22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गिग वर्कर्स से फैक्ट्री तक, सबकी किस्मत बदलने आ गई है नई Labour Codes

New Labour Codes:भारत में 21 नवंबर 2025 से लागू हुए नए लेबर कोड देश के कामकाजी माहौल को पूरी तरह बदलने का वादा करता हैं. अब सैलरी ज्यादा पारदर्शी होगी, ग्रेच्युटी पहले मिलेगी और गिग वर्करों को भी सुरक्षा मिलेगी. महिलाएं बिना रोक-टोक नाइट शिफ्ट कर सकेंगी और 40 साल से ऊपर सभी कर्मचारियों के लिए हेल्थ चेक-अप अनिवार्य हो गई है. पुराने जटिल कानून हटाकर एक सरल डिजिटल सिस्टम लाया गया है, जिससे कंपनियां भी आसानी से नियमों का पालन कर पाएंगी. अगर इन बदलावों को सही तरीके से लागू किया गया, तो भारत की वर्कफोर्स को एक सुरक्षित, आधुनिक और भरोसेमंद भविष्य मिल सकता है.

New Labour Codes: 21 नवंबर 2025 भारत की लेबर सिस्टम के लिए एक ऐतिहासिक दिन बन गया है. कल से देश में 4 नए लेबर कोड लागू हो गए है, जिनकी जगह पहले 29 अलग-अलग पुराने कानून थे. अब एक साफ, डिजिटल और आधुनिक सिस्टम के तहत काम होगा, जिससे कामगारों और कंपनियों दोनों को फायदा मिलने वाला है.

अब सैलरी में क्या बदलने वाला है?

सबसे बड़ा बदलाव वेजेज की नई परिभाषा में किया गया है. अब कंपनियां सैलरी में बेसिक वेतन और भत्तों की गणना तय नियमों से करने वाली है. इससे ग्रेच्युटी का फायदा भी बढ़ जाने वाला है. खास बात यह है कि अब फिक्स-टर्म यानी कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वाले कर्मचारियों को सिर्फ 1 साल नौकरी करने पर ही ग्रेच्युटी मिल सकेगी, जबकि पहले 5 साल जरूरी थे. IT, मीडिया और स्टार्टअप जैसे क्षेत्रों में यह राहत बहुत जरूरी है.

गिग वर्कर भी अब सिस्टम में शामिल

डिलीवरी पार्टनर्स, कैब ड्राइवर्स और फ्रीलांसर जैसे गिग और प्लेटफॉर्म वर्करों को पहली बार कानूनी पहचान मिली है. अब उनके लिए एक सोशल सिक्योरिटी फंड बनाया जाएगा ताकि बीमा, मेडिकल और बुढ़ापे की सुरक्षा मिल सके. देशभर के असंगठित कामगारों का एक डिजिटल डेटाबेस भी तैयार होने वाला है.

क्या अब महिलाएं रात की शिफ्ट कर सकती हैं?

जी हां अब महिलाएं सभी सेक्टर्स में नाइट शिफ्ट कर सकती है. बस उनकी सुरक्षा और सहमति जरूरी होनी चाहिए. इससे उनके लिए अधिक अवसर और बेहतर सैलरी वाली नौकरिया खुलने वाली है.

काम की जगह पर सुरक्षा और हेल्थ चेक-अप अब जरूरी

40 साल से ज्यादा उम्र के सभी कर्मचारियों के लिए हर साल फ्री हेल्थ चेक-अप अनिवार्य हो गया है. कई क्षेत्रों में पहले से ज्यादा सुरक्षा नियम लागू होने वाले है.

Also Read: New Labour Codes: अब 1 साल की नौकरी पर ही मिलेगा ग्रेच्युटी का फायदा, न्यूनतम वेतन सबके लिए

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Soumya Shahdeo
Soumya Shahdeo
सौम्या शाहदेव ने बैचलर ऑफ़ आर्ट्स इन इंग्लिश लिटरेचर में ग्रेजुएट किया है और वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिज़नेस सेक्शन में कॉन्टेंट राइटर के रूप में कार्यरत हैं. इसके अलावा, वह एक बुक रिव्यूअर भी हैं और नई बुक्स व ऑथर्स को एक्सप्लोर करना पसंद करती हैं. खाली समय में उन्हें नोवेल्स पढ़ना और ऐसी कहानियों से जुड़ना अच्छा लगता है जो लोगों को प्रेरित करती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel