16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CBTD ने बता दिया लाखों टैक्स रिफंड्स क्यों अटके? जानें कब तक आ जाएंगे आपके पैसे

Income Tax Refunds: लाखों टैक्सपेयर्स के अटके इनकम टैक्स रिफंड्स पर CBDT चेयरमैन ने बड़ी घोषणा की है. संदिग्ध और हाई-वैल्यू क्लेम्स की सघन जांच के चलते देरी हुई, पर उन्होंने आश्वासन दिया है कि नवंबर या दिसंबर 2025 तक सभी रिफंड्स जारी कर दिए जाएंगे.

Income Tax Refunds: करोड़ों टैक्सपेयर्स के इनकम टैक्स रिफंड में हो रही देरी पर आखिरकार केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. CBDT के अध्यक्ष रवि अग्रवाल ने आश्वासन दिया है कि लंबित रिफंड की प्रक्रिया जल्द ही पूरी होगी.

रिफंड जारी करने में आई कमी

आंकड़ों के अनुसार, 1 अप्रैल से 10 नवंबर के बीच जारी की गई कुल रिफंड राशि में लगभग 18% की निगेटिव ग्रोथ दर्ज की गई है. इस अवधि में जारी कुल रिफंड लगभग 2.42 लाख करोड़ रुपए रहे हैं, जो पिछले वर्षों की तुलना में कम है. टैक्सपेयर्स द्वारा इस वर्ष कम रिफंड दावे किए गए हैं. स्रोत पर कर कटौती (TDS) के नियमों में किए गए हालिया परिवर्तनों का भी इस पर असर पड़ा है.

क्या रिफंड मिलेगा?

हां, बचे हुए रिफंड्स नवंबर के अंत या दिसंबर 2025 तक जारी कर दिए जाएंगे.

रिफंड मिलने में देरी क्यों हो रही है?

विभाग ने हाई-वैल्यू और रेड-फ्लैग वाले संदिग्ध रिफंड क्लेम्स की जांच शुरू की है.

रेड-फ्लैग क्या है?

टैक्सपेयर्स द्वारा रिटर्न में किए गए कुछ कटौतियों के दावे सिस्टम को संदिग्ध लगे हैं, जिनकी अलग से गहन जाँच की जा रही है.

टैक्सपेयर्स क्या करें?

यदि रिटर्न में कोई गलती या छूटी हुई जानकारी है तो टैक्सपेयर्स को विभाग के निर्देश पर संशोधित रिटर्न दाखिल करना चाहिए ताकि प्रक्रिया आगे बढ़े.

टैक्स विवादों का निपटारा हुआ तेज

CBDT प्रमुख ने टैक्स प्रशासन की दक्षता पर भी बात की. उन्होंने बताया कि विभाग लंबित टैक्स अपीलों को तेजी से निपटाने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है. कोविड-19 महामारी के कारण अपीलों की संख्या काफी बढ़ गई थी. इस वर्ष पिछले साल की तुलना में 40% अधिक अपीलों का निपटारा किया गया है. विभाग को उम्मीद है कि साल के अंत तक पेंडिंग अपीलों की संख्या में और कमी आएगी जिससे टैक्स विवादों का बोझ कम होगा.

Also Read: आपको नहीं मिला इनकम टैक्स रिफंड, जानें क्यों रही है देरी

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
अंशुमान पराशर पिछले दो वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के लिए बिजनेस की लेटेस्ट खबरों पर काम कर रहे हैं. इसे पहले बिहार की राजनीति, अपराध पर भी इन्होंने खबरें लिखी हैं. बिहार विधान सभा चुनाव 2025 में इन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग और विस्तृत राजनीतिक कवरेज किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel