पहली पहल है, जिसके तहत नॉन-एसी स्लीपर यात्री आवश्यकतानुसार बेडरोल का भुगतान कर इसका उपयोग कर सकेंगे.

पायलट प्रोजेक्ट से मिली जबरदस्त सफलता

इससे पहले स्लीपर क्लास यात्रियों को बेडरोल की संगठित सुविधा उपलब्ध नहीं थी. इस समस्या को देखते हुए चेन्नई डिविजन ने 2023–24 में न्यू इनोवेटिव नॉन-फेयर रिवेन्यू आइडियाज स्कीम (एनआईएनएफआरआईएस) के तहत इसका पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया. यात्रियों की तरफ से मिले अत्यधिक सकारात्मक रिस्पॉन्स के बाद रेलवे ने इसे स्थायी नॉन-फेयर रिवेन्यू (एनएफआर) सेवा के रूप में लागू करने का निर्णय लिया.

यात्रियों को क्या मिलेगा फायदा?

  • स्लीपर क्लास यात्रियों के आराम में बढ़ोतरी
  • किफायती और स्वच्छ बेडरोल आसानी से उपलब्ध
  • सफर का समग्र अनुभव बेहतर
  • रेलवे के लिए अतिरिक्त राजस्व का स्रोत

इस सेवा के तहत एक लाइसेंसधारी एजेंसी बेडरोल की खरीद, मशीन से धुलाई, पैकिंग, लोडिंग, वितरण और भंडारण का पूरा प्रबंधन करेगी. शुरुआती फेज में यह सुविधा चेन्नई डिविजन की 10 ट्रेनों में उपलब्ध होगी. तीन साल की अवधि के लिए यह सेवा रेलवे को 28,27,653 रुपये सालाना लाइसेंस शुल्क देगी.

यात्रियों को कितना देना होगा पैसा

  • बेडशीट, एक तकिया और तकिया कवर: 50 रुपये
  • एक तकिया और तकिया कवर: 30 रुपये
  • एक बेडशीट: 20 रुपये

किन 10 ट्रेनों में लागू होगा यह सेवा?

  • नीलगिरि सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  • मंगलूरू सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  • मनारगुड़ी एक्सप्रेस
  • तिरुचेंदूर सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  • पलघाट एक्सप्रेस
  • सिलंबु सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  • तांबरम–नागरकोइल सुपरफास्ट
  • तिरुवनंतपुरम सुपरफास्ट
  • अलेप्पी सुपरफास्ट
  • मंगलूरू एक्सप्रेस

इसे भी पढ़ें: HDFC Focused Fund vs SBI Focused Fund: आपके लिए कौन बेहतर, एचडीएफसी फोकस्ड फंड या एसबीआई फोकस्ड फंड?

यात्रियों के अनुभव में लाएगी सकारात्मक बदलाव

इस पहल के साथ चेन्नई डिविजन ने यात्री-केंद्रित सुविधाओं को मजबूत करने और इनोवेशन के माध्यम से राजस्व बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है. स्वच्छता, सुविधा और किफायत का यह संयोजन भारत में रेल यात्रा के अनुभव को एक नए स्तर पर ले जाने वाला है.

इसे भी पढ़ें: एनआईआरडीसी ने लॉन्च किया InDApp, एमएसएमई का तेजी से होगा डेवलपमेंट

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel