13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aadhaar Card Address Change: ‘आधार’ में पता अपडेट करने के लिए ‘एड्रेस प्रुफ’ जरूरी नहीं, जानें प्रोसेस

Aadhaar Card Address Updates आज के समय में आधार कार्ड बेहद जरूरी डॉक्यूमेंट्स में से एक है. ऐसे में आधार कार्ड में नाम, डेट ऑफ बर्थ समेत एड्रेस से जुड़ी सही जानकारी अपडेट होना बेहद ही जरूरी हो जाता है.

Aadhaar Card Address Updates आज के समय में आधार कार्ड बेहद जरूरी डॉक्यूमेंट्स में से एक है. ऐसे में आधार कार्ड में नाम, डेट ऑफ बर्थ समेत एड्रेस से जुड़ी सही जानकारी अपडेट होना बेहद ही जरूरी हो जाता है. दरअसल, आधार कार्ड पहचान पत्र के साथ ही कई जगहों पर एड्रेस प्रुफ के तौर पर भी इस्तेमाल किया जाता है. ऐसे में आपके आधार कार्ड पर एड्रेस अपडेट जरूरी है.

आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट कराने के लिए अभी तक कोई रेजिडेंशियल प्रूफ होना जरूरी होता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है. नए नियम के मुताबिक, आपके पास ऐसा कोई एड्रेस प्रूफ नहीं है, तो आप भी आधार कार्ड वेरिफायर की मदद से आधार कार्ड में पता अपडेट करा सकते हैं. आधार कार्ड यूजर्स की सुविधा के लिए यूआईडीएआई (UIDAI) ने एक नई सुविधा की पेशकश की है. इसके तहत आधार कार्ड यूजर्स बिना एड्रेस प्रूफ डॉक्यूमेंट के ही पता अपडेट कर पाएंगे. इसके लिए उन्हें किसी प्रूफ की जरूरत नहीं होगी.

जानें… बिना एड्रेस प्रूफ के कैसे आधार कार्ड में अपडेट करें पता

– आधार कार्ड में पता अपडेट करने के लिए पहले आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर लॉग इन करें.

– फिर माय आधार (My Aadhar) मेन्‍यू में जाकर अपडेट योर आधार (Update Your Aadhar) पर क्लिक करें.

– अब रिक्वेस्ट आधार वैलिडिटी लेटर (Request Aadhaar Validation Letter) में जाकर वैलिडेशन लेटर डाउनलोड कर पाएंगें.

– बाद में स्क्रीन पर सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्ट (SSUP) विकल्प सामने आएगा. यहां अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करें.

– अब अपने ‘आधार कार्ड वेरिफायर’ का आधार कार्ड नंबर डालें.

– वेरिफायर का आधार कार्ड एक्सेप्ट होने पर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक एसएमएस आएगा.

– वेरिफिकेशन के बाद सर्विस रिक्वेस्ट नंबर भेजा जाएगा. इसके जरिए लॉगिन करें और अपने नए एड्रेस को वेरीफाई करें.

– फिर आधार कार्ड वेरिफायर को एक एड्रेस वेलिडेशन लेटर और सीक्रेट कोड भेजा जाएगा.

– अब आप आधार अपडेट सेक्शन में जाएं, यहां अपडेट एड्रेस वाया सिक्रेट कोड में जाएं.

– सीक्रेट कोड दर्ज करते ही आपका नया एड्रेस आपके आधार कार्ड में अपडेट हो जाएगा.

Also Read: Aadhaar PAN Link: आधार से पैन कार्ड को अब तक नहीं किया लिंक, तो फटाफट कर लें ये काम, जानें लास्ट डेट

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel