37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

EaseMyTrip ने एविएशन सेक्टर में रखा कदम, बिग चार्टर की खरीदी 49% हिस्सेदारी

EaseMyTrip: ईज माई ट्रिप का बिग चार्टर प्राइवेट लिमिटेड में 49% हिस्सेदारी हासिल करने का निर्णय भारतीय चार्टर एविएशन बाजार में एक बड़ा बदलाव ला सकता है. यह अधिग्रहण व्यवसायों, हाई-नेट-वर्थ इंडिविजुअल्स और इवेंट ट्रैवलर्स के लिए अधिक किफायती और सुविधाजनक चार्टर सेवाएं उपलब्ध कराने में मदद करेगा.

Audio Book

ऑडियो सुनें

EaseMyTrip: भारत के प्रमुख ऑनलाइन ट्रैवल प्लेटफॉर्म EaseMyTrip ने चार्टर एविएशन सेक्टर में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने के लिए बिग चार्टर प्राइवेट लिमिटेड में 49% हिस्सेदारी हासिल करने की घोषणा की है. यह अधिग्रहण तेजी से बढ़ते चार्टर विमानन सेक्टर में EaseMyTrip के प्रवेश को चिह्नित करता है, जिससे कंपनी हाई-नेट-वर्थ इंडिविजुअल्स (HNI), कॉरपोरेट्स और इवेंट ट्रैवलर्स के लिए अधिक लचीले, सुविधाजनक और प्रीमियम हवाई यात्रा समाधान प्रदान कर सकेगी.

भारत में चार्टर एविएशन बाजार की बढ़ती संभावनाएं

भारत में चार्टर विमानन उद्योग वर्तमान में लगभग 650.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर का है और 2033 तक इसके 1.14 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है. इस विस्तार का प्रमुख कारण कॉर्पोरेट यात्रा, निजी उड़ानों और क्षेत्रीय संपर्क की बढ़ती मांग है. वैश्विक स्तर पर, चार्टर एविएशन उद्योग 2033 तक 33 बिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक के बाजार मूल्य तक पहुंचने की ओर अग्रसर है. EaseMyTrip के इस रणनीतिक अधिग्रहण से कंपनी को चार्टर सेवाओं और गैर-अनुसूचित ऑपरेटर परमिट (NSOP) संचालन में अपनी स्थिति मजबूत करने और उच्च-मार्जिन वाले बाजार में अवसरों का लाभ उठाने का अवसर मिलेगा.

EaseMyTrip की तकनीक से चार्टर बुकिंग को मिलेगा बढ़ावा

EaseMyTrip बिग चार्टर के मौजूदा संचालन में अपनी अत्याधुनिक तकनीक को एकीकृत करके चार्टर बुकिंग और मूल्य निर्धारण प्रक्रिया को आसान और अधिक पारदर्शी बनाने की योजना बना रहा है. इससे ग्राहकों को तेज, सुविधाजनक और किफायती चार्टर सेवाएं मिलेंगी. EaseMyTrip के सह-संस्थापक और अध्यक्ष निशांत पिट्टी ने इस अधिग्रहण पर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा, “यह साझेदारी पूरे भारत में चार्टर हवाई यात्रा को अधिक सुलभ बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है. EaseMyTrip की अत्याधुनिक तकनीक को बिग चार्टर की स्थापित विशेषज्ञता के साथ जोड़कर हम भारतीय चार्टर एविएशन बाजार में क्रांति लाने के लिए तैयार हैं.”

बिग चार्टर की मजबूत बाजार उपस्थिति और भविष्य की योजनाएं

बिग चार्टर प्राइवेट लिमिटेड, क्षेत्रीय कनेक्टिविटी और NSOP संचालन में एक अग्रणी कंपनी के रूप में उभरा है. वित्तीय वर्ष 2023-24 में, कंपनी ने 128.75 करोड़ रुपये (लगभग 15.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर) का राजस्व अर्जित किया और इसमें भविष्य में तेजी से वृद्धि की संभावना है. बिग चार्टर के निदेशक संजय मंडाविया ने भी इस अधिग्रहण को गेम-चेंजर बताया. उन्होंने कहा, “EaseMyTrip के विशाल ग्राहक आधार और तकनीकी विशेषज्ञता का लाभ उठाकर, हम अपनी सेवाओं की दक्षता बढ़ाने और देशभर में अधिक सुलभ चार्टर हवाई यात्रा प्रदान करने के लिए तैयार हैं.”

इसे भी पढ़ें: सांसदों की सैलरी और पेंशन में 24% बढ़ोतरी, 1 अप्रैल से होगा लागू

EaseMyTrip का मिशन: चार्टर यात्रा को बनाना अधिक सुलभ

EaseMyTrip इस अधिग्रहण के माध्यम से टियर-2 और टियर-3 शहरों में अपनी उपस्थिति मजबूत करने की योजना बना रहा है, जहां बिग चार्टर पहले से ही एक मजबूत नेटवर्क रखता है. यह रणनीति न केवल EaseMyTrip के दीर्घकालिक विकास को सुनिश्चित करेगी, बल्कि भारतीय चार्टर विमानन क्षेत्र के व्यापक विकास में भी योगदान देगी.

इसे भी पढ़ें: रुपये ने डॉलर को फिर दी पटखनी! लगातार 7वें दिन हुआ मजबूत

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel