
FD Rate of Interest: अगर इस त्योहारी सीजन आप भी बैंक में अपना पैसा सुरक्षित निवेश करने पर विचार कर रहे हैं, तो आपके लिए बेहतरीन मौका है. कुछ सरकारी बैंक फिक्स डिपॉजिट पर आठ प्रतिशत तक का ब्याज दे रहे हैं. हालांकि, बैंक के द्वारा ये ऑफर 31 अक्टूबर तक ही दिया जा रहा है.

FD Rate of Interest: सार्वजनिक क्षेत्र के दो बड़े बैंक इंडियन बैंक (Indian Bank) और आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) के द्वारा स्पेशल एफडी योजना चलायी जा रही है. इसमें सामान्य अवधि में अधिक आकर्षक ब्याज दरों की पेशकश की जा रही है.

FD Rate of Interest: दोनों बैंकों में शुरू किये गए स्पेशल एफडी का उद्देश्य बैंक में जमा राशि को बढ़ाना और लोगों को बचत और निवेश के लिए प्रोत्साहित करना है. इंडियन बैंक के एफडी का नाम Ind Super है. जबकि, IDBI Bank की स्पेशल एफडी का नाम Amrit Mahotsav FD है.

IDBI बैंक के द्वारा दिया जा रहा ये स्पेशल 375 और 444 दिनों की अवधि के लिए है. इसमें ग्राहक 31 अक्टूबर तक निवेश कर सकते हैं. इसमें 375 दिनों के निवेश पर सामान्य लोगों को बैंक के द्वारा 7.10 प्रतिशत ब्याज दिया जा रहा है. जबकि, सीनियर सिटीजन के लिए 7.60 प्रतिशत दर की पेशकश की जा रही है.

वहीं, IDBI बैंक के स्पेशल एफडी में 444 दिनों के निवेश पर सामान्य लोगों को 7.15 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है. वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को 7.65 प्रतिशत ब्याज दर की पेशकश की जा रही है.

इंडियन बैंक की स्पेशल एफडी योजना Ind Super 400 Days में दस हजार से लेकर दो करोड़ रुपये तक निवेश कर सकते हैं. योजना के तहत सामान्य लोगों को निवेश पर 7.25 प्रतिशत का ब्याज दिया जा सकता है. जबकि, सीनियर सिटीजन को 7.75 फीसदी की ऊंची ब्याज दर दी जा रही है. बैंक के द्वारा अति वरिष्ठ नागरिकों को जमा राशि पर आठ प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है.