13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इक्विटी म्यूचुअल फंड योजनाओं ने दिखाया दम, बाजार जोखिम उठाने वालों ने किया 22,583 करोड़ रुपये का निवेश

यह लगातार पांचवां महीना है, जब इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश का प्रवाह पॉजिटिव रहा है.

नई दिल्ली : कोरोना काल में आर्थिक पाबंदियों से छूट मिलने के बाद शेयरों में निवेश को बढ़ावा देने वाली इक्विटी म्यूचुअल फंड योजनाओं ने अपना दम दिखाया है. जुलाई 2021 के दौरान बाजार जोखिमों को उठाने वाले निवेशकों ने इक्विटी म्यूचुअल फंड योजनाओं में करीब 22,583 करोड़ रुपये का निवेश निवेश किया है. यह लगातार पांचवां महीना है, जब इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश का प्रवाह पॉजिटिव रहा है.

समाचर एजेंसी पीटीआई की खबर के अनुसार, इक्विटी म्यूचुअल फंड योजनाओं को जुलाई में शुद्ध रूप से 22,583 करोड़ रुपये का निवेश मिला है. इस दौरान फ्लेक्सी-कैप कैटेगरी को सबसे अधिक फायदा हुआ. एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है.

एम्फी के आंकड़ों के अनुसार, जून में इक्विटी म्यूचुअल फंड में शुद्ध निवेश का आंकड़ा 5,988 करोड़ रुपये रहा था. इससे पहले मई में इक्विटी योजनाओं में शुद्ध रूप से 10,083 करोड़ रुपये, अप्रैल में 3,437 करोड़ रुपये और मार्च में 9,115 करोड़ रुपये का निवेश आया था. वहीं मार्च से पहले जुलाई 2020 से लेकर फरवरी 2021 के दौरान इक्विटी योजनाओं से लगातार निकासी देखने को मिली थी.

आंकड़ों के अनुसार, इक्विटी योजनाओं में निवेश का प्रवाह अच्छा रहने से जुलाई अंत तक म्यूचुअल फंड उद्योग के प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियां (एयूएम) 35.32 लाख करोड़ रुपये के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गईं, जो जून के अंत तक 33.67 लाख करोड़ रुपये थीं. आंकड़ों के अनुसार, जुलाई में इक्विटी और इक्विटी से जुड़ी सतत् खुली योजनाओं में 22,583.52 करोड़ रुपये का निवेश आया.

Also Read: म्यूचुअल फंड प्रबंधकों को जवाबदेह बनायेगा सेबी, जारी होगी आचार संहिता

इक्विटी से जुड़ी बचत योजनाओं (ईएलएसएस) और वैल्यू फंड को छोड़कर सभी इक्विटी योजनाओं में जुलाई में निवेश आया. हालांकि, इस महीने के दौरान ईएलएसएस से 512 करोड़ रुपये तथा वैल्यू फंड से 462 करोड़ रुपये की निकासी हुई.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें