24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gold vs SIP: सिर्फ ₹3000 महीने से कौन बनाता है ज्यादा पैसा, गोल्ड या SIP? जानें 15 साल का रिजल्ट

Gold vs SIP: हर महीने 3,000 रुपये गोल्ड और SIP में निवेश करने पर 15 साल में बड़ा फर्क नजर आता है. SIP कंपाउंडिंग से ज्यादा रिटर्न दे सकता है, जबकि गोल्ड सुरक्षित रहता है. आईए देखते हैं कौन है बेहतर विकल्प और किससे मिलेगी ज्यादा कमाई.

Gold vs SIP: लंबे समय तक लगातार बचत करने से अच्छी रकम तैयार हो सकती है. लेकिन इतनी सारी निवेश योजनाओं के बीच सही विकल्प चुनना कभी-कभी मुश्किल हो जाता है. आमतौर पर लोग गोल्ड, म्यूचुअल फंड और फिक्स्ड डिपॉजिट जैसे साधनों में पैसा लगाते हैं.

हर निवेश का अपना फायदा और जोखिम होता है. कम अवधि के लिए शेयर बाज़ार वाले फंड सही नहीं माने जाते क्योंकि इनमें बहुत उतार-चढ़ाव होता है. ऐसे समय में लोग एफडी, डेब्ट फंड या हाइब्रिड फंड चुनते हैं. वहीं लंबी अवधि के लिए शेयर और गोल्ड दोनों अच्छे माने जाते हैं क्योंकि समय के साथ ये बेहतर रिटर्न दे सकते हैं. तो चलिए इसी चीज को क्रैक करने के लिए समझते है कि कौनसा फंड आपको बेहतर रिटर्न देगा.

गोल्ड और इक्विटी में क्या फर्क है?

गोल्ड को सुरक्षित निवेश माना जाता है. लंबे समय में यह लगभग 10% सालाना रिटर्न दे सकता है. दूसरी तरफ म्यूचुअल फंड में शेयरों से जुड़े होने के कारण कभी-कभी बहुत ज्यादा रिटर्न मिल जाता है, लेकिन इसमें जोखिम भी ज्यादा होता है.

Gold vs SIP (15 साल की अवधि)

मान लीजिए आप ₹3,000 प्रति माह निवेश करते है तो दोनों ऑप्शन में कौन बेहतर रिटर्न देगा इसके लिए टेबल पर नजर डालते है.

निवेश विकल्परिटर्न अनुमानकुल निवेश (15 साल)अनुमानित रिटर्नकुल मूल्य (15 साल बाद)
SIP (म्यूचुअल फंड)12%₹5,40,000₹9,73,728₹15,13,728
गोल्ड निवेश10%₹5,40,000₹7,13,773₹12,53,773

कौन-सा विकल्प बेहतर?

अंकड़ों से साफ है कि SIP लंबी अवधि में गोल्ड से ज्यादा रिटर्न दे सकता है. लेकिन इसमें खतरा भी ज्यादा होता है. गोल्ड उतना तेज रिटर्न नहीं देता, पर पैसा सुरक्षित रहता है. आपका फैसला आपकी जोखिम लेने की क्षमता और भविष्य के लक्ष्यों पर निर्भर करता है. बड़ा निवेश करने से पहले किसी वित्तीय सलाहकार से राय लेना फायदे का सौदा होता है.

Also Read: Passport verification: अब घर बैठे डाउनलोड करें पासपोर्ट वेरिफिकेशन रिकॉर्ड, डिजीलॉकर में शुरू हुई सुविधा

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Abhishek Pandey
Abhishek Pandey
अभिषेक पाण्डेय ने दादा माखनलाल के बगिया माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से अपनी पढ़ाई पूरी की है. वर्तमान में वे ‘प्रभात खबर’ में बिजनेस कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हैं. अभिषेक इंडस्ट्री न्यूज के साथ-साथ पर्सनल फाइनेंस, सक्सेस स्टोरी, MSME, एग्रीकल्चर और सरकारी योजनाओं पर नियमित रूप से लिखते हैं. डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में वे पिछले दो वर्षों से सक्रिय हैं. मूल रूप से छपरा के रहने वाले अभिषेक की स्कूली और उच्च शिक्षा छपरा में हुई है. लेखन के अलावा उन्हें कुकिंग, संगीत, साहित्य, फिल्में देखना और घूमना बेहद पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel