12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गिरावट के बावजूद 7,934 रुपये महंगा हो गया सोना, चांदी 12,944 रुपये हुई मजबूत, जानें 30 दिन पहले का भाव

Gold Silver Price: सर्राफा बाजार में 24 अक्टूबर 2025 को सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई, जहां सोना 1,21,518 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 1,47,033 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई. बावजूद इसके, पिछले 30 दिनों में सोना 7,934 रुपये और चांदी 12,944 रुपये बढ़ी हैं. एलकेपी सिक्योरिटीज के जतीन त्रिवेदी के अनुसार, ओवरबॉट लेवल पर प्रॉफिट बुकिंग और ट्रेड डील उम्मीदों के चलते कीमतों पर दबाव है. शॉर्ट टर्म में सोना 1,18,000 रुपये से लेकर 1,25,500 रुपये के रेंज में रह सकता है.

Gold Silver Price: सोने-चांदी के भाव में लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई. कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार 24 अक्टूबर, 2025 को सोने की कीमतों में करीब 1,813 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी के भाव में करीब 4,167 प्रति किलो की गिरावट आ गई. इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, शुक्रवार को सर्राफा बाजार में गिरकर सोना 1,21,518 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 1,47,033 रुपये प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गए. इससे पहले, गुरुवार को सोना 1,23,331 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 1,51,200 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुए थे. इसके अलावा, सोना-चांदी के वायदा कारोबार में गिरावट दर्ज की गई. सबसे खास बात यह है कि पिछले दो-तीन दिनों के दौरान भले ही सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई हो, लेकिन पिछले 30 दिनों के दौरान सोना की कीमत में करीब 7,934 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी के भाव में करीब 12,944 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

वायदा बाजार में सोने की कीमतों में गिरावट

अमेरिकी डॉलर में मजबूती और अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता में प्रगति को लेकर आशावाद के बीच कारोबारियों ने हालिया तेजी के बाद मुनाफावसूली की, जिससे शुक्रवार को वायदा कारोबार में सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट आई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में दिसंबर आपूर्ति वाले अनुबंधों में सोने का भाव 1,109 रुपये या 0.89% की गिरावट के साथ 1,22,995 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इसमें 12,958 लॉट के लिए कारोबार हुआ. फरवरी 2026 में आपूर्ति वाले सोने के अनुबंधों की कीमत 1,075 रुपये यानी 0.86% की गिरावट के साथ 1,24,200 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई. इसमें 2,239 लॉट का कारोबार हुआ.

वायदा बाजार में कमजोर हुई चांदी

चांदी की कीमतों में भी गिरावट आई. दिसंबर में आपूर्ति वाले चांदी के वायदा अनुबंधों की कीमत 2683 रुपये या 1.81% की गिरावट के साथ 1,45,8291 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. इसमें 21,080 लॉट के लिए कारोबार हुआ. इसी तरह, मार्च 2026 में आपूर्ति वाले चांदी के वायदा अनुबंधों की कीमत 2,206 रुपये या 1.47% की गिरावट के साथ 1,47,878 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. इसमें 5,250 लॉट के लिए कारोबार हुआ.

30 दिन में सोना-चांदी के कितने बढ़े दाम

दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 1,21,518 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 1,47,033 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुए. इससे पहले, 30 दिन पहले 24 सितंबर, 2025 को सोना 1,13,584 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 1,34,089 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुए थे. इस हिसाब से देखा जाए, तो इस एक महीने के अंतराल में सोने की कीमतों में करीब 7,934 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी के भाव में करीब 12,944 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

इसे भी पढ़ें: दुनिया के इन 10 शहरों में रहते हैं अल्ट्रा अमीर लोग, 7 अमेरिकी सिटी पर अरबपतियों का कब्जा

क्या कहते हैं विशेषज्ञ

एलकेपी सिक्योरिटीज के वीपी रिसर्च एनालिस्ट जतीन त्रिवेदी के अनुसार, सोने की कीमतों पर दबाव ओवरबॉट लेवल के कारण मुनाफा वसूली से बना है. इसके साथ ही, अमेरिका, भारत और चीन के ट्रेड डील की नई उम्मीदों ने निवेशकों को अपनी पोजीशन कम करने पर मजबूर किया. इस हफ्ते कीमतों में लगभग 3.40% की गिरावट आई है और वर्तमान में सोना 1,22,000 के आसपास करता दिखाई दिया. कारोबारी अमेरिकी महंगाई आंकड़ों का इंतजार कर रहे हैं, जिससे मार्केट में उतार-चढ़ाव बढ़ने की संभावना है. शॉर्ट टर्म में कीमतें 1,18,000 रुपये से लेकर 1,25,500 रुपये के स्तर पर उतार-चढ़ाव करती रहेंगी और थोड़ा नेगेटिव सेंटिमेंट बना रहेगा.

इसे भी पढ़ें: 1962 के चीन युद्ध में भारत की महिलाओं ने ट्रक के ट्रक दिया था सोना, आनंद महिंद्रा ने X पर किए भावुक पोस्ट

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel