25.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

GST: जीएसटी रिटर्न दाखिल करने वालों को बड़ी राहत, सरकार ने बढ़ाई डेडलाइन

GST: जीएसटीएन पोर्टल में तकनीकी खराबी आ जाने की वजह से जीएसटी रिटर्न-1 का फॉर्म दाखिल करने वाले करदाताओं के सामने दिक्कतें पेश होने लगीं. उन्होंने सरकार से इसकी डेडलाइन बढ़ाने की मांग की थी. हालांकि, जीएसटीएन ने कहा था कि 11 जनवरी की दोपहर 12 बजे तक पोर्टल ठीक हो जाएगा, लेकिन जीएसटी रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख भी 11 जनवरी ही है. इसके मद्देनजर सरकार ने इसकी डेडलाइन बढ़ाने का फैसला किया है.

GST: वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) नेटवर्क (GSTN) पोर्टल में तकनीकी गड़बड़ी आने के कारण सरकार ने जीएसटी रिटर्न-1 (जीएसटीआर-1) दाखिल करने की डेडलाइन बढ़ा दी है. हालांकि, जीएसटीआर-1 दाखिल करने की आखिरी तारीख आज शनिवार 11 जनवरी 2025 की आधी रात 12 बजे तक ही थी. करदाताओं ने जीएसटीएन पोर्टल में तकनीकी गड़बड़ी की शिकायत की थी, जिसके बाद सरकार ने जीएसटी रिटर्न फॉर्म जीएसटीआर-1 और जीएसटी भुगतान दाखिल करने की समयसीमा को बढ़ा दिया है.

जीसटीआर-1 दाखिल करने की नई तारीखें

  • जीएसटीआर-1 दाखिल करने की अंतिम तिथि अब 13 जनवरी 2025 है.
  • क्यूआरएमपी योजना (मासिक भुगतान के साथ तिमाही रिटर्न) के तहत तिमाही भुगतान करने वाले करदाताओं के लिए यह तिथि 15 जनवरी 2025 होगी.
  • जीएसटीआर-3बी दाखिल करने और जीएसटी भुगतान की तिथि को 20 जनवरी 2025 से बढ़ाकर 22 जनवरी 2025 कर दिया गया है.
  • तिमाही आधार पर जीएसटी भुगतान करने वाले करदाताओं के लिए देय तिथि अब 24 जनवरी 2025 और 26 जनवरी 2025 तक बढ़ाई गई है.

इसे भी पढ़ें: 56 लाख में बिका 100 रुपये का ‘हज नोट’, जानें क्या है इसकी खासियत

इसे भी पढ़ें: Gold Price: सोना 1,550 रुपये हो गया महंगा, चांदी 2.5% उछली, जानें चार महानगरों के भाव

जीएसटीएन पोर्टल में तकनीकी समस्या

इससे पहले, जीएसटीएन ने कहा था कि जीएसटी पोर्टल में तकनीकी समस्याएं आ रही हैं और उसे सुधारने का काम किया जा रहा है. पोर्टल को 11 जनवरी 2025 के दोपहर 12 बजे तक चालू करने की उम्मीद थी. हालांकि, जीएसटीआर-1 दाखिल करने की आखिरी तारीख भी आज 11 जनवरी को ही समाप्त हो रही है. इसके साथ ही सीबीआईसी से फाइलिंग तिथि बढ़ाने का अनुरोध किया गया था. इस बदलाव से करदाताओं को अधिक समय मिलेगा और वे अपना जीएसटी रिटर्न सही समय पर दाखिल कर सकेंगे.

इसे भी पढ़ें: SIP: एचडीएफसी के इस फंड को आधा भारत नहीं जानता, वर्ना 1000 देकर बन जाता 2 करोड़ का मालिक

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel