22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एनआईआरडीसी ने लॉन्च किया InDApp, एमएसएमई का तेजी से होगा डेवलपमेंट

InDApp: एनआईआरडीसी ने InDApp डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म लॉन्च किया, जिसका उद्देश्य एमएसएमई क्षेत्र में व्यवसाय करने की प्रक्रिया को सरल और तेज बनाना है. राज्य मंत्री बीएल वर्मा द्वारा लॉन्च किया गया यह सिंगल-विंडो प्लेटफ़ॉर्म सरकारी अनुमोदन, बाजार जानकारी, वित्तीय योजनाओं और व्यावसायिक अवसरों तक आसान पहुंच प्रदान करता है. सात केंद्रीय मंत्रालयों के सहयोग से विकसित InDApp उद्यमियों को निर्णय लेने में मदद करता है और भारत के एमएसएमई पारिस्थितिकी तंत्र को और अधिक प्रतिस्पर्धी बनाता है.

InDApp: नेशनल इंडस्ट्रीज रिसर्च एंड डेवलपमेंट काउंसिल (एनआईआरडीसी) ने शुक्रवार को अपने स्वदेशी रूप से विकसित डिजिटल प्लेटफॉर्म InDApp के लॉन्च की घोषणा की. यह प्लेटफॉर्म विशेष रूप से भारत के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) के लिए डिजाइन किया गया है, जिसका उद्देश्य ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को तकनीकी तरीके से सरल और प्रभावी बनाना है. इसका आधिकारिक अनावरण केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा (उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता) ने किया.

एनआईआरडीसी की बहु-क्षेत्रीय रणनीति का हिस्सा

InDApp को एनआईआरडीसी की बहु-क्षेत्रीय सुविधा रणनीति के तहत तैयार किया गया है, जिससे एमएसएमई क्षेत्र की जरूरतों को एक ही प्लेटफॉर्म से पूरा किया जा सके. यह एकीकृत डिजिटल माध्यम के रूप में कार्य करता है, जो गति, पारदर्शिता और दक्षता को बढ़ाता है. लॉन्चिंग समारोह में एनआईआरडीसी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे, जिनमें राष्ट्रीय अध्यक्ष शंभू सिंह (सेवानिवृत्त आईएएस), राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ ललित वर्मा (सेवानिवृत्त आईएएस), राष्ट्रीय प्रशासक सुबीश पी वासुदेव, राष्ट्रीय निदेशक (प्रशासन) डॉ केवी प्रदीप कुमार एवं दक्षिणी क्षेत्र के निदेशक श्री मनोज शामिल रहे.

एमएसएमई के लिए नया समाधान

InDApp का सबसे बड़ा लाभ इसका सिंगल-विंडो प्लेटफॉर्म होना है. इस ऐप के माध्यम से एमएसएमई को सेवाएं आसानी से मिलती हैं. इनमें सरकारी अनुमोदनों की जानकारी, वास्तविक समय की मार्केट अपडेट, देशभर के व्यापारिक अवसर, निर्यात योजनाओं की विवरण, वित्तीय सब्सिडी की जानकारी और तकनीकी अपग्रेडेशन संबंधी डेटा शामिल हैं. एक ही मंच पर इतने विविध संसाधनों का मिलना एमएसएमई सेक्टर के लिए निर्णय लेने की प्रक्रिया को बेहद आसान बनाता है.

डिजिटल और भौतिक पहुंच का कंपोजिशन

InDApp डिजिटल समर्थन के साथ-साथ फिजिकल पहुंच मॉडल को भी जोड़ता है, जिससे उद्यमियों को केवल ऑनलाइन ही नहीं, बल्कि जमीनी स्तर पर भी सहयोग मिलता है. यह प्लेटफ़ॉर्म हर प्रकार के एमएसएमई को समान रूप से औद्योगिक अवसरों और बाज़ार रुझानों से जोड़ने में मदद करता है, चाहे वे कहीं भी स्थित हों या उनका पैमाना कैसा भी हो.

उद्यमियों को समर्थन

InDApp एक समग्र प्लेटफॉर्म है, जो उद्यमियों की पूरी यात्रा को कवर करता है. इसमें व्यवसाय की शुरुआत, विस्तार, अनुमोदन, तकनीकी सुधार, संभावित सहयोगियों से जुड़ाव और राष्ट्रीय एवं वैश्विक अवसरों तक पहुंच शामिल हैं. इस समेकित जानकारी के साथ उद्यमी अधिक रणनीतिक, तेज और सटीक निर्णय ले पाते हैं.

क्या कहते हैं राज्य मंत्री बीएल वर्मा

नई दिल्ली में आयोजित लॉन्चिंग समारोह में बीएल वर्मा ने कहा कि एमएसएमई क्षेत्र भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है, जो जीडीपी, निर्यात और रोजगार सृजन में महत्वपूर्ण योगदान देता है. उन्होंने कहा कि InDApp पारदर्शिता बढ़ाएगा, प्रक्रियाओं को सरल करेगा, अनुमोदनों की गति बढ़ाएगा और उद्यमियों में नवाचार और प्रतिस्पर्धा बढ़ाएगा. उन्होंने कहा कि यह प्लेटफ़ॉर्म भारत के एमएसएमई सेक्टर को नई ऊर्जा और दिशा प्रदान करेगा.

सात केंद्रीय मंत्रालयों का सहयोग

InDApp केवल एक डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नहीं, बल्कि बहु-मंत्रालयी सहयोग का बेजोड़ उदाहरण है. इसे सात प्रमुख मंत्रालयों के साथ समन्वय कर विकसित किया गया है. इनमें खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय, मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, कॉर्पोरेट मामलों का मंत्रालय और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय शामिल हैं. यह सहयोग एमएसएमई को एक ही स्रोत से क्षेत्र-विशिष्ट मार्गदर्शन और प्रक्रियाओं की जानकारी उपलब्ध कराता है.

जटिल प्रक्रियाओं को सरल बनाने की दिशा में बड़ा कदम

विभिन्न मंत्रालयों के बीच तालमेल की कमी अक्सर एमएसएमई के लिए व्यवसाय संचालन को कठिन बनाती है. InDApp सभी आवश्यक प्रक्रियाओं को एक प्लेटफॉर्म पर लाकर, समय, श्रम और संसाधनों की बचत और उद्यमियों को एक सरल और प्रभावी तंत्र प्रदान करके समस्या का समाधान पेश करता है. यह कदम न सिर्फ प्रक्रियाओं को सरल बनाता है बल्कि व्यवसाय करने में ईज ऑफ डूईंग बिजनसे को बढ़ावा देता है.

इसे भी पढ़ें: HDFC Focused Fund vs SBI Focused Fund: आपके लिए कौन बेहतर, एचडीएफसी फोकस्ड फंड या एसबीआई फोकस्ड फंड?

क्या कहते हैं एनआईआरडीसी अध्यक्ष

एनआईआरडीसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शंभू सिंह (सेवानिवृत्त आईएएस) ने InDApp को एमएसएमई क्षेत्र के लिए अपनी तरह का अनूठा मंच बताया. उन्होंने कहा कि यह ऐप अंतर-मंत्रालयी सहयोग को मजबूत करता है. जमीनी स्तर पर औद्योगिक विकास को गति देता है. एमएसएमई को तकनीक, ज्ञान और अवसरों से जोड़ता है और समावेशी, सुरक्षित और सतत विकास के मिशन को आगे बढ़ाता है. उन्होंने कहा कि इनोवेशन और इंटेलिजेंस को जोड़कर बनाया गया यह प्लेटफॉर्म भारत की आर्थिक प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.

इसे भी पढ़ें: GDP Growth: भारतीय अर्थव्यवस्था की तेज रफ्तार, दूसरी तिमाही में 8.2% बढ़ोतरी दर्ज

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel