Gold: अगर आप सोने या चांदी की रिंग बनाने की सोच रहे हैं, तो अब सोने की रिंग बनाना महंगा पड़ेगा. इसका कारण यह है कि दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना शुक्रवार को 92,000 रुपये के पार चला गया है, जबकि चांदी ने भी 1,300 रुपये की बढ़त दर्ज की है. वैश्विक बाजारों में कीमती धातुओं की कीमतों में उछाल से घरेलू बाजार में भी तेजी देखने को मिल रही है.
सोने की नई कीमतें
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 1,100 रुपये बढ़कर 92,150 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई. इससे पहले पिछले कारोबारी सत्र में 99.9% शुद्धता वाला सोना 91,050 रुपये पर बंद हुआ था.
एक साल में सोने के दाम में 35% की बढ़ोतरी
पिछले वित्त वर्ष (2023-24) की तुलना में सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल आया है. 1 अप्रैल 2023 को सोना 68,420 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जबकि अब यह 92,150 रुपये पर पहुंच गया है. इसका मतलब यह हुआ कि सोने की कीमत में 35% की बढ़ोतरी दर्ज की गई.
चांदी की कीमतों में 1,300 रुपये की जबरदस्त तेजी
चांदी की कीमतों में भी शानदार उछाल देखने को मिला है. दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत 1,300 रुपये बढ़कर 1,03,000 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. यह लगभग अपने सर्वकालिक उच्च स्तर 1,03,500 रुपये प्रति किलोग्राम के करीब पहुंच गई है.
सोने और चांदी में उछाल के पीछे का कारण
- वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता: ट्रेड वॉर (व्यापार युद्ध) और भू-राजनीतिक तनाव के कारण निवेशक सुरक्षित संपत्ति के रूप में सोने की ओर बढ़ रहे हैं.
- डॉलर की कमजोरी: अमेरिकी डॉलर में गिरावट से सोने और चांदी की कीमतों में उछाल देखने को मिला है.
- बढ़ती महंगाई: महंगाई दर बढ़ने से निवेशकों का रुझान कीमती धातुओं की ओर बढ़ रहा है.
- केंद्रीय बैंकों की भारी खरीदारी: वैश्विक केंद्रीय बैंकों द्वारा सोने की जबरदस्त खरीदारी की जा रही है, जिससे कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के दाम
हाजिर सोना (Spot Gold) 3,086.08 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है. वहीं, कॉमेक्स (COMEX) सोना वायदा 3,124.40 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. चांदी की बात करें तो हाजिर चांदी 34.42 डॉलर प्रति औंस पर बनी हुई है, जबकि कॉमेक्स चांदी वायदा 35.33 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है.
इसे भी पढ़ें: आपकी जेब पर बैंकों का डाका, मिनिमम बैलेंस के नाम पर उड़ा लिये करोड़ों रुपये
क्या सोने-चांदी की कीमतें और बढ़ेंगी?
विशेषज्ञों के अनुसार, अगर ट्रेड वॉर और महंगाई दर में इजाफा होता है, तो आने वाले महीनों में सोने के दाम 95,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा सकते हैं. चांदी भी 1,05,000 रुपये प्रति किलोग्राम के पार निकल सकती है.
इसे भी पढ़ें: Medicine Price Hike: 1 अप्रैल से महंगी होंगी दवाएं, मरीजों की जेब पर बढ़ेगा बोझ
क्या अभी सोना-चांदी खरीदना सही रहेगा?
अगर आप निवेश के लिए सोना या चांदी खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो यह सही समय हो सकता है. वैश्विक अस्थिरता और बढ़ती महंगाई को देखते हुए कीमती धातुओं में आगे भी तेजी बनी रह सकती है.
इसे भी पढ़ें: एटीएम से पैसा निकालने वाले कृपया सावधान हो जाएं! 1 मई से अतिरिक्त निकासी पर लगेगा एक्स्ट्रा चार्ज
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.