Gold Price Today : 31 अक्टूबर, शुक्रवार को भारत में सोने के दाम में तेज बढ़ोतरी हुई. खरीदारों ने हाल में हुई कीमतों में गिरावट का फायदा उठाकर जमकर खरीदारी की. सोना और चांदी दोनों के दाम में अचानक उछाल आने से यह उम्मीद टूट गई कि कीमतें कुछ समय तक स्थिर रहेंगी. शुक्रवार को भारत में सोने की कीमत में थोड़ी बढ़ोतरी हुई, लेकिन यह अब भी पिछले तीन हफ्तों के सबसे निचले स्तर के पास है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के दाम गिरने के कारण घरेलू बाजार में भी दबाव बना हुआ है. दिसंबर में अमेरिकी फेडरल बैंक द्वारा ब्याज दर घटाने की उम्मीदें कम होने और वैश्विक तनावों में कमी से सोने की कीमतों में गिरावट का रुख जारी है.
अब शादी का सीजन शुरू होने वाला है. नवंबर 2025 में शादी के लिए कई शुभ दिन हैं— 2, 3, 6, 8, 12, 13, 16, 17, 18, 21, 22, 23, 25 और 30 नवंबर. इन तारीखों को विवाह के लिए शुभ मुहूर्त माना जा रहा है और पंडितों के अनुसार ये दिन मांगलिक कार्यों के लिए बहुत अनुकूल रहेंगे. शादी विवाह के मौसम में लोग सोना खरीदते ही हैं.
Gold Rate in India : भारत में सोने की कीमत क्या है ?
शुक्रवार को भारत में 24 कैरेट सोने की कीमत बढ़कर ₹12,328 प्रति ग्राम हो गई, जबकि 22 कैरेट सोना ₹11,300 प्रति ग्राम और 18 कैरेट सोना ₹9,246 प्रति ग्राम पहुंच गया. साल 2025 की शुरुआत से अब तक सोने की कीमत में 50% से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है. यह तेजी दुनिया भर में बदलते राजनीतिक हालात और बढ़ते व्यापारिक तनाव के कारण देखी जा रही है. सोने के दामों में यह उछाल निवेशकों की वजह से है क्योंकि वे सोने पर ज्यादा भरोसा करते हैं.
Silver Prices In India : भारत में चांदी की कीमत क्या है?
शुक्रवार को भारत में चांदी की कीमत ₹151 प्रति ग्राम और ₹1,50,100 प्रति किलोग्राम रही. साल 2025 की शुरुआत से ही चांदी के दाम तेजी से बढ़े हैं. इसकी वजह है उद्योगों में बढ़ती मांग और सोने की तुलना में चांदी का सस्ता होना है.
यह भी पढ़ें : Gold Price : दिवाली 2026 तक सोने की कीमत पहुंच सकती है ₹1.5 लाख तक
ट्रेडिंग इकोनॉमिक्स के अनुसार, शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत लगभग तीन हफ्ते के निचले स्तर $4,020 प्रति औंस पर रही. पिछले कुछ हफ्तों में सोने के दाम में गिरावट आई है क्योंकि अमेरिका के फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर घटाने की उम्मीद कम हो गई है और अमेरिका-चीन संबंधों में सुधार हुआ है. दिसंबर डिलीवरी वाले गोल्ड फ्यूचर ₹1,21,508 प्रति 10 ग्राम और सिल्वर फ्यूचर ₹1,48,287 प्रति किलोग्राम पर बंद हुए.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

