7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंककर्मियों के लिए अच्छी खबर, कोरोना काल में बढ़ी 15% सैलरी, 2017 से मिलेगा एरियर

bank employees salary revision latest news : कोरोना काल (Coronavirus) में बैंककर्मियों (Bankers) के लिए एक बेहद अच्छी खबर आयी है. दरअसल, यह खबर सैलरी (bankers salary) को लेकर है. बैंक कर्मचारियों की सैलरी (bankers salary news) बढ़ने वाली है. इसे लेकर बुधवार को हुई बैंक यूनियन (United Forum of Bank Unions) और इंडियन बैंक एसोशिएशन (Indian Banks Association) के बीच बैठक में यह फैसला लिया गया है. जिसका सीधा लाभ 35 बैंकों के कर्मचारियों को होने वाला है.

नई दिल्ली : कोरोना काल (Coronavirus) में बैंककर्मियों (Bankers) के लिए एक बेहद अच्छी खबर आयी है. दरअसल, यह खबर सैलरी (bankers salary) को लेकर है. बैंक कर्मचारियों की सैलरी (bankers salary news) बढ़ने वाली है. इसे लेकर बुधवार को हुई बैंक यूनियन (United Forum of Bank Unions) और इंडियन बैंक एसोशिएशन (Indian Banks Association) के बीच बैठक में यह फैसला लिया गया है. जिसका सीधा लाभ 35 बैंकों के कर्मचारियों को होने वाला है.

खबरों की मानें तो कर्मचारियों की सैलरी 15 फीसदी बढ़ाने का फैसला लिया गया है. इससे भी बड़ी खबर यह है कि एरियर नवंबर 2017 से दिया जायेगा. कुल राशि अगर देखी जाए तो करीब 7898 करोड़ रुपये हो रही है.

आपको बता दें कि मामला वर्ष 2017 से ही फाइलों में दबा हुआ था. जिसपर बैंक यूनियन वाले लगातार दखल देने की मांग कर रहे थे. उन्होंने इसे लिए आंदोलन भी चलाए थे और कई बैठकें भी हुई लेकिन, इसपर कोई सहमति नहीं बन पा रही थी.

हालांकि, अब जो खुशखबरी आयी है वो लाखों बैंककर्मियों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ा देगी. बुधवार 22 जुलाई को इस अंतिम फैसला लिया गया. यह फैसला ऐसे समय पर आया है जब दुनिया कोरोना महामारी से संघर्ष कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार मुंबई के भारतीय स्टेट बैंक मुख्यालय में एक बैठक के दौरान सैलरी बढ़ाने का अंतिम निर्णय लिया गया है.

एनपीएस (NPS) पर भी सहमति : बैठक में बैंक कर्मचारियों की सैलरी से अब एनपीएस (NPS) में भी योगदान दिया जाएगा. यह योगदान 14 फीसदी होगा. आपको बता दें कि वर्तमान में यह बेसिक और महंगाई भत्ते के संयुक्त रूप का 10 फीसदी होता है. बैठक में इसे बढ़ाकर 14 फीसदी करने को कहा गया है. लेकिन, इसमें अभी पेंच है क्योंकि इसके लिए सरकार की अनुमति अनिवार्य है. वही इसपर अंतिम मंजूरी दे सकती है.

आपको बता दें कि यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (United Forum of Bank Unions) के संयोजक सी एच वेंकटाचलम के नेतृत्व में यह बैठक कि गई थी. वेंकटचलम की मानें तो इससे सीधे तौर पर 35 बैंकों के कर्मचारियों को फायदा मिलने वाला है.

इंडियन बैंक एसोसिएशन (Indian Banks’ Association) के चीफ ने इससे संबंधित ट्विट भी किया है. उन्होंने लिखा है कि बुधवार को हुए बैठक में आईबीए और यूएफबीयू ने बैंक कर्मचारियों के वेतन में 15% की वृद्धि के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किया है. परिवार को पेंशन के रूप में मूल वेतन का 30% भी दिया जाएगा.

Posted By : Sumit Kumar Verma

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें