37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Income Tax: 1 अप्रैल से बदल जाएंगे इनकम टैक्स के कई नियम, आईटीआर फाइल करने से पहले जान लें क्या हो रहा बदलाव

Income Tax: एक अप्रैल से आप आपन इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना शुरू कर सकते हैं. हालांकि, इस बार इनकम टैक्स रिटर्न फाइलिंग में थोड़ा बदलाव किया गया है. न्यू टैक्स रिजीम को डिफॉल्ट कर दिया गया है, इसके अलावा भी कई बदलाव किये गए हैं. आइये इसके बारे में जानते हैं.

Income Tax: वित्त वर्ष 2023-24 के खत्म होने में अब केवल दो दिन बाकि रह गया है. एक अप्रैल से आप अपना इनकम टैक्स रिटर्न भी फाइल कर सकेंगे. आयकर विभाग ने इसके लिए ऑफलाइन फॉर्म भी जारी कर दिया है. इन फॉर्म को आप इनकम टैक्स की वेबसाइट से डाउनलोड भी कर सकते हैं. हालांकि, अगले महीने की पहली तारीख से इनकम टैक्स से जुड़े नियम में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. इसके अलावा, फरवरी में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा अंतरिम बजट पेश किया गया था. यानी चुनाव और सरकार के गठन तक का बजट. जुलाई में संसद सत्र के दौरान सरकार के द्वारा पूर्ण बजट पेश किया जाना है. समझा जा रहा है कि इसमें सरकार टैक्स के प्रावधान में कुछ बदलाव कर सकती है. हालांकि, अभी हम आपको ऐसे नियमों के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो एक अप्रैल से बदलने वाले हैं.

नयी टैक्स रिजीम होगी डिफॉल्ट

अगर अभी भी आप अपना इनकम टैक्स रिटर्न पूरे टैक्स रिजीम में फाइल करते हैं तो रिटर्न फाइल करते समय आपको सावधानी रखने की जरुरत है. अब हर साल आपको अपना टैक्स रिजीम खुद चुनना होगा. नहीं तो ये खुद से नई टैक्स रिजीम में शिफ्ट हो जाएगा.

मिलेगा स्टैंडर्ड डिडक्शन का लाभ

अगर आप न्यू टैक्स रिजीम में मूव करते हैं तो भी आपको स्टैंडर्ड डिडक्शन का लाभ मिलेगा. इसका अर्थ है कि आपको 50 हजार की छूट मिलेगी. ऐसा करने से आपकी आय 7.5 लाख तक टैक्स फ्री हो जाएगी.

Also Read: ETF के जरिये भी कर सकते हैं सोने में निवेश, एक साल में मिला 14 प्रतिशत तक रिटर्न

टैक्स छूट की सीमा भी बदली

न्यू टैक्स रिजीम में अब टैक्स छूट की सीमा बढ़ गयी है. आय करदाता की 2.5 लाख की जगह तीन लाख तक की संपत्ति टैक्स फ्री होगी. आयकर की धारा 87A के तहत मिलने वाली छूट को पांच लाख से बढ़ाकर सात लाख रुपये कर दिया गया है. हालांकि, ओल्ड टैक्स रिजीम में अभी भी Nil Tax Limit 2.5 लाक और टैक्स छूट 5 लाख तक है.

फॉर्म में हुआ बदलाव

आयकर विभाग के द्वारा दो फॉर्म जारी किया जाता है. ITR-1 को सहज और ITR-4 को सुगम नाम से जाना जाता है. इसमें भी थोड़ा बदलाव किया गया है. अब रिटर्न फाइल करने वाले को अकाउंट टाइप के साथ पिछले साल के अपने सभी बैंक अकाउंट्स का खुलासा करना होगा. नये सिस्टम को डिफॉल्ट बना दिया गया है. ITR-4 के टैक्स पेयर्स को नये सिस्टम से बाहर निकलने के लिए फॉर्म 10-IEA दाखिल करना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें