20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

26, 27, 28, 29 तक 1750 ट्रेन रद्द, रेल यात्रियों की बढ़ेगी परेशानी

Trains Cancelled In Mumbai: वेस्टर्न रेलवे (WR) के मुख्य प्रवक्ता विनीत अभिषेक के अनुसार, बोरीवली-कांदिवली के बीच छठी लाइन के काम के चलते 26-29 दिसंबर और 10 जनवरी को भारी ब्लॉक रहेगा. इस दौरान प्रतिदिन 350 और कुल 1,750 ट्रेनें रद्द रहेंगी, जिससे मुंबई लोकल के यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ेगा.

Trains Cancelled: मुंबई में वेस्टर्न रेलवे से सफर करने वालों के लिए आने वाले कुछ दिन काफी मुश्किल भरे हो सकते हैं. रेलवे ने बोरीवली और कांदिवली के बीच छठी नई पटरी बिछाने के काम को पूरा करने के लिए एक बड़ा ‘ब्लॉक’ लेने का फैसला किया है. वेस्टर्न रेलवे के मुख्य प्रवक्ता विनीत अभिषेक के मुताबिक, 26,27,28,29 दिसंबर और 10 जनवरी को रोजाना करीब 350 लोकल ट्रेनें नहीं चलेंगी. इसका मतलब है कि इन 5 दिनों में कुल 1,750 ट्रेनों को रद्द किया गया है. इस वजह से स्टेशनों पर भारी भीड़ हो सकती है और यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ सकती है.

क्यों रद्द की जा रही हैं इतनी ट्रेनें?

इस बड़े ब्लॉक का असली कारण बोरीवली स्टेशन पर नया और आधुनिक सिग्नल सिस्टम (इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग) लगाना है. प्रवक्ता विनीत अभिषेक ने बताया कि कांदिवली से बोरीवली के बीच बन रही छठी लाइन का काम अब आखिरी चरण में है. रेलवे का लक्ष्य है कि 18 जनवरी तक यह नई लाइन शुरू हो जाए. एक बार यह लाइन चालू हो गई, तो फास्ट ट्रेनों के लिए अलग रास्ता मिल जाएगा और भविष्य में लोकल ट्रेनें बार-बार लेट नहीं होंगी.

ट्रेनों की रफ्तार होगी कम और रूट में भी बदलाव

मुसीबत सिर्फ ट्रेनें रद्द होने तक सीमित नहीं है. 20 दिसंबर से 18 जनवरी तक यानी पूरे एक महीने के लिए इस रूट पर ट्रेनों की रफ्तार कम रखी जाएगी. सुरक्षा की वजह से ट्रेनें धीरे चलेंगी, जिसका मतलब है कि जो ट्रेनें चल भी रही हैं, वे भी देरी से पहुंचेंगी. इसके अलावा, बोरीवली और अंधेरी जाने वाली कई ट्रेनों को बीच में ही यानी गोरेगांव स्टेशन पर रोक दिया जाएगा. यात्रियों को वहां से आगे जाने के लिए दूसरे साधनों का इस्तेमाल करना होगा, जिससे गोरेगांव स्टेशन पर भीड़ बढ़ सकती है.

नए साल के जश्न पर नहीं पड़ेगा असर

ब्लॉक के बीच राहत वाली बात यह है कि 31 दिसंबर को नए साल के जश्न के मौके पर रेलवे ने ज्यादा ट्रेनें रद्द न करने का फैसला लिया है. प्रशासन पूरी कोशिश कर रहा है कि उस रात बाहर निकलने वाले लोगों को कोई असुविधा न हो. यात्रियों की मदद के लिए ‘बेस्ट’ (BEST) ने भी तैयारी कर ली है. ट्रेनों की कमी को देखते हुए रेलवे स्टेशनों के बाहर अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी ताकि लोग अपने घर तक आसानी से पहुँच सकें. रेलवे का कहना है कि भविष्य में बेहतर सफर के लिए यह कुछ दिनों की परेशानी जरूरी है.

Also Read: रेल यात्रियों को बड़ा झटका! बढ़ गया ट्रेनों का किराया, 25 दिसंबर की आधी रात से लागू

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले दो वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के मुद्दों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल टीम से जुड़ा हूं. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में ग्राउंड रिपोर्टिंग और विस्तृत राजनीतिक कवरेज किया है. अब बिजनेस बीट पर काम करते हुए निवेश, सरकारी योजनाओं और आर्थिक मामलों से जुड़ी खबरों को सरल और स्पष्ट रूप में पाठकों तक पहुंचा रहा हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और पारदर्शी प्रस्तुति को हमेशा प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel