14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीवन रक्षक दवाओं को GST में मिलेगी छूट, फूड एप पर अतिरिक्त टैक्स को लेकर निर्मला सीतारमण ने की यह घोषणा

निर्मला सीतारमण ने ने दो दवा Zolgensma and Viltepso का जिक्र करते हुए बताया कि ये दोनों दवाएं बहुत महंगी हैं और इनकी कीमत करीब 16 करोड़ रुपये है. इसलिए इन दो दवाओं को जीएसटी से छूट देने का फैसला किया है गया है.

हमने पिछले एक साल में और उससे पहले भी यह देखा कि कुछ जीवन रक्षक दवाएं, जो कोरोना से जुड़ी नहीं हैं वे बहुत महंगी हैं. ऐसी दवाओं को जीएसटी में छूट दी गयी है. उक्त घोषणा वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने 45 वीं जीएसटी काउंसिल की बैठक के बाद लखनऊ में की.

निर्मला सीतारमण ने ने दो दवा Zolgensma and Viltepso का जिक्र करते हुए बताया कि ये दोनों दवाएं बहुत महंगी हैं और इनकी कीमत करीब 16 करोड़ रुपये है. इसलिए इन दो दवाओं को जीएसटी से छूट देने का फैसला किया है गया है.

कैंसर की दवा पर जीएसटी 12 से घटाकर पांच प्रतिशत किया गया

वित्तमंत्री ने बताया कि जीएसटी परिषद ने कैंसर के इलाज में इस्तेमाल की जाने वाली दवाओं पर टैक्स को 12 प्रतिशत से घटाकर पांच प्रतिशत कर दिया है. साथ ही डीजल में मिलाये जाने वाले बायोडीजल पर जीएसटी दर को 12 प्रतिशत से घटाकर पांच प्रतिशत किया गया है. जीएसटी परिषद ने माल ढुलाई वाहनों के परिचालन के लिए राज्यों द्वारा वसूले जाने वाले राष्ट्रीय परमिट शुल्क से छूट दी है. लेकिन कलम पर 18 प्रतिशत की एकल दर से जीएसटी लगेगा.

फूड एप पर अतिरिक्त टैक्स नहीं

निर्मला सीतारमण ने कहा कि फूड पर अतिरिक्त टैक्स लगाने को लेकर अभी कोई फैसला नहीं किया गया है, यानी ये एप अभी उतना ही टैक्स लेंगे जितना रेस्टोरेंट कारोबार पर लगता है. वित्तमंत्री ने बताया कि कोरोना की दवा पर 31 दिसंबर 2021 तक छूट मिलती रहेगी. यह कोरोना काल में आम लोगों के लिए बहुत बड़ी खबर है.

Posted By : Rajneesh Anand

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें