24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूट्यूब से हर महीने कितना कमाते हैं Elvish Yadav? जानें कितने चैनल के हैं मालिक

Elvish Yadav: पॉपुलर यूट्यूबर एल्विश यादव अपने स्वैग से अक्सर सुर्खियां बटोरते हैं. यूट्यूब पर उनके 2 चैनल है. आइये जानते हैं इससे वह कितनी कमाई करते हैं.

Elvish Yadav: सोशल मीडिया सेंसेशन और पॉपुलर यूट्यूबर एल्विश यादव किसी न किसी वजह से अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. बिग बॉस ओटीटी 2 जीतने के बाद उनकी किस्मत बदली और तबसे उन्होंने कई शोज किए. जिसमें रोडीज, लाफ्टर शेफ्स और कई म्यूजिक एल्बम शामिल है. एल्विश के 2 यूट्यूब चैनक “एल्विश यादव” और “एल्विश यादव व्लॉग्स” है, जिसपर 14.5 मिलियन और 7.49 मिलियन फॉलोवर्स है. ऐसे में क्या आप जानते हैं कि यूट्यूबर इससे कितना कमाते हैं.

यूट्यूब से हर महीने कितना कमाते हैं एल्विश यादव

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एल्विश यादव की नेटवर्थ करीब 40 करोड़ है. वह मुख्य तौर पर यूट्यूब से कमाते हैं. यूट्यूबर प्रति साल 2 से 3 करोड़ रुपये कमाते हैं. वहीं उनकी मंथली इनकम 40 लाख के करीब है. YouTube पर प्रति वीडियो एल्विश 4 से 6 लाख रुपये कमाते हैं. इसके अलावा, बिग बॉस ओटीटी 2 में उनकी भागीदारी के लिए उन्हें 15-20 लाख रुपये मिले थे.

एल्विश यादव की संपत्ति

एल्विश यादव का गुड़गांव में 16 बीएचके घर भी है, जो करीब 10 करोड़ रुपये का है. इसके अलावा, एल्विश के पास स्नीकर्स का भी कलेक्शन है. जिसमें Nike जॉर्डन, डायर, गुच्ची शामिल है. एल्विश के गैराज में कई लग्जरी कारें मौजूद है. जिसमें वह एक पॉर्श 718 बॉक्सस्टर के मालिक है, जिसकी भारत में कीमत लगभग 1.46 करोड़ रुपये है. उनके पास एक फॉर्च्यूनर भी है, जिसकी कीमत 42 लाख रुपये है. यूट्यूबर कई विवादों का भी हिस्सा रह चुके हैं. सांप के जहर मामले में उन्हें जेल हुई थी. हालांकि फिलहाल वह बेल पर बाहर हैं. हाल ही में एल्विश ने बिग बॉस 18 कंटेस्टेंट चुम दरांग पर भी विवादित टिप्पणी की थी. जिसके बाद उन्हें काफी ट्रोल किया गया था.

यह भी पढ़ें- Ranveer Allahbadia: यूट्यूब से हर महीने कितना कमाते हैं रणवीर अल्लाहबादिया? इस चैनल ने दिलाई पॉपुलैरिटी

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें