16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gold Price Fall : सोने की कीमत में आई बड़ी गिरावट, तुरंत खरीदने पहुंचे बाजार

Gold Price Fall : पिछले हफ्ते सोने की बढ़ती कीमतें थमती नजर आईं. यह अंतरराष्ट्रीय से लेकर घरेलू बाजार तक सस्ता हो गया. एमसीएक्स पर 10 ग्राम सोने की कीमत में 1900 रुपये से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई. क्या यह सही समय है सोना खरीदने का? जानें यहां.

Gold Price Fall : यदि आप सोना खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए खास है. जी हां…सोने की कीमतें अब 1 लाख रुपये के पार पहुंच चुकी हैं. इस बीच एक राहत भरी खबर आई है. पिछले हफ्ते सोने के दाम में बड़ी गिरावट आई है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 1900 रुपये से ज्यादा सस्ता हुआ है. केवल वायदा कारोबार ही नहीं, बल्कि घरेलू बाजार में भी सोना सस्ता आपको मिल जाएगा. पिछले कुछ दिनों से सोने की कीमतों में लगातार तेजी देखी जा रही थी, लेकिन अब इस तेजी पर ब्रेक लगता नजर आ रहा है.

MCX पर 10 ग्राम का रेट क्या है?

एमसीएक्स (Multi Commodity Exchange) पर सोने के रेट में पिछले हफ्ते बड़ी गिरावट देखने को मिली. 3 अक्टूबर की एक्सपायरी वाले सोने का भाव लगातार नीचे गया. हालांकि, हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को इसमें हल्की बढ़त जरूर देखने को मिली. यहां 999 शुद्धता वाला 10 ग्राम सोना 8 अगस्त को 1,01,798 रुपये था, लेकिन शुक्रवार को इसकी कीमत घटकर 99,850 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. यानी सिर्फ चार कारोबारी दिनों में सोना करीब 1,948 रुपये तक सस्ता होता दिखा. इस तरह बीते हफ्ते सोने के खरीदारों को थोड़ी राहत मिली है.

यह भी पढ़ें : मालदीव में किस भाव बिकता है सोना, क्या है चांदी की कीमत?

घरेलू मार्केट में कितना सस्ता हुआ सोना?

घरेलू मार्केट में भी सोने के दाम में गिरावट देखने को मिली है. इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार, 8 अगस्त की सुबह 24 कैरेट सोने का भाव 1,01,406 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो शाम तक घटकर 1,00,942 रुपये रह गया. इसके बाद लगातार गिरावट जारी रही और पिछले शुक्रवार को इसका भाव 1,00,023 रुपये प्रति 10 ग्राम तक आ गया. यानी हफ्तेभर में 919 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट देखने को मिली. हालांकि, घरेलू बाजार में मांग बढ़ने के कारण इसकी कीमत अब भी 1 लाख रुपये के पार बनी हुई है, जिससे खरीदार राहत के साथ–साथ उम्मीद लगाए बैठे हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel