20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आधी आबादी नहीं जानती कहां से आया मैक्सी ड्रेस? सोशल मीडिया पर शुभ्रा झा का रील वायरल

Maxi Paglu: अधिकांश महिलाएं नहीं जानतीं कि मैक्सी ड्रेस भारत की देन नहीं, बल्कि विदेशी परिधान है. इसी बीच शुभ्रा झा का मैक्सी ड्रेस में इंस्टाग्राम रील वायरल हो गया है, जिसने इस ड्रेस को लेकर सोशल मीडिया पर नई चर्चा शुरू कर दी है.

Maxi Paglu: पिछले कुछ दिनों से एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें वह अलग-अलग रंग की मैक्सी ड्रेस पहनकर नजर आती हैं. इस इन्फ्लुएंसर का नाम शुभ्रा झा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शुभ्रा बिहार से हैं और काम के सिलसिले में चेन्नई में रहती हैं.

मैक्सी ड्रेस में शुभ्रा का वीडियो वायरल होना लाजिमी था. उनकी एक मैक्सी रील करोड़ों व्यूज के साथ वायरल हुई, जिसके बाद लोगों ने उनसे ऐसे ही और कंटेंट की डिमांड करनी शुरू कर दी. शुभ्रा भी अपनी मैक्सी कलेक्शन दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं.

इंस्टाग्राम पर तमाम मीम्स वायरल हो रहे हैं, जिनमें कहा जा रहा है कि जहां एक ओर लड़कियां छोटे-छोटे कपड़े पहनकर फॉलोअर्स बटोरने की कोशिश करती हैं, वहीं ‘मैक्सी पगलू’ के नाम से मशहूर शुभ्रा ने यह साबित कर दिया है कि लड़कों को दीवाना बनाने के लिए स्किन शो की जरूरत नहीं है. शुभ्रा ने मैक्सी को नए स्तर पर पहुंचा दिया है. सिर्फ मैक्सी के दम पर. आईए जानते है क्या मैक्सी ड्रेस का इतिहासं और भारत में कैसे इतना पॉपुलर हुआ?

मैक्सी ड्रेस का इतिहास

मैक्सी ड्रेस की जड़ें 1960 के दशक के “फ्री-स्पिरिट” फैशन आंदोलन में हैं. जब डिजाइनरों ने लंबे फालों और बोहेमियन सिल्हुएट के साथ प्रयोग किया. प्रसिद्ध फैशन डिजाइनर ऑस्कर डी ला रेंटा ने 1960 के दशक में महिलाओं के लिए आरामदायक मैक्सी ड्रेस डिजाइन की, जिसे 1968 में खूब सराहा गया. शुरुआत में यह हिप्पी मूवमेंट का हिस्सा थी और इसे कई अंतरराष्ट्रीय फैशन आइकॉन्स ने अपनाया. तब से मैक्सी ड्रेस को आरामदायक और स्टाइलिश दोनों के रूप में स्वीकार किया गया है.

भारत में मैक्सी ड्रेस (Maxi Paglu)

ब्रिटिश राज के दौरान भारत में पश्चिमी परिधानों का चलन हुआ, जिसमें मैक्सी ड्रेस भी शामिल थी. इसका अर्थ यह है कि मैक्सी ड्रेस की उत्पत्ति भारत की नहीं है, बल्कि यह पश्चिमी फैशन की देन है. भारत में अब मैक्सी ड्रेस का खुद का एक स्थिर बाजार बन चुका है. कई फैशन ब्रांड और कपड़ा निर्माता मैक्सी ड्रेस का निर्माण कर रहे हैं. देशभर के प्रमुख शहरों जैसे मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, जयपुर, चेन्नई और बेंगलुरु में इसके विक्रेता सक्रिय हैं. कई “Made in India” ब्रांड्स की मैक्सी ड्रेस भी बाजार में उपलब्ध हैं, जो यह दर्शाती है कि भारत में इसका उत्पादन और व्यापार दोनों सक्रिय रूप से हो रहा है.

मैक्सी ड्रेस की खासियत

मैक्सी ड्रेस की प्रमुख पहचान इसकी लंबी लंबाई है, जो टखनों तक या जमीन तक भी पहुंच सकती है. यह ड्रेस ढीली और बेहद आरामदायक होती है. गर्मियों में इसे कॉटन या लिनेन जैसे हल्के कपड़ों से और सर्दियों में वेलवेट जैसे गर्म कपड़ों से तैयार किया जाता है. फैशन इंडस्ट्री में यह ड्रेस एक महत्वपूर्ण स्टाइल स्टेटमेंट बन चुकी है. कई बॉलीवुड अभिनेत्रियाँ भी इसे अपनाकर इसकी लोकप्रियता में इजाफा कर चुकी हैं.

Also Read: मशरूम उगाइए, लाखों कमाइए, सरकार दे रही 12 लाख रुपये तक की सब्सिडी

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Abhishek Pandey
Abhishek Pandey
अभिषेक पाण्डेय ने दादा माखनलाल के बगिया माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से अपनी पढ़ाई पूरी की है. वर्तमान में वे ‘प्रभात खबर’ में बिजनेस कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हैं. अभिषेक इंडस्ट्री न्यूज के साथ-साथ पर्सनल फाइनेंस, सक्सेस स्टोरी, MSME, एग्रीकल्चर और सरकारी योजनाओं पर नियमित रूप से लिखते हैं. डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में वे पिछले दो वर्षों से सक्रिय हैं. मूल रूप से छपरा के रहने वाले अभिषेक की स्कूली और उच्च शिक्षा छपरा में हुई है. लेखन के अलावा उन्हें कुकिंग, संगीत, साहित्य, फिल्में देखना और घूमना बेहद पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel