10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीएसटी संग्रह से सरकार की बढ़ी कमाई, नवंबर महीने में कलेक्शन बढ़कर 1.31 लाख करोड़ के पार

बताया जा रहा है कि पिछले महीने त्योहारी सीजन की वजह से उपभोक्ता वस्तुओं की मांग में तेजी का असर जीएसटी संग्रह पर भी देखने को मिला, जो अब तक जारी है.

नई दिल्ली : वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) से सरकार की कमाई दिनोंदिन बढ़ती दिखाई दे रही है. नवंबर महीने में अक्टूबर के मुकाबले जीएसटी वसूली में बंपर बढ़ोतरी दर्ज की गई है. नवंबर महीने में जीएसटी संग्रह अक्टूबर महीने के मुकाबले बढ़कर 1,31,526 करोड़ रुपये पहुंच गया है. नवंबर महीने के दौरान वसूला गया जीएसटी 1 जुलाई 2017 के बाद दूसरी दफा सबसे अधिक है. यह आंकड़ा केंद्रीय वित्त मंत्रालय की ओर से जारी किया गया है.

सरकार की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, नवंबर महीने में कुल जीएसटी संग्रह 1,31,526 करोड़ रुपये रहा. हालांकि, अक्तूबर महीने में कुल जीएसटी संग्रह 1,30,127 करोड़ रुपये रहा था. बताया जा रहा है कि पिछले महीने त्योहारी सीजन की वजह से उपभोक्ता वस्तुओं की मांग में तेजी का असर जीएसटी संग्रह पर भी देखने को मिला, जो अब तक जारी है.

सरकार के आंकड़ों के अनुसार, नवंबर 2021 में एकत्रित सकल जीएसटी राजस्व 1,31,526 करोड़ रुपये है, जिसमें सीजीएसटी 23,978 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 31,127 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 66,815 करोड़ रुपये (वस्तुओं के आयात पर एकत्रित 32,165 करोड़ रुपये सहित) और उपकर (सेस) शामिल है. इसके साथ ही, साल 2021 के नवंबर महीने के लिए जीएसटी राजस्व साल 2020 के नवंबर महीने के जीएसटी राजस्व के मुकाबले करीब 25 फीसदी अधिक है और नवंबर 2019 की तुलना में यह 27 फीसदी अधिक है.

Also Read: जीएसटी की वजह से अक्टूबर में निर्यात 1.12 फीसदी गिरा, आयात में हुर्इ बढ़ोतरी

बता दें कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) जुलाई 2017 में लागू किया गया था. तब से लेकर अब तक सबसे अधिक रिकॉर्ड जीएसटी संग्रह 1.41 लाख करोड़ रुपये का रहा है. जीएसटी संग्रह का यह रिकॉर्ड इसी साल के अप्रैल में कायम किया गया था. अक्तूबर में कुल 7.35 करोड़ ई-बिल काटे गए. इसका मतलब यह कि अक्टूबर महीने के दौरान काटे गए ई-बिल की रकम सरकार के पास नवंबर में आई. इसके साथ ही, कोरोना की दूसरी लहर के बाद सरकार की ओर से त्योहारों के दौरान दी गई राहत का असर भी जीएसटी संग्रह पर देखने को मिल रहा है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें