16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gold Silver Price Today : त्योहारों के बाद फीकी पड़ी चमक, शादी के मौसम से फिर बढ़ सकती है रौनक

Gold Silver Price Today : दिवाली-भाईदूज और छठ पूजा की रौनक ढलते ही सोने और चांदी की चमक भी मंद पड़ गई है. यह ठहराव ज्यादा दिनों का नहीं होगा—नवंबर से शुरू होने वाले शादी-ब्याह के सीजन में दाम फिर रफ्तार पकड़ सकते हैं.

Gold Silver Price Today : बिहार में पर्व-त्योहार के सीजन के बाद से सोना-चांदी के बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी है. एमसीएक्स और आईबीजेए के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते कुछ दिनों में सोना करीब सात हजार रुपये और चांदी लगभग सोलह हजार रुपये तक सस्ती हो चुकी है. हालांकि, शादी के सीजन की शुरुआत से पहले बाजार में फिर हलचल लौटने की उम्मीद जताई जा रही है.

दीपावली के बाद आई भारी गिरावट

पटना समेत देशभर के सराफा बाजारों में सोना और चांदी की कीमतों में दिवाली के बाद से लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. धनतेरस के दिन जहां सोना 1,30,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बिक रहा था, वहीं अब इसकी कीमत घटकर 1,24,500 रुपये रह गई है.

महज एक सप्ताह में सोना करीब 6,000 रुपये सस्ता हुआ है. इसी तरह चांदी में भी 16,000 रुपये प्रति किलो की गिरावट आई है और अब यह 1,64,000 रुपये प्रति किलो पर आ गई है.

एमसीएक्स पर सोने का भाव सोमवार को 1,21,507 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का भाव 1,44,436 रुपये प्रति किलो दर्ज किया गया. आईबीजेए के मुताबिक भी दोनों धातुओं में नरमी बनी हुई है.

क्यों गिर रहे हैं दाम

आर्थिक जानकारों का कहना है कि डॉलर के मुकाबले रुपये की कमजोरी और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमती धातुओं में गिरावट का असर घरेलू बाजार पर पड़ रहा है. अमेरिका में ब्याज दरें ऊंची बनी रहने की संभावना से निवेशकों का रुझान सोने-चांदी की बजाय अन्य सुरक्षित साधनों की ओर बढ़ गया है. कॉमेक्स (COMEX) मार्केट में गोल्ड और सिल्वर पर दबाव बना हुआ है, जिससे भारतीय बाजार में भी कीमतों में गिरावट आई है.

पटना ज्वेलर्स एसोसिएशन के एक सदस्य ने बताया कि “त्योहारों में खरीदारी की चरम स्थिति के बाद अचानक मांग में कमी आई है. ग्लोबल इकोनॉमिक ट्रेंड्स और निवेशकों के मूड का असर स्थानीय बाजार में भी दिख रहा है.”

शादी का मौसम फिर बढ़ाएगा मांग

बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि यह गिरावट अस्थायी है. नवंबर से शुरू हो रहे शादी-ब्याह के सीजन में सोने-चांदी की मांग फिर बढ़ेगी. हर साल की तरह इस बार भी नवंबर-दिसंबर में लाखों शादियां तय हैं, जिनमें सोने के जेवरात की खरीदारी बढ़ने की पूरी संभावना है.

पटना के एक ज्वेलरी कारोबारी ने कहा, “शादी के सीजन में हर साल मांग बढ़ती है. अभी जो गिरावट है, वह निवेशकों और ग्राहकों दोनों के लिए एक मौका है. नवंबर के दूसरे सप्ताह से सोने की कीमतों में धीरे-धीरे उछाल लौट सकता है.”

अभी क्या है रेट

आज पटना के ज्वेलरी बाजार में 24 कैरेट सोना 1,24,500 रुपये प्रति 10 ग्राम (बिना जीएसटी) पर बिक रहा है। जीएसटी जोड़ने के बाद इसकी कीमत 1,28,235 रुपये तक पहुंच जाती है. वहीं, 22 कैरेट सोना 1,15,500 रुपये और 18 कैरेट सोना 94,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है.

त्योहारों के बाद आई इस गिरावट ने भले ही सराफा बाजार की रौनक कुछ कम कर दी हो, लेकिन आने वाले दिनों में शादी-ब्याह की तैयारी कर रहे परिवारों के लिए यह सुनहरा मौका साबित हो सकता है. विशेषज्ञों का कहना है कि नवंबर के मध्य से मांग बढ़ेगी और तब सोने की चमक एक बार फिर लौट आएगी.

Also Read: IRCTC Scam: IRCTC केस में लालू परिवार की अर्जी,‘चुनाव प्रचार और रोजाना ट्रायल साथ नहीं चल सकते’

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Pratyush Prashant
Pratyush Prashant
कंटेंट एडिटर. लाड़ली मीडिया अवॉर्ड विजेता. जेंडर और मीडिया में पीएच.डी. . वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel