ITR Filing Last Date : सोमवार को आयकर रिटर्न (ITR) की ई-फाइलिंग वेबसाइट पर अधिक लोड होने के कारण तकनीकी दिक्कत आ गई. इसके बाद सीबीडीटी ने आकलन वर्ष 2025-26 के लिए आयकर रिटर्न भरने की समयसीमा 15 सितंबर से बढ़ाकर 16 सितंबर 2025 कर दी है. सीबीडीटी की ओर से देर रात एक बयान जारी किया गया. इसमें कहा गया, ‘‘केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने आकलन वर्ष 2025-26 के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर, 2025 से बढ़ाकर 16 सितंबर, 2025 करने का निर्णय लिया है.’’
आयकर रिटर्न भरने में तकनीकी खामी
सेवाओं में बदलाव को लेकर, ई-फाइलिंग पोर्टल 16 सितंबर 2025 को सुबह 12:00 बजे से 2:30 बजे तक रखरखाव स्तर पर रहेगा. आपको बता दें कि कई लोगों ने आयकर रिटर्न भरने में तकनीकी खामी की शिकायत की थी. उन शिकायतों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. जिन लोगों ने अभी तक अपना आयकर रिटर्न दाखिल नहीं किया है, वे बिना किसी फाइन के अब भी कर सकते हैं, क्योंकि आयकर विभाग ने अंतिम तारीख एक दिन बढ़ाकर मंगलवार, 16 सितंबर कर दी है.
ITR दाखिल करने वालों की संख्या बढ़ रही है लगातार
सोमवार, 15 सितंबर तक 7.3 करोड़ से ज्यादा आयकर रिटर्न दाखिल किए गए, जो पिछले साल के 7.28 करोड़ से ज्यादा है. आकलन वर्ष 2024-25 में 31 जुलाई 2024 तक 7.28 करोड़ रिटर्न दाखिल हुए थे. आकलन वर्ष 2023-24 में यह संख्या 6.77 करोड़ थी. इससे साफ है कि हर साल ITR दाखिल करने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है.
यह भी पढ़ें : Fact Check: क्या सरकार ने ITR फाइलिंग की तारीख बढ़ा दी है? आयकर विभाग का बयान
आईटीआर की आखिरी तारीख क्यों बढ़ाई गई?
इस साल आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि को सोमवार को आयकर विभाग ने बढ़ा दिया, ऐसा इसलिए क्योंकि 15 सितंबर की पहले की डेडलाइन पर तकनीकी खराबी के कारण फाइलिंग करने में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. सोमवार को अंतिम तिथि थी जिसके कारण आयकर रिटर्न की ई-फाइलिंग वेबसाइट पर लोड ज्यादा ही बढ़ गया. इससे तकनीकी दिक्कत पैदा हो गई. इसके अलावा सोमवार को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के अग्रिम कर का भुगतान करने की अंतिम तारीख भी थी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

