16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जीएसटी अधिकारियों ने 104 की टैक्स चोरी का किया बड़ा खुलासा, 3.93 करोड़ की सिगरेट जब्त

GST Evasion: जीएसटी अधिकारियों ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में अवैध तंबाकू व्यापार से जुड़ी 104.38 करोड़ रुपये की कर चोरी का बड़ा खुलासा किया है. इस दौरान डीआरआई और सीमा शुल्क विभाग ने करीब 3.93 करोड़ अवैध सिगरेट जब्त कीं. विशेषज्ञों का मानना है कि ऊंची कर दरें तस्करी और कर चोरी को बढ़ावा देती हैं. सरकार ने पान मसाला और तंबाकू उत्पादों पर ‘ट्रैक एंड ट्रेस’ प्रणाली लागू करने की घोषणा की है, ताकि अवैध व्यापार पर सख्त रोक लगाई जा सके.

GST Evasion: जीएसटी (वस्तु एवं सेवाकर) अधिकारियों ने टैक्स चोरी का बड़ा खुलासा किया है. वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में जीएसटी अधिकारियों ने तंबाकू उत्पादों से जुड़ी कर चोरी के 61 मामलों का खुलासा किया है. इसमें सिगरेट और पान मसाला समेत अवैध तंबाकू उत्पादों से जुड़ी 104.38 करोड़ रुपये की कर चोरी सामने आई. वस्तु एवं सेवा कर आसूचना महानिदेशालय (डीजीजीआई) और दूसरे प्राधिकारियों ने इन मामलों की जांच की.

बड़ी मात्रा में अवैध सिगरेट की जब्ती

समाचार एजेंसी पीटीआई भाषा की एक रिपोर्ट के अनुसार, राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) और सीमा शुल्क कार्यालयों ने जून 2025 तक करीब 3.93 करोड़ सिगरेट जब्त की हैं. पिछले वित्त वर्ष 2024-25 में भी प्रवर्तन एजेंसियों (असम राइफल्स और सीआरपीएफ) ने 600 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध सिगरेट जब्त की थी.

अवैध व्यापार का बढ़ता खतरा

सोना, तंबाकू और शराब जैसी वस्तुओं पर उच्च कर दरें लगाई जाती हैं. इनकी उच्च मांग और मुनाफा अक्सर तस्करी और कर चोरी को बढ़ावा देता है. विशेषज्ञों का मानना है कि इससे सरकार को बड़े पैमाने पर राजस्व हानि होती है और प्रवर्तन एजेंसियों पर बोझ बढ़ता है. सीबीआईसी के पूर्व चेयरमैन और फिक्की कैस्केड के सलाहकार पीसी झा ने कहा कि सिगरेट पर अत्यधिक कर दरें कर चोरी का मुख्य कारण हैं और अब जबकि सरकार जीएसटी को सरल बनाने की दिशा में बढ़ रही है, यह समय उच्च-मुनाफे वाले उत्पादों पर कर दरें तर्कसंगत बनाने का भी है.

इसे भी पढ़ेंं: सूअरों के आतंक से हड़कंप, तोड़फोड़ में फैयाज टक्कर भी फेल! लास्ट तक देखें वीडियो

सरकार का नया कदम: ‘ट्रैक एंड ट्रेस’ प्रणाली

कर चोरी रोकने के लिए सरकार ने तंबाकू और संबंधित उत्पादों के निर्माताओं पर विशेष व्यवस्था लागू की है. इसके तहत पान मसाला, तंबाकू और इससे बने उत्पादों की निर्माण प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी देना अनिवार्य होगा. वित्त अधिनियम-2025 में संशोधन के बाद सरकार को इन वस्तुओं पर एक व्यापक ‘ट्रैक एंड ट्रेस’ तंत्र लागू करने का अधिकार मिल गया है. इस व्यवस्था के उल्लंघन पर विशेष दंड प्रावधान भी जोड़े गए हैं.

इसे भी पढ़ें: घरेलू खपत बढ़ाने से ट्रंप के टैरिफ को मिलेगी टक्कर, अमेरिकी निर्यात घाटे की होगी भरपाई

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel