Groww IPO: भारत की प्रमुख निवेश प्लेटफॉर्म कंपनी ग्रो की मूल इकाई बिलियनब्रेन्स गैराज वेंचर्स लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को निवेशकों से जोरदार प्रतिक्रिया मिली है. शेयर बिक्री के अंतिम दिन इस आईपीओ को 17.60 गुना बोलियां प्राप्त हुईं.
निवेशकों की जबरदस्त दिलचस्पी
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी के 6,632 करोड़ रुपये के आईपीओ को कुल 36.47 करोड़ शेयरों के मुकाबले 641.86 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं. इस आईपीओ में सभी श्रेणियों के निवेशकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) को 22.02 गुना बोलियां मिलीं. गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) को 14.20 गुना अभिदान प्राप्त हुआ. खुदरा निवेशकों (आरआईआई) की श्रेणी में 9.43 गुना बोलियां मिलीं.
मजबूत एंकर निवेशकों का भरोसा
ग्रो ने अपने आईपीओ से पहले सोमवार को एंकर निवेशकों से 2,984 करोड़ रुपये जुटाए थे. इनमें टाइगर कैपिटल, पीक एक्सवी और माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला जैसे प्रतिष्ठित निवेशक शामिल रहे. इन दिग्गजों का भरोसा कंपनी के भविष्य की विकास क्षमता को दर्शाता है.
मूल्य दायरा और शेयर संरचना
ग्रो ने अपने आईपीओ के लिए 95–100 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है. कंपनी का लक्ष्य इस पेशकश से लगभग 61,700 करोड़ रुपये (7 अरब डॉलर) से अधिक का मूल्यांकन हासिल करना है. इस आईपीओ में 1,060 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी किए गए हैं. इसके साथ ही, 55.72 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) भी शामिल है.
कहां होगा फंड का इस्तेमाल
कंपनी आईपीओ से प्राप्त राशि का इस्तेमाल अपने प्रौद्योगिकी विकास, उत्पाद नवाचार और व्यवसाय विस्तार के लिए करेगी. ग्रो का लक्ष्य निवेश अनुभव को और सरल बनाना, प्लेटफॉर्म की सुरक्षा बढ़ाना और म्यूचुअल फंड, स्टॉक्स, ईटीएफ सहित नई वित्तीय सेवाओं में विस्तार करना है.
12 नवंबर को शेयर बाजार में लिस्टिंग
ग्रो का शेयर 12 नवंबर 2025 को बीएसई और एनएसई दोनों एक्सचेंजों पर सूचीबद्ध होगा. बाजार विश्लेषकों का मानना है कि मजबूत सब्सक्रिप्शन और निवेशकों की सकारात्मक धारणा को देखते हुए इसकी लिस्टिंग पर शानदार प्रीमियम देखने को मिल सकता है.
इसे भी पढ़ें: Upcoming IPO: अगले हफ्ते शेयर बाजार में होंगे तीन धमाके, 11-12 नवंबर को आएगा 3 आईपीओ
बन सकता है 2025 सबसे सफल आईपीओ
ग्रो आईपीओ ने भारतीय बाजार में एक बार फिर निवेशकों के उत्साह और डिजिटल फाइनेंस सेक्टर की संभावनाओं को साबित किया है. यदि लिस्टिंग उम्मीदों के अनुरूप रही, तो यह 2025 के सबसे सफल आईपीओ में से एक बन सकता है.
इसे भी पढ़ें: Gold Price Today: आभूषण विक्रेताओं की बिकवाली से सस्ता हो गया सोना, जानें कितना घट गया दाम
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

