Gold-Silver Market Update: भारत में सोने की कीमतें एक बार फिर तेज रफ्तार पकड़ चुकी हैं. 10 ग्राम सोने का भाव 24 कैरेट में लगभग 1,30,150 रुपये के पास पहुंच चुका है, जो अपने ऑल-टाइम हाई के बेहद नजदीक है. इस हफ्ते 8 दिसंबर से 12 दिसंबर के बीच ट्रेडिंग पूरी तरह अमेरिकी फेडरल रिजर्व की पॉलिसी पर टिकी रहेगी. मार्केट में उम्मीद है कि फेड 25 बेसिस पॉइंट की कटौती कर सकता है, और इसी उम्मीद ने सोने-चांदी के दामों में फिर चमक बढ़ा दी है.
कितना चढ़ सकता है सोना इस हफ्ते?
विशेषज्ञों का कहना है कि MCX पर सोना इस हफ्ते 1,33,500 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है. पिछले हफ्ते फरवरी 2026 एक्सपायरी वाला MCX गोल्ड मामूली गिरावट के साथ 1,30,419 रुपये पर बंद हुआ था. लेकिन अमेरिका से आने वाले कमजोर रोजगार डेटा ने उम्मीदों को फिर गर्माया है. ADP ने 32,000 की गिरावट दिखाई, जबकि नवंबर में 71,000 लोगों की नौकरी गई थी. इस वजह से बाजार को भरोसा है कि फेड तेजी से रेट कटिंग शुरू कर सकता है. इसी वजह से गोल्ड एक बार फिर दमदार मोड में है.
सिल्वर की चमक क्यों बढ़ रही है?
चांदी ने इस बार सोने से भी ज्यादा जोर दिखाया है. 1 किलो चांदी की कीमत 1,90,000 रुपये के आसपास है और MCX पर यह 1,83,631 रुपये तक पहुंच चुकी है. विश्लेषकों के मुताबिक सप्लाई लगातार टाइट हो रही है और निवेशक सिल्वर को लेकर बेहद तेजी हैं. ETF में सिर्फ एक दिन में 200 टन की एंट्री इस बढ़ती डिमांड को सबसे साफ तरीके से दिखाती है.
खरीदने वालों को क्या करना चाहिए?
अगर आप गोल्ड या सिल्वर खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह हफ्ता काफी उतार-चढ़ाव वाला रहने वाला है. MCX पर इस सप्ताह सोना 1,26,000 रुपये से 1,33,500 रुपये की रेंज में और चांदी 1,73,000 रुपये से 1,84,000 रुपये की रेंज में रह सकती है. फेड की नीति, डॉलर की कमजोरी और ग्लोबल तनाव ये तीनों फैक्टर मिलकर कीमतों को तेजी की ओर धकेल रहे हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

