36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

सोना और चांदी की चमक लौटी, जानें कितनी बढ़ी कीमत

सोना चांदी की कीमतों में बढ़त देखी जा रही है. मजबूत हाजिर मांग की वजह से बुधवार को सोना 325 रुपये की तेजी के साथ 49,370 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया जबकि चांदी की कीमत चांदी वायदा कीमत 177 रुपये की तेजी के साथ 66,083 रुपये प्रति किलो हो गयी.

सोना चांदी की कीमतों में बढ़त देखी जा रही है. मजबूत हाजिर मांग की वजह से बुधवार को सोना 325 रुपये की तेजी के साथ 49,370 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया जबकि चांदी की कीमत चांदी वायदा कीमत 177 रुपये की तेजी के साथ 66,083 रुपये प्रति किलो हो गयी.

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी महीने में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 325 रुपये यानी 0.66 प्रतिशत की तेजी के साथ 49,370 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई . इसमें 8,360 लॉट के लिये कारोबार किया गया.

Also Read: पाकिस्तान की साजिश नाकाम, BSF ने जम्मू कश्मीर में 150 मीटर लंबी सुरंग का लगाया पता

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली के कारण सोना वायदा कीमतों में तेजी आई. अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 0.70 प्रतिशत की तेजी दर्शाता 1,857.10 डॉलर प्रति औंस चल रहा था.

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के मार्च महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 177 रुपये यानी 0.27 प्रतिशत की तेजी के साथ 66,083 रुपये प्रति किलो हो गयी जिसमें 12,372 लॉट के लिये कारोबार हुआ.

Also Read: स्पेशल मैरिज एक्ट को लेकर कोर्ट का अहम फैसला,पढ़ें अलग धर्म में विवाद को लेकर कोर्ट ने क्या कहा

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि चांदी वायदा कीमतों में तेजी आने का मुख्य कारण घरेलू बाजार में तेजी के रुख की वजह से कारोबारियों की ताजा लिवाली करना था. वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी 0.53 प्रतिशत की तेजी के साथ 25.57 डॉलर प्रति औंस चल रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें