28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

अब गूगल पे पर लें किसी भी बैंक का एफडी, जानें कितना मिलेगा ब्याज

इस एपीआई के जरिये ग्राहकों को यह सुविधा दी जा रही है. गूगल ने एफडी की शुरुआत इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक के साथ शुरू किया था. गूगल-पे ग्राहकों को एफडी कराने पर अधिकतम 6.35 फीसदी का ब्याज दिया जाएगा.

अगर आप अपने मोबाइल से ही तुरंत एफडी जमा करना चाहते हैं, तो गूगल अब आपको मौका दे रहा है. गूगल – पे के जरिये यह सुविधा आपके मोबाइल में उपलब्ध है. गूगल ने यह सुविधा आपतक पहुंचाने के लिए फिनटेक कंपनी सेतु के साथ समझौता किया है.

इस एपीआई के जरिये ग्राहकों को यह सुविधा दी जा रही है. गूगल ने एफडी की शुरुआत इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक के साथ शुरू किया था. गूगल-पे ग्राहकों को एफडी कराने पर अधिकतम 6.35 फीसदी का ब्याज दिया जाएगा.

Also Read: गूगल-पे द्वारा खाते से 7600 रुपये की निकासी

इसमें एक साल के लिए इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक की एफडी एक साल के लिए दी जाएगी. अगर आप इस सुविधा का लाभ लेना चाहते हैं, पैसे जमा करना चाहते हैं,तो ग्राहक को आधार नंबर देकर केवाईसी कराना होगा. आधार नंबर के आधार पर ही मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा.

आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि गूगल खुद की कोई स्कीम शुरू नहीं करेगा. यहां आप दूसरे बैंकों की एफडी खरीद सकेंगे. गूगल पे के जरिये यह सुविधा आसानी से आपकी मोबाइल पर उपलब्ध होगी. दुनिया भर में मोबाइल का चलन बढ़ रहा है. स्मार्टफोन में भी गूगल-पे का जिस तरह से चलन बढ़ा है, उसे देखते हुए एफडी स्कीम को बड़ी पहल माना जा रहा है.

इस सुविधा की सबसे बड़ी बात है कि अगर आप किसी दूसरे बैंक का एफडी लेना चाहते हैं, तो उसमें आपका खाता होना भी जरूरी नहीं है. आप किसी भी बैंक की एफडी सुविधा गूगल पे के माध्यम से ले सकते हैं.

कैसे ले सकते हैं एफडी

अगर आप गूगल पे के माध्यम से यह सुविधा लेना चाहते हैं, तो आधार आधारित केवाईसी अनिवार्य होगा. गूगल पे के माध्यम से एफडी लेने के लिए आधार केवाईसी पूरी करनी होगी. इसके नहीं करने पर वह एफडी नहीं करा पाएंगे.

ब्याज कितना मिलेगा

गूगल पे से एफडी लेने पर आपको दिनों के आधार पर ब्याज मिलेगा. यह उस पर तय होगा कि आप कितने दिनों के लिए एफडी कर रहे हैं 7-29 दिन, 30-45 दिन, 46-90 दिन, 91-180 दिन, 181-364 दिन और 365 दिन के लिए एफडी है इसमें सबसे कम 3.5 फीसदी और 1 साल की एफडी पर 6.35 फीसदी ब्याज दर है.

Also Read: “गूगल पे” पर लग गया है बैन ?, पढ़ें सोशल मीडिया पर वायरल इस खबर का सच

आसान से पूरी प्रक्रिया

एफडी लेना भी आसान है और एफडी की अवधि पूरी होने के बाद आपके अकाउंट में पैसा आना भी आसान हो जायेगा. एफडी मैच्योर होते ही आपके गूगल पे अकाउंट में पैसा आ जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें