Emmvee Photovoltaic Power: बेंगलुरु की Emmvee Photovoltaic Power कंपनी, जो भारत की सबसे बड़ी सोलर PV मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों में से एक है, अब शेयर बाजार में एंट्री करने जा रही है. कंपनी का 2,900 करोड़ रुपये का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) 11 नवंबर को खुलने वाला है.
IPO में क्या ऑफर है?
इस IPO में कंपनी 2,143.9 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी, जबकि प्रमोटर्स मंजुनाथा डोंथी वेंकटारथनैया और उनकी पत्नी शुभा 756.1 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे. IPO का एंकर बुक 10 नवंबर को खुलेगा, जबकि पब्लिक इश्यू 13 नवंबर तक रहने वाला है. शेयर एलॉटमेंट 14 नवंबर को होगी और लिस्टिंग 18 नवंबर को स्टॉक एक्सचेंज पर होने वाली है.
कंपनी क्या करती है?
Emmvee Photovoltaic Power सोलर PV मॉड्यूल और सोलर सेल बनाती है. कंपनी TOPCon टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करती है, जो नई और एडवांस तकनीक मानी जाती है. जून 2025 तक इसकी सोलर मॉड्यूल उत्पादन क्षमता 7.80 GW और सोलर सेल उत्पादन क्षमता 2.94 GW है. कंपनी आने वाले सालों में इसे दोगुना से ज्यादा बढ़ाने की योजना बना रही है.
IPO से जुटाई रकम कहां जाएगी?
कंपनी IPO से मिले पैसों में से 1,621.3 करोड़ रुपये अपने और अपनी सहायक कंपनी EEPL के कर्ज चुकाने में लगाएगी. बाकी राशि जनरल कॉर्पोरेट उपयोगों के लिए इस्तेमाल होगी.
ALSO READ: IPO से पहले अरबपति क्लब में शामिल हुए PhysicsWallah के founders अलख पांडे और प्रतीक बूब
कंपनी का हाल का प्रदर्शन
पिछले कुछ सालों में Emmvee की कमाई शानदार रही है. जून 2025 की तिमाही में कंपनी का मुनाफा 187.7 करोड़ रुपये रहा है, जो पिछले साल की तुलना में 581% ज्यादा है.
वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का मुनाफा 369 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है, जबकि पिछले साल यह सिर्फ 28.9 करोड़ रुपये ही था.
क्यों खास है यह IPO?
यह पिछले एक साल में लॉन्च होने वाला पांचवां सोलर एनर्जी सेक्टर का IPO है. इससे पहले Waaree Energies, Premier Energies, Vikram Solar और Saatvik Green Energy जैसी कंपनियां लिस्ट हो चुकी हैं.
ALSO READ: Anil Ambani पर ED की 7,500 करोड़ रुपये की कार्रवाई, फिर भी बोले “मेरा बिजनेस झुकेगा नहीं!”
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

