28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

EPFO: आपके पीएफ खाते में कंपनी कर रही है पैसा जमा या नहीं, जानें कैसे करें चेक

EPFO: अगर आप नौकरीपेशा हैं तो कंपनी आपकी सैलरी से प्रोविडेंड फंड (पीएफ) का पैसा जरूर काटती होती. ये पैसा अपने सेवानिवृति के लिए काफी महत्वपूर्ण संपत्ति है.

Undefined
Epfo: आपके पीएफ खाते में कंपनी कर रही है पैसा जमा या नहीं, जानें कैसे करें चेक 7

EPFO: अगर आप नौकरीपेशा हैं तो कंपनी आपकी सैलरी से प्रोविडेंड फंड (पीएफ) का पैसा जरूर काटती होती. ये पैसा अपने सेवानिवृति के लिए काफी महत्वपूर्ण संपत्ति है. कंपनी जितना पैसा आपके सैलरी से पीएफ में डालने के लिए काटती है. उतना ही, पैसा वो भी आपके पीएफ खाते में जमा करती है.

Undefined
Epfo: आपके पीएफ खाते में कंपनी कर रही है पैसा जमा या नहीं, जानें कैसे करें चेक 8

EPFO: पीएफ में पैसा एक फिक्स्ड नियम के तहत काटटा जाता है. ये आपके बेसिक सैलरी और डीए का 12 फीसद होता है. इसके अलावा 12 फीसद का योगदान नियोक्ता की तरफ से किया जाता है. नियोक्ता और आपके सैलरी से कटे पैसे पर ही, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के द्वारा सालाना आधार पर ब्याज दिया जाता है.

Undefined
Epfo: आपके पीएफ खाते में कंपनी कर रही है पैसा जमा या नहीं, जानें कैसे करें चेक 9

कंपनी के द्वारा जमा किये गए राशि में आपके पीएप खाते में 3.67 प्रतिशत और बाकि, 8.33 प्रतिशत आपके पेंशन खाते में जमा होता है. मगर क्या आपकी कंपनी हर महीने, आपके पीएफ का पैसा ईपीएफओ में जमा कर रही है. इसके बारे में जानकारी होना जरूरी है. नहीं, तो आपको बाद में परेशानी हो सकती है.

Also Read: Bank Strike: बैंक कर्मचारी दिंसबर में करेंगे महा-हड़ताल, जानें इस महीने कितने दिन प्रभावित रहेगा काम
Undefined
Epfo: आपके पीएफ खाते में कंपनी कर रही है पैसा जमा या नहीं, जानें कैसे करें चेक 10

कंपनी आपके खाते में पीएफ का पैसा जमा कर रही है या नहीं ये जानने के लिए आपको अपना ईपीएफओ का पासबुक चेक करना होगा. मगर, इसके लिए आपका UAN एक्टिव होना चाहिए. इसे आप खुद से चेक कर सकते हैं.

Undefined
Epfo: आपके पीएफ खाते में कंपनी कर रही है पैसा जमा या नहीं, जानें कैसे करें चेक 11

अपना पीएफ खाते का बैलेंस चेक करने के लिए सबसे पहले ईपीएफओ के आधिकारिक वेबसाइट https://www.epfindia.gov.in/ पर जाएं. यहां आपको ऊपर की तरफ ‘Our Services’ का विकल्प दिखेगा. इस विकल्प पर क्लिक करें. इसके बाद, यहां से ‘for employees’ के विकल्प को चूने.

Undefined
Epfo: आपके पीएफ खाते में कंपनी कर रही है पैसा जमा या नहीं, जानें कैसे करें चेक 12

यहां से आप, ‘member passbook’ पर क्लिक करें, इसके बाद अपना UAN नंबर और पासवर्ड डालें. अपने खाते में लॉगइन करने के बाद, पासबुक का विकल्प दिखेगा. वहां क्लिक करें. इसके बाद, अपना ईपीएफ बैलेंस यहां देख सकते हैं. यहां, पीएफ अकाउंट का बैलेंस, सभी डिपॉजिट की डिटेल, समेत पूरी जानकारी आपको एक क्लिक पर दिखेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें