16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अक्टूबर में होगी भारत-आसियान व्यापार समझौते की समीक्षा बैठक, 10वें दौर की वार्ता संपन्न

Trade Agreement: भारत-आसियान मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) की 11वें दौर की समीक्षा बैठक अक्टूबर 2025 में जकार्ता में होगी, जिसकी मेजबानी मलेशिया करेगा. 2024-25 में द्विपक्षीय व्यापार 123 अरब डॉलर तक पहुंचा, जो मजबूत आर्थिक संबंधों को दर्शाता है. भारत-सिंगापुर संयुक्त कार्य समूह की बैठक में सेमीकंडक्टर, व्यापार डिजिटलीकरण, लॉजिस्टिक सुधार और कौशल विकास जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर जोर दिया गया, ताकि व्यापार सुगमता और निवेश अवसरों को मजबूत किया जा सके.

Trade Agreement: भारत-आसियान मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) की समीक्षा प्रक्रिया अब अगले चरण में प्रवेश कर रही है. वाणिज्य मंत्रालय के अनुसार, 11वें दौर की समीक्षा बैठक 6-7 अक्टूबर 2025 को इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में आयोजित की जाएगी. यह बैठक आसियान सचिवालय में होगी और इसकी मेजबानी मलेशिया करेगा. इस चरण का उद्देश्य समझौते को और अधिक प्रभावी, सरल और व्यापार सुविधा के अनुकूल बनाना है.

10वां दौर अगस्त में संपन्न

इससे पहले 10वें दौर की वार्ता 10 से 14 अगस्त 2025 के बीच आयोजित की गई थी. वाणिज्य मंत्रालय ने बताया कि इस वार्ता में आसियान-भारत वस्तु व्यापार समझौता (एआईटीआईजीए) की समीक्षा को आगे बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया गया. लक्ष्य है कि इस समझौते को ऐसा बनाया जाए जिससे दोनों पक्षों के बीच व्यापार और निवेश के अवसर बढ़ें और व्यापारिक प्रक्रियाएं और अधिक पारदर्शी और आसान हों.

आसियान-भारत का प्रमुख व्यापार भागीदार

आसियान भारत के सबसे महत्वपूर्ण व्यापारिक साझेदारों में से एक है. इसकी हिस्सेदारी भारत के वैश्विक व्यापार में लगभग 11% है. वित्त वर्ष 2024-25 में भारत और आसियान के बीच द्विपक्षीय व्यापार 123 अरब डॉलर तक पहुंच गया. यह आंकड़ा न केवल मौजूदा मजबूत आर्थिक संबंधों को दर्शाता है, बल्कि भविष्य में और गहरे सहयोग की संभावनाओं को भी उजागर करता है.

समीक्षा का क्या है महत्व

एआईटीआईजीए की समीक्षा के कई उद्देश्य हैं. इनमें व्यापार समझौते की प्रभावशीलता बढ़ाना, प्रक्रियाओं को सरल और सुगम बनाना और व्यापार सुविधा क्षमताओं में सुधार करना शामिल है. इससे दोनों पक्षों के लिए बाजार तक पहुंच आसान होगी और निर्यात-आयात में लगने वाला समय और लागत कम हो सकेगी.

भारत-सिंगापुर संयुक्त कार्य समूह की बैठक

भारत-आसियान समीक्षाओं के साथ ही, वाणिज्य मंत्रालय ने 14 अगस्त 2025 को भारत-सिंगापुर संयुक्त कार्य समूह (जेडब्ल्यूजी-टीआई) की चौथी बैठक भी आयोजित की. इस बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई. इनमें प्राथमिकता वाले क्षेत्रों की पहचान, बेहतर समन्वय और लॉजिस्टिक में सुधार, आपूर्ति श्रृंखला को मजबूत करना, नियामक ढांचे को सुव्यवस्थित करना और सीमा पार व्यापार को सुविधाजनक बनाना शामिल हैं.

तकनीकी और कौशल विकास में सहयोग

भारत-सिंगापुर बैठक में सेमीकंडक्टर सेक्टर और व्यापार के डिजिटलीकरण जैसे क्षेत्रों में चल रहे सहयोग की समीक्षा की गई. साथ ही, कौशल विकास और क्षमता निर्माण के संभावित साझेदारी अवसरों पर भी विचार किया गया. इसका उद्देश्य है कि दोनों देशों की उद्योगिक और तकनीकी क्षमता को बढ़ाया जाए और वैश्विक बाजार में प्रतिस्पर्धा को मजबूत किया जाए.

आसियान में भारत का सबसे बड़ा साझेदार सिंगापुर

सिंगापुर आसियान देशों में भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है. वर्ष 2024-25 में भारत-सिंगापुर का द्विपक्षीय व्यापार 34.26 अरब डॉलर रहा. यह भारत का दूसरा सबसे बड़ा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) स्रोत भी है, जो भारत की आर्थिक वृद्धि और रोजगार सृजन में अहम योगदान देता है.

इसे भी पढ़ें: GST Reforms: जीएसटी ढांचे में बड़े बदलाव की तैयारी, वित्त मंत्रालय ने दो स्लैब वाले स्ट्रक्चर का रखा प्रस्ताव

एआईटीआईजीए से मिलेगी ठोस दिशा

अक्टूबर में होने वाली जकार्ता बैठक से उम्मीद है कि एआईटीआईजीए की समीक्षा प्रक्रिया एक ठोस दिशा लेगी. विशेषज्ञ मानते हैं कि अगर समीक्षा में व्यापारिक बाधाओं को कम करने और नियमों को सरल बनाने पर सहमति बनती है, तो भारत और आसियान के बीच व्यापार अगले कुछ वर्षों में 150 अरब डॉलर के स्तर तक पहुंच सकता है. भारत की रणनीति अब इस पर केंद्रित है कि वह आसियान देशों के साथ संतुलित, पारदर्शी और दीर्घकालिक साझेदारी बनाए, जिससे न केवल व्यापारिक बल्कि भू-राजनीतिक संबंध भी मजबूत हों.

इसे भी पढ़ें: आपके खाते में नहीं आए PM Kisan के पैसे तो ना लें टेंशन, बस घर बैठे कर दे ये काम

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel