21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Record के बाद गिरावट, सोना–चांदी के दामों में निवेशकों के लिए नया मौका!

Gold Silver Price Today: भारत में सोना-चांदी के दामों में हाल के दिनों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. 15 सितम्बर 2025 को 24 कैरेट सोना घटकर ₹1,09,511 प्रति 10 ग्राम और चांदी ₹1,27,791 प्रति किलो रही. विशेषज्ञों के अनुसार, वैश्विक मांग, अमेरिकी ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद और औद्योगिक उपयोग से कीमतों पर असर पड़ रहा है. वायदा बाजार में भी तेजी देखी जा रही है, जबकि निवेशकों की नजर फेडरल रिजर्व के फैसलों और राजनीतिक घटनाक्रमों पर टिकी हुई है.

Gold-Silver Price: सोना-चांदी की कीमतों में पिछले कई दिनों से तेजी देखने को मिल रही थी. लेकिन सोमवार 15 सितम्बर 2025 को बाजार बंद होते-होते इसमें गिरावट दर्ज की गई. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के आंकड़ों के मुताबिक 24 कैरेट सोना घटकर ₹1,09,511 प्रति 10 ग्राम और चांदी फिसलकर ₹1,27,791 प्रति किलो पर आ गई.

दिल्ली बाजार का हाल

दिल्ली के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना-चांदी दोनों नई ऊंचाई पर पहुंचे थे. उस दिन सोना ₹1,13,800 प्रति 10 ग्राम और चांदी ₹1,32,000 प्रति किलो के ऐतिहासिक स्तर पर दर्ज हुई. यह इस साल का सबसे ऊंचा स्तर माना जा रहा है.

आज का सोने-चांदी का भाव (15 सितम्बर 2025)

शुद्धता/धातुसुबह का रेटदोपहर का रेटशाम का रेट
सोना 24 कैरेट₹1,09,707₹1,09,603₹1,09,511
सोना 23 कैरेट₹1,09,268₹1,09,164₹1,09,072
सोना 22 कैरेट₹1,00,492₹1,00,396₹1,00,312
सोना 18 कैरेट₹82,280₹82,202₹82,133
सोना 14 कैरेट₹64,179₹64,118₹64,064
चांदी (999)₹1,28,008₹1,27,763₹1,27,791

सालभर की तेजी

31 दिसम्बर 2024 को सोने की कीमत ₹78,950 प्रति 10 ग्राम थी, यानी इस साल सोना अब तक लगभग 44% महंगा हो चुका है. वहीं चांदी की कीमत में लगभग 47% की वृद्धि दर्ज हुई है.

क्यों बदल रहे हैं दाम?

  • वैश्विक मांग: अमेरिका और यूरोप में सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने-चांदी की डिमांड लगातार बढ़ रही है.
  • ब्याज दरों की उम्मीद: फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में कटौती की अटकलें तेज हैं, जिससे निवेशक सोने-चांदी की ओर आकर्षित हो रहे हैं.
  • औद्योगिक मांग: खासतौर पर चांदी की खपत इलेक्ट्रॉनिक्स, सोलर एनर्जी और इलेक्ट्रिक व्हीकल सेक्टर में तेजी से बढ़ी है.
  • सीमित आपूर्ति: खपत ज्यादा और सप्लाई सीमित रहने से कीमतों पर दबाव बना हुआ है.

बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि फिलहाल सोना और चांदी की तेजी बरकरार रहने की संभावना है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सौमिल गांधी का कहना है कि अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों के चलते कीमती धातुओं में तेजी बनी हुई है. वहीं, मिराए एसेट शेयरखान के प्रवीण सिंह का मानना है कि सोने का सकारात्मक रुख अभी जारी रहेगा.

दूसरी ओर, अबांस फाइनेंशियल सर्विसेज के सीईओ चिंतन मेहता का कहना है कि निवेशकों की नजर फेडरल रिजर्व के फैसलों और अमेरिका में हो रही राजनीतिक घटनाओं पर टिकी हुई है. इसके अलावा, रिलायंस सिक्योरिटीज के जिगर त्रिवेदी का मानना है कि चांदी की ऊंची कीमतों के पीछे औद्योगिक क्षेत्रों से लगातार बढ़ती मांग और सीमित आपूर्ति प्रमुख कारण हैं.

Also Read: ITR Filing Last Date : आईटीआर फाइलिंग की तारीख बढ़ी, नई डेडलाइन क्या है और क्यों बढ़ाई गई? जानें

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Abhishek Pandey
Abhishek Pandey
भोजन • संगीत • साहित्य • फ़िल्म • भ्रमण • माँ • पत्रकारिता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel